Kya Share market me paisa lagana chahiye: नमस्कार दोस्तों, मैं रिया फिर से स्वागत करती हूँ अपने ब्लॉग में |
आपने share market और stock market से लोगों को करोड़पति बनते देखा होगा और तब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा की क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए? kya share market me paisa lagana chahiye? kya stock market me paisa lagana chahiye?
Warren Buffett, राकेश झुनझुनवाला, आदि ऐसे कुछ महान शेयर बाजार के बादशाह हैं जिनसे लाखों लोग share market me invest करने की सोचते हैं।
लोगों को लगता है शेयर बाजार से रातों रात करोड़पति बना जा सकता है। अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमे मैं आपको बताने वाली हूं क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है।
शेयर मार्केट क्या है? Share Market in hindi
Share market me paisa lagana chahiye ya nahi इससे पहले यह जानना जरूरी है कि शेयर बाजार क्या होता है (Share market kya hota hai)। कई बार लोग बिना किसी जानकारी के दूसरों के कहने पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और अपना बहुत सारा नुकसान करा बैठते हैं।
शेयर मार्केट का मतलब होता है पैसा लगाकर किसी कंपनी की हिस्सेदारी को खरीदना जिसे आप कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। Share का मतलब ही होता है 'हिस्सा' और market मतलब बाजार। यानी ऐसा बाजार जहां कंपनियों के हिस्से खरीदे और बेचे जाते हैं।
चलिए इसे एक example से समझते हैं: मान लीजिए श्री रतन टाटा की कंपनी Tata Steel अपनी कंपनी के एक लाख शेयर बेच रही है। आप 1 लाख शेयर में से निर्धारित कीमत पर कंपनी के 1000 शेयर खरीद लेते हैं तो आप कंपनी दे 10% के हिस्सेदार बन जाते हैं।
अब यदि कंपनी की value बढ़ेगी तो आपके शेयर की कीमत भी बढ़ेगी जिसे आप मुनाफा होने पर बेच सकते हैं। तो इस प्रकार शेयर मार्केट काम करता है।
और पढ़ें 👉 बिना इनवेस्टमेंट किए पैसा कमाना चाहते हैं? यहाँ जानिए 5 बेस्ट तरीके
तो, क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए? kya share market me paisa lagana chahiye?
ये तो आप जान ही चुके हैं कि Share market kya hai तो kya share market me paisa lagana chahiye? क्या शेयर मार्केट में पैसा बनता है? शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहिए या नहीं यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।
मुझे लगता है शेयर मार्केट में जरूर पैसा लगाना चाहिए क्योंकि मैंने खुद भी कुछ कंपनी के शेयर खरीदें हैं जिनसे मुझे अच्छा return मिलता है। (क्षमा करें मैं यहां अपने share के नाम नहीं बता सकती हूं).
Share Market से आप बहुत पैसा बना सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि आपने कोई भी कंपनी के शेयर उठा लिए और उस पर पैसा लगा दिया।
आपने बहुत लोगों को करोड़पति बनते देखा होगा लेकिन वे सिर्फ एक रात में नहीं बनते हैं बल्कि उसमे कई सालों की मेहनत और रिसर्च होती है। Stock market में कैसे इन्वेस्ट करें इस पर मैं अलग से एक आर्टिकल लिखूंगी।
और पढ़ें - दुनिया का सबसे खूबसूरत और बेस्ट रिश्ता क्या है?
क्या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए? Kya share market men invest karna chahiye
अपने लाइफटाइम में एक बार शेयर बाजार में पैसा जरुर लगाने चाहिए लेकिन बहुत ही समझदारी और जांच पड़ताल के बाद। जिस भी company में पैसा invest कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
जैसे कंपनी की history, लास्ट ईयर के रिटर्न, कंपनी का प्रॉफिट, valuation, कंपनी कितना dividened पे करती है, इत्यादि।
अगर आप पूरी रिसर्च और डिटेल के साथ invest करते हैं तो आपका पैसा कभी नही डूबता है। साथ ही एक्सपर्ट्स और शेयर बाजार के धुरंधरों से राय लेना बिल्कुल न भूलें। यदि आपको मुझसे कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं? Share market me paisa kaise lagaye
Share market invest करना आज के समय में बहुत आसान हो गया है और आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से stock market में पैसा लगा सकते हैं। पहले के समय में लोग किसी एजेंट के द्वारा खुद मार्केट में जा कर पैसा लगाते थे जिसमे बहुत समय लगता था।
लेकिन अब ऐसा नहीं है, आपके पास बस एक स्मार्टफोन, internet connection, और एक इन्वेस्ट करने के लिए application होनी चाहिए।
गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर आपको ऐसी हजारों ऐप मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप share market me paisa laga सकते हैं। Upstox pro, groww, Angel, ऐसी ही कुछ ऐप हैं।
शेयर मार्केट के फायदे - Share market me paisa lagane ke fayde
आप अपना पैसा चाहे कहीं भी इन्वेस्ट करें, उससे जुड़े फायदे और नुकसान की जानकारी होना जरूरी है। इसी प्रकार आपको शेयर मार्केट के फायदे के बारे में पता होना भी जरूरी है। नीचे मैं आपको कुछ share market ke fayde in hindi बता रही हूं जो आपको decision लेने में मदद करेंगे।
- शेयर मार्केट का सबसे बड़ा फायदा है कम समय में अधिक रिटर्न (high return in less time). जी हां, यदि आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करते हैं तो आपको अच्छे मुनाफे के लिए 10 वर्ष तक इंतजार करना पढ़ सकता है। लेकिन शेयर मार्केट में कम समय में ही आपको अच्छा return मिल जाता है।
- दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि share market me invest करने से आपको कंपनी की निश्चित हिस्सेदारी मिल जाती है। यानी जैसे जैसे कंपनी का profit बढ़ेगा आपका पैसा भी बढ़ता रहेगा (हालांकि इसका उल्टा भी संभव है). इसलिए market research भी जरुरी है।
- सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) और भारतीय स्टॉक एक्सचेंज (BSE) यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी प्रकार का कोई अवांछनीय घटना न हो। इसलिए कह सकते हैं कि यह एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं।
- फायदे के अलावा शेयर मार्केट का सबसे बड़ा नुकसान इसकी अस्थिरता है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय और अचानक आए शेयर मार्केट में गिरावट से traders को भारी नुकसान भी झेलना पड़ जाता है।
Post a Comment