Indian share market: भारत में कितने शेयर बाजार है ? India me kitne stock exchange hai

भारत में कितने शेयर बाजार है: अगर मैं आपसे पूछूं कि भारत में कितने शेयर बाजार हैं या Bharat me kul kitne stock exchange hai तो आपका जवाब क्या होगा? आप में ज्यादातर लोग कहेंगे कि भारत में 2 स्टॉक एक्सचेंज हैं: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE).

लेकिन असल में भारत में कुल शेयर बाजार की संख्या 23 है जबकि आपने केवल 2 ही सुने होंगे। तो कौन से हैं ये 23 स्टॉक एक्सचेंज (23 stock exchange in India) और शेयर बाजार?

चलिए विस्तार से जानते हैं,आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर कीजिएगा।

शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट क्या होता है? Stock exchange kya hota hai

share market india kitne hai

जहां पर किसी कंपनी के शेयर यानी हिस्सेदारी को बेचा या खरीदा जाता है उसे शेयर मार्केट (share market) कहा जाता है। शेयर की खरीद या बिक्री बॉन्ड और अन्य derivatives की मदद से होती है जिसे SEBI नियंत्रित करता है।

हर देश का अपना शेयर मार्किट होता है जैसा कि Indian stock exchange है या कह सकते हैं भारतीय शेयर बाजार। 

किसी भी कंपनी के शेयर की बिक्री बॉन्ड, करेंसी, या अन्य डेरिवेटिव्स के माध्यम से की जाती है। इस खरीद और बिक्री को स्टॉक या शेयर कहा जाता है और जहां यह पूरी process होती है उसे स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange) कहा जाता है।

जैसे कि आपने शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का नाम सुना होगा, लेकिन भारत में कितने शेयर बाजार हैं (Bharat me kitne share bazar hain), इसके बारे में मैं विस्तार से बताऊंगी।

शेयर बाजार कैसे काम करता है ? How indian share market work in hindi

Stock exchange में ही सारे स्टॉक्स का विनियम होता है, खरीदी और बेची होती है। लेकिन आप सीधे ही किसी भी स्टॉक एक्सचेंज को पकड़कर उसमे पैसा invest नहीं कर सकते क्योंकि पैसे stock exchange में नहीं बल्कि कंपनियों में लगाया जाता है ।


जैसे कुछ बड़ी कंपनियां टाटा स्टील, मारुति, रिलायंस, और छोटी कंपनिया या स्टार्टअप जैसी स्पंदन इत्यादि। लेकिन इन companies में भी direct invest नही कर सकते हैं। कंपनी और investor के बीच में पुल बनाने का काम करते हैं ब्रोकर यानी दलाल जिसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट (demat account) बनाना पड़ता है।

 

लेकिन डीमैट अकाउंट कैसे बनता है? डीमैट अकाउंट बनाना आजकल बहुत ही आसान हो चुका है। आपको बस कोई भी share market investment app डाउनलोड कर लेना है जैसे upstox, groww, इत्यादि। ये स्टॉक एक्सचेंज का पूरा सिस्टम बहुत आसान बना देते हैं।

आपको किसी भी स्टॉक की जानकारी देने से लेकर, किस पर इन्वेस्ट करना चाहिए 2023 में, पिछले कुछ वर्षों का इतिहास से लेकर current stock price, सही स्टॉक में इन्वेस्ट करने से लेकर प्रॉफिट आपके अकाउंट में आने तक पूरा process इन share market apps में पूरा हो जाता है।


इसमें आपका फ्री में डीमैट अकाउंट बन जाता है और पूरी process एप में ही पूरी हो जाती है। आपको बस अकाउंट बनाकर investment करनी है।

कब कौन सा शेयर चढ़ रहा है, गिर रहा, सबसे महंगा, सबसे सस्ता, खरीदना, बेचना सब आसान है। शेयर बाजार के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है, इसके लिए मैं एक अलग आर्टिकल लिखूंगी।


भारत में कितने शेयर बाजार है? India me kitne share market hai

ये तो आप समझ गए है शेयर खरीदने और बेचने का काम शेयर बाजार में होता है जहां Investors कंपनियों में पैसा लगाते हैं। स्टॉक मार्केट को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) SEBI द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

SEBI के अंतर्गत पहले 24 शेयर बाजार यानी STOCK EXCHANGE आते थे जिसमे से जुलाई 2007 में सेबी ने सौराष्ट्र स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता को रद्द कर दिया था जिसके पीछे सुस्त कामकाज को वजह बताई जाती है।

इसलिए भारत में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंज यानि शेयर बाजार हैं।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि अब भारत में कुल कितने शेयर बाजार हैं, उसकी लिस्ट देख लेते हैं मैं आपको Indian share market list in hindi दे रही हूँ।


India me kitne stock exchange hai? Indian stock exchange list

  1. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) - 1992
  2. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) - 1875
  3. वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज (Vadodara Stock Exchange) - 1990
  4. अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज (Ahmedabad Stock Exchange) - 1956
  5. बेंगलुरु स्टॉक एक्सचेंज (Bengaluru Stock Exchange) - 1996
  6. भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज (Bhubaneshwar Stock Exchange) - 1998
  7. कोचीन स्टॉक एक्सचेंज (Cochin Stock Exchange) - 1978
  8. कैमरा स्टॉक एक्सचेंज (Kamara Stock Exchange) - 1957
  9. ओवर-द-काउंटर एक्सचेंज (Over-The-Counter Stock Exchange) - 1990
  10. चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज (Chennai Stock Exchange) - 1920
  11. दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज  (Delhi Stock Exchange) - 1947
  12. कोयंबतूर स्टॉक एक्सचेंज  (Coimbatore Stock Exchange) - 1991
  13. हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज (Hyderabad Stock Exchange) - 1943
  14. जयपुर स्टॉक एक्सचेंज  (Jaipur Stock Exchange) - 1989
  15. लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज (Ludhiana Stock Exchange) - 1981
  16. पुणे स्टॉक एक्सचेंज (Pune Stock Exchange) - 1982
  17. मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज (Madhya Pradesh Stock Exchange) - 2005
  18. कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल (Capital Stock Exchange Kerala) - 1978
  19. उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज (Uttar Pradesh Stock Exchange) - 1982
  20. मेरठ स्टॉक एक्सचेंज (Meerut Stock Exchange) - 1956
  21. मगध स्टॉक एक्सचेंज  (Magadh Stock Exchange) - 1986
  22. कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज (Kolkata Stock Exchange) - 1863
  23. गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज (Guwahati Stock Exchange) - 1983

भारत का सबसे पुराना शेयर बाजार | Bharat ka sabse purana stock exchange kaun sa hai

भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) है जो न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है (Oldest stock exchange of Asia).


पुराना होने के साथ ही यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज (Biggest share market of India) भी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1875 में प्रेमचंद रायचंद ने की थी।


आज आपने क्या सीखा  

दोस्तों, आज आपने सीखा शेयर बाजार क्या है और Bharat me kitne share bazar hai? कैसा लगा आपको मेरा आज का आर्टिकल? उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा भारत में कितने शेयर बाजार है (bharat me kitne stock exchnage hai).


जब आपसे कोई पूछे भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं तो याद रखें कि 23 स्टॉक एक्सचेंज हैं जिसमे सबसे पुराना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। दोस्तों, आर्टिकल पसंद आया हो और जानकारी अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर कर मेरा सपोर्ट करें। धन्यवाद !

                                Post a Comment

                                Post a Comment (0)

                                Previous Post Next Post