लेकिन असल में भारत में कुल शेयर बाजार की संख्या 23 है जबकि आपने केवल 2 ही सुने होंगे। तो कौन से हैं ये 23 स्टॉक एक्सचेंज (23 stock exchange in India) और शेयर बाजार?
शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट क्या होता है? Stock exchange kya hota hai
जैसे कि आपने शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का नाम सुना होगा, लेकिन भारत में कितने शेयर बाजार हैं (Bharat me kitne share bazar hain), इसके बारे में मैं विस्तार से बताऊंगी।
शेयर बाजार कैसे काम करता है ? How indian share market work in hindi
Stock exchange में ही सारे स्टॉक्स का विनियम होता है, खरीदी और बेची होती है। लेकिन आप सीधे ही किसी भी स्टॉक एक्सचेंज को पकड़कर उसमे पैसा invest नहीं कर सकते क्योंकि पैसे stock exchange में नहीं बल्कि कंपनियों में लगाया जाता है ।
जैसे कुछ बड़ी कंपनियां टाटा स्टील, मारुति, रिलायंस, और छोटी कंपनिया या स्टार्टअप जैसी स्पंदन इत्यादि। लेकिन इन companies में भी direct invest नही कर सकते हैं। कंपनी और investor के बीच में पुल बनाने का काम करते हैं ब्रोकर यानी दलाल जिसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट (demat account) बनाना पड़ता है।
भारत में कितने शेयर बाजार है? India me kitne share market hai
तो चलिए अब जान लेते हैं कि अब भारत में कुल कितने शेयर बाजार हैं, उसकी लिस्ट देख लेते हैं मैं आपको Indian share market list in hindi दे रही हूँ।
India me kitne stock exchange hai? Indian stock exchange list
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) - 1992
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) - 1875
- वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज (Vadodara Stock Exchange) - 1990
- अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज (Ahmedabad Stock Exchange) - 1956
- बेंगलुरु स्टॉक एक्सचेंज (Bengaluru Stock Exchange) - 1996
- भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज (Bhubaneshwar Stock Exchange) - 1998
- कोचीन स्टॉक एक्सचेंज (Cochin Stock Exchange) - 1978
- कैमरा स्टॉक एक्सचेंज (Kamara Stock Exchange) - 1957
- ओवर-द-काउंटर एक्सचेंज (Over-The-Counter Stock Exchange) - 1990
- चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज (Chennai Stock Exchange) - 1920
- दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज (Delhi Stock Exchange) - 1947
- कोयंबतूर स्टॉक एक्सचेंज (Coimbatore Stock Exchange) - 1991
- हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज (Hyderabad Stock Exchange) - 1943
- जयपुर स्टॉक एक्सचेंज (Jaipur Stock Exchange) - 1989
- लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज (Ludhiana Stock Exchange) - 1981
- पुणे स्टॉक एक्सचेंज (Pune Stock Exchange) - 1982
- मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज (Madhya Pradesh Stock Exchange) - 2005
- कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल (Capital Stock Exchange Kerala) - 1978
- उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज (Uttar Pradesh Stock Exchange) - 1982
- मेरठ स्टॉक एक्सचेंज (Meerut Stock Exchange) - 1956
- मगध स्टॉक एक्सचेंज (Magadh Stock Exchange) - 1986
- कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज (Kolkata Stock Exchange) - 1863
- गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज (Guwahati Stock Exchange) - 1983
भारत का सबसे पुराना शेयर बाजार | Bharat ka sabse purana stock exchange kaun sa hai
भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) है जो न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है (Oldest stock exchange of Asia).
पुराना होने के साथ ही यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज (Biggest share market of India) भी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1875 में प्रेमचंद रायचंद ने की थी।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आज आपने सीखा शेयर बाजार क्या है और Bharat me kitne share bazar hai? कैसा लगा आपको मेरा आज का आर्टिकल? उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा भारत में कितने शेयर बाजार है (bharat me kitne stock exchnage hai).
जब आपसे कोई पूछे भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं तो याद रखें कि 23 स्टॉक एक्सचेंज हैं जिसमे सबसे पुराना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। दोस्तों, आर्टिकल पसंद आया हो और जानकारी अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर कर मेरा सपोर्ट करें। धन्यवाद !
Post a Comment