वेलकम बैक दोस्तों, आज मैं बात करने वाली हूं वजन बढ़ाने की दवा (Weight Gain Syrup in hindi for male and female). जो लोग दुबले पतले होते हैं वह तो मोटे होने की दवा खा लेते हैं या उन्हें वजन बढ़ाने के लिए अधिक खाने की सलाह देते हैं।
जबकि कुछ लोग दिखने में तो ठीक ठाक होते हैं लेकिन उनका वजन कम होता है। इसकी वजह से कई सारी बीमारियां भी उन्हें घेर लेती हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान उन बच्चों का होता है जो सेना में जाना चाहते हैं।
तो ऐसे में वेट गेन सिरप बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसलिए आज मैं बताने वाली हूं weight gain syrup for male in hindi और weight gain syrup for female in hindi. यानि कि इन्हे लड़का या लड़की कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेट गेन सिरप - Best Weight gain syrup in hindi
वजन बढ़ाने की सिरप को Weight gain syrup के नाम से जाना जाता है और इसे लड़का और लड़की दोनो ही सेवन कर सकते हैं। मैं आपको 5 सबसे बेस्ट वेट गेन सिरप के बारे में बता रही हूं जो सुरक्षित हैं लेकिन डॉक्टर की सलाह लेना भी जरूरी है।
Note- आप इन दवाओं को मोटे होने के लिए दवा (mote hone ke liye dawa) और मोटा होने का सिरप के रूप में भी कर सकते हैं।
वजन बढ़ाने का सिरप लिवकॉन - Livcon syrup
Livcon syrup सबसे best weight gain syrup for female माना जाता है। हालांकि इसे बच्चे से लेकर बूढ़ों तक कोई भी इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि इसके साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं।
लिवकॉन सिरप भूख बढ़ाकर तेजी से वजन बढ़ाने का काम करता है। अक्सर कमजोर पाचन की वजह से व्यक्ति खाना तो बहुत खाता है लेकिन उसे खाना लगता नहीं है और लिवकॉन आपका वजन बढ़ाकर सुडौल भी बनाता है।
यदि आपका किसी अन्य बीमारी की वजह से वजन नहीं बढ़ रहा है जैसे लीवर में समस्या है तो भी आप यह वेट गेन सिरप ले सकते हैं। नीचे बताए गए अनुसार आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें : भूख लगने की सबसे असरदार और चमत्कारिक सिरप
लिवकॉन वेट गेन सिरप का सेवन कैसे करें:-
Livcon syrup को आप दिन में 2 बार 2-2 चम्मच ले सकते हैं। यदि छोटे बच्चे को देना है तो 1 ही चम्मच दें।
Weight gain syrup in hindi - Apetamin
ज्यादातर लोगों का मोटा न होना और वजन न बढ़ने का मुख्य कारण होता है भूख कम लगना या खाने के प्रति इच्छा न होना यानी Lack of appetite. ऐसे लोग उचित कैलोरी लेने के बाद भी वजन बढ़ाने में असमर्थ होते हैं।
Apetamin में lysine, vitamins, and cyproheptadine की मात्रा पाई जाती है जो भूख बढ़ाते हैं जिसे आप मोटे होने की सिरप के तौर पर भी ले सकते हैं। यह आपके शरीर के लिए जरुरी पोषक तत्त्वों की पूर्ती करता है जिससे आपका वजन बढ़ने में मदद होती है।
इसलिए एपिटामिन सिरप तेजी से वजन बढ़ाने का सिरप के रूप में कार्य करती है। हालांकि यदि आपका वजन पहले से ही ठीक है तो Apetamin Weight gain syrup न लें क्योंकि इससे आपको मोटापे की शिकायत हो सकती है।
Apetamin Vajan Badhane Ka Syrup का सेवन कैसे करें:-
एपिटामिन सिरप का सेवन आप दिन में २ से ३ बार 1-1 चम्मच कर सकते हैं, खाना खाने से पहले या बाद में कभी भी। लेकिन रोजाना एक ही समय में एक ही मात्रा में खुराक लें।
और पढ़ें 👉 भूख बढ़ाने के सबसे कारगर घरेलु उपाय:- दादी के नुस्खे
Patanjali weight gain syrup in hindi - Nutrela Weight Gain
न्यूट्रेला वेट गेन सिरप पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित है जो आपका वजन तो बढ़ाता ही है साथ में आपका संपूर्ण शारीरिक विकास (Complete body development) भी करता है। आप अंग्रेजी दवाओं के स्थान पर नूट्रेला वेट गेन सिरप का सेवन कर सकते हैं जो एक सुरक्षित दवा है।
जिन लोगों को भूख नहीं लगती या फिर खाना ठीक से न पचने की वजह से वजन कम हो जाता है उनके लिए Nutrela Patanjali बेस्ट मेडिसिन है। इसे बच्चे बूढ़े महिला पुरुष कोई भी सेवन कर सकता है।
यदि आप दुबले पतले और कमजोर हैं तो न्यूट्रेला को मोटे होने का सिरप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके रोजाना सेवन से वजन बढ़ने के साथ साथ मसल भी बढ़ती हैं।
Nutrela Weight Gain Medicine में जिंक, फास्फोरस, आयरन, कैल्शियम, इत्यादि के साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जैसे अश्वगंधा, शतावरी, पाक बादाम, और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है। चूंकि यह आयुर्वेदिक वेट गेन मेडिसिन है तो इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं।
सेवन कैसे करें:-
आप इसे दिन में 2 बार खाने के बाद खा सकते हैं। दिन में और शाम को खाने के ½ घंटे बाद 1 चम्मच दूध के साथ ले सकते हैं।
Winlip weight gain capsule
Weight gain syrup for male and female जानने के बाद एक बार जरा वेट गेन कैप्सूल विनलिप पर भी डाल लेते हैं। विनलिप हर्बल वेट गेन दवा है जिसे लड़के और लड़कियां, बच्चे कोई भी ले सकता है क्यूंकि यह किसी भी उम्र में सुरक्षित है।
यह एक हर्बल प्रोडक्ट है जो वजन बढ़ाने के साथ साथ शरीर का मांस (Muscles) भी बढ़ाता है। जिससे आपका वजन तो बढ़ता ही है साथ ही आप हष्ट पुष्ट और सुडौल भी हो जाते हैं।
यह लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाकर तेजी से blood circulation कराता है जिससे खाना भी जल्दी पचता है और शरीर को लगता भी है। वेट गेन कैप्सूल के सेवन के बाद आपको किसी सप्लीमेंट और प्रोटीन पाउडर की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते हैं।
Winlip का सेवन कैसे करें
आप इस हर्बल वजन बढ़ाने की दवा को दिन में और रात को गुनगुने पानी और दूध के साथ ले सकते हैं। एक बार में एक ही कैप्सूल लें।
Swamala Compound
स्वामाला एक हर्बल वेट गेन medicine है जो वजन बढ़ाने में सहायक है। एक्सपर्ट और डॉक्टर्स बताते हैं कि स्वमाला सिरप का प्रयोग Mote hone ki syrup की तरह भी किया जा सकता है।
स्वामाला कमजोर और दुबले पतले व्यक्ति की भूख खोल कर उसका वजन बढ़ाने के अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है जिससे खाया पिया जल्दी से लगे और कमजोरी भी दूर हो।
यह एक ताकतवर वेट गेन आयुर्वेदिक सिरप है जो जड़ी बूटियों जैसे शतावरी, सफ़ेद मूसली, अश्वगंधा, स्वर्ण भस्म, रजत भस्म, अभ्रक भस्म, इत्यादि से मिलकर बना होता है। कमजोरी और वजन न बढ़ने का अन्य कारण होता है असामान्य कफ, वात, और पित्त, जिसे यह balance करता है।
स्वामाला वजन बढ़ाने वाला सिरप सेवन कैसे करें :-
इस सिरप को सुबह और शाम को दूध के साथ 2-2 चम्मच ले सकते हैं बिना खाना खाये। अगर कोई छोटा बच्चा (10 वर्ष से छोटा ) है तो एक ही चम्मच दें।
पतंजलि बादाम पाक
पतंजलि बादाम पाक वजन बढ़ाने का सिरप के साथ ही मोटे होने का सबसे बेस्ट सिरप माना जाता है जो कि पूरी तरह से आयुर्वेदिक है जिसे किसी बच्चे, बड़े, और गर्भवती महिलाऐं कोई भी ले सकता है।
मोटे होने के लिए पतंजलि बादाम पाक बहुत कारगर दवा है क्योंकि यह लौंग, बादाम, सफेद मूसली, इलायची, और केसर जैसे पोषक तत्वों से मिलकर बना है। ये तत्व न केवल आपका मसल बनाने और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि आपको Energetic भी बनाते हैं।
बादाम पाक सिरप का सेवन कैसे करें:-
पतंजलि बादाम पाक का सेवन आपको रोजाना रात को सोने से पहले करना है। व्यस्क वयक्ति इसे रोजाना 10 ग्राम दूध के साथ लें और बच्चे के लिए 5 ग्राम रोजाना की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
नोट - यहाँ बताई गई सभी दवाएं और सिरप इंटरनेट रिसर्च के आधार पर लिखी गई हैं। इन दवाओं में RiyaMadam Website की कोई विशेषज्ञता नहीं है, इसलिए दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।
तेज़ी से वजन बढ़ाने के लिए क्या करें ? How to gain weight fast
अगर आप तेज़ी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो यहाँ मैंने आपको best weight gain syrup for men and women की जानकारी दी है। लेकिन काफी बार सिर्फ दवाएं खाने से वजन नहीं बढ़ता क्यूंकि कमी आपके खाने में नहीं बल्कि आपकी Lifestyle में कमी होती है।
जी हाँ, बिलकुल सही पढ़ा आपने। खासकर आजकल के लड़के लड़कियों का रूटीन ने बहुत ही ख़राब हो गया है, वो या तो मोबाइल में लगे रहते हैं या फिर सोये रहते हैं और ऐसे में वजन बढ़ाने का सिरप भी काम नहीं करता है। क्योंकि विटामिन प्रोटीन के साथ कसरत, व्यायाम, भी जरुरी है और ये जैसे तो Life से गायब ही हो गए हैं।
इसलिए यदि अच्छा लाइफस्टाइल और सुडौल शरीर, बड़ा हुआ वजन चाहते सबसे पहले रोजाना आधा से एक घंटा running और exercise करना शुरू कर दीजिये, थोड़ा बाहर टहलिए।
खूब पानी पीजिए, योग करिये, प्रोटीन युक्त आहार लीजिए, फल और हरी सब्जियाँ खाइये। एक और बात का ध्यान रखें कि छोटी छोटी बातों में तनाव न लें, खुश रहें, वजन न बढे तब कहना।
अंतिम शब्द
दोस्तों, उम्मीद करती हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमे हमने बात की Weight gain syrup in hindi for male and female. आज हमने जाना बेस्ट मोटे होने की सिरप (mota hone ki syrup in hindi) क्या है।
वजन न बढ़ने की समस्या महिलाओं और पुरषों दोनों में ही देखी जाती है, अगर आपका मोटे हैं लेकिन आपका वजन नहीं बढ़ रहा तो यहाँ बताई गयी सिरप जरूर अपनाएं। और हाँ एक हैल्थी लाइफस्टाइल जरूर बनाएं, धन्यवाद।
Post a Comment