Assicon syrup uses in hindi: एसिकॉन सिरप के फायदे, नुकसान, और खुराक

Assicon syrup uses in hindi: गैस/एसिडिटी/कब्ज जैसी समस्याएं बहुत ही आम हो चुकी हैं हमारी जिंदगी में। अधिकतर मौकों पर हम बदहजमी की गोली खा लेते हैं लेकिन वो इतनी असरदार नहीं होती हैं। इसलिए पेट से जुडी हर परेशानी का की दवा है एसिकॉन सिरप। लेकिन एसिकॉन सिरप क्या है, Assicon syrup uses in hindi के बारे में बताइये। 

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं एसिकॉन सिरप और एसिकॉन सिरप के फायदे (Assicon syrup ke fayde in hindi) और नुकसान की बात करने वाली हूँ। यह पेट की एसिडिटी यानि अम्लता और गैस जैसी समस्या से तुरंत राहत दिलाती है।

अगर आप एक महिला हैं तो इसका सेवन जरूर करें क्योंकि यह गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोई नुकसान नहीं पहुँचाती है। 

एसिकॉन सिरप क्या है - What is Assicon syrup in hindi

Assicon syrup uses in hindi

एसिकॉन syrup पाचन और एसिडिटी की समस्या को ठीक करने का एक आयुर्वेदिक सिरप है जो महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। Ujwala Ayurvedashram द्वारा निर्मित यह दवा लिक्विड फॉर्म में आती है जो पेट की अम्लता और कब्ज़ की को दूर कर पेट की परेशानियों से निजात दिलाता है। 

जिन लोगों के पेट में कब्ज़ और अल्सर की वजह से हर वक्त दर्द रहता है वे लिवकॉन कैप्सूल के साथ एसिकॉन सिरप का सेवन कर सकते हैं जिससे तुरंत आराम मिलता है। इन सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और आपको अनगिनत बिमारियों से दूर रखता है।

पेट में दर्द और अनियमित पाचन होने के कई सारे कारण हो सकते हैं, इन्हे समझने के लिए मेरा आर्टिकल पेट दर्द की दवा जरूर पढ़ें।

एसिकॉन सिरप का उपयोग - Assicon syrup uses in hindi 

एसिकॉन सिरप का मुख्य उपयोग पाचन तंत्र को दुरुस्त करना है और साथ ही यह एसिडिटी व गैस की समस्याओं  दूर करता है। इसके अलावा भी एसिकॉन सिरप को अनेक बिमारियों और परेशानियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए जान लेते हैं Assicon syrup use kaise karen:
  • खाना न पचने की स्थिति में 
  • पेट की अम्लता को दूर करने में
  • गैस्ट्रिक दूर करने में प्रयोग किया जाता है 
  • अल्सर के इलाज में उपयोग कर सकते हैं 
  • लगातार रहने वाले पेट दर्द को दूर करने में 
  • एसिडिटी का इलाज 
  • कब्ज को जड़ से मिटाने में प्रयोग होता है 

एसिकॉन सिरप की खुराक - Assicon syrup dosage in hindi

किसी भी दवा के सेवन से पहले उसकी सही खुराक की जानकारी होना बहुत जरुरी है। क्योंकि बिना जानकारी के फायदे कम और नुकसान ज्यादा हो सकते हैं। आम तौर पर आप निचे बताई खुराक ले सकते हैं लेकिन मैं सलाह दूंगी कि बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा न लें।

एसिकॉन सिरप की खुराक:
दवा का प्रकार : सिरप 
दवा लेने का समय : दिन और रात में 
कितनी मात्रा : 2 चम्मच 
खाने से पहले या बाद में : खाने के बाद 
कितने दिन तक लेनी है : डॉक्टर द्वारा निर्धारित 
नोट :- ऊपर दी गयी खुराक की जानकारी इंटरनेट रिसर्च के बाद लिखी गयी है लेकिन दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। मेरी वेबसाइट खुराक से संबंधित जिम्मेदारी नहीं लेती है। 

एसिकॉन सिरप के फायदे - Assicon syrup benefits in hindi

Assicon syrup uses in hindi जानने के बाद अब वक्त है एसिकॉन सिरप के फायदे (Assicon syrup ke fayde in hindi) जानने का। फायदे जानने के बाद ही आपको निर्णय लेने में आसानी होगी कि आपको Assicon syrup का प्रयोग करना चाहिए या नहीं। 
  • पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में 
  • पेट के विकारों को दूर कर के भूख बढ़ने में फायदेमंद (Assicon syrup benefits in hindi) है यह सिरप 
  • एसिडिटी और उससे होने पेट दर्द को दूर करने में Assicon syrup ke fayde है 
  • लीवर से जुडी परेशानियां दूर करने में सहायक है 
  • महिलाऐं पुरुष या बुजुर्ग कोई भी इस्तेमाल कर सकता है 
  • कब्ज और उससे होने पेट और सर दर्द को दूर करने में


एसिकॉन सिरप के नुकसान – Assicon Syrup Side Effects in Hindi

चिकित्सकीय तौर पर एसिकॉन सिरप के नुकसान नहीं हैं लेकिन फिर भी इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए। बिना जानकारी और निर्धारित डोज से अधिक लेने पर चक्कर आना, उनादिपन, मतली, उलटी और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

हालाँकि एसिकॉन सिरप के साइड इफ़ेक्ट ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं। यह काफी हद तक दवा लेने वाले रोगी के शारीरिक स्थिति और वातावरण पर भी निर्भर करता है।

नोट - यहाँ बताई गई सभी दवाएं और सिरप इंटरनेट रिसर्च के आधार पर लिखी गई हैं। इन दवाओं में RiyaMadam Website की कोई विशेषज्ञता नहीं है, इसलिए दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।

एसिकॉन सिरप की कीमत – Assicon Syrup Price in Hindi

अमेज़न में 200 - 200 ml के 2 पैक के साथ मिलता है जिसकी कुल कीमत ₹419 रूपये है। आप इसकी अकेले 200 ml की सिरप भी ले सकते हैं जिसकी कीमत ₹209 रूपये है। एक पैक करीबन आपका एक महीने तक डोज दे सकता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

अंतिम शब्द 

दोस्तों, ये थी एसिकॉन सिरप की पूरी जानकारी और Assicon syrup uses in hindi जिसमे हमने एसिकॉन सिरप के फायदे नुकसान और सेवन का तरीका जाना। पेट से जुडी सभी प्रकार की समस्याएं जिसका सामना हम रोजाना करते हैं जैसे कमजोर पाचन, गैस्ट्रिक, इत्यादि के लिए ये दवा बहुत फायदेमंद साबित होती है।

दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें और आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें। मैं मिलती हूँ आपसे एक और नए आर्टिकल के साथ। 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post