क्या आपका बच्चा भी खाने में आनाकानी करता है और आप सोचते हैं कि बच्चों की भूख कैसे बढ़ाएं? बच्चों की भूख लगने की दवा कौन सी है ? तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज में लेकर आई हूँ बच्चो को भूख लगने दवा (bacho ko bhukh lagne ki dawa) और साथ ही कुछ घरेलू उपाय।
नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ रिया और फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग रिया मैडम में। भूख न लगना कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह बिमारियों को बुलाने का कारण बन सकता है क्योंकि इससे शरीर को उचित आहार नहीं मिलता है।
बच्चा चाहे 1 साल का हो, 2 साल का हो या फिर 15 साल का बच्चा हो, भूख न लगने और खाना न खाने पर माँ बाप परेशान हो जाते हैं और जानना चाहते हैं कि बच्चे को भूख न लगे तो क्या करे? बच्चो की भूख बढ़ाने की दवा क्या है?
पिछले आर्टिकल में भूख बढ़ाने की दवा सिरप की बात कर चुकी हूँ जो कि बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छी और भरोसेमंद दवा हैं। लेकिन इस आर्टिकल में मैं सिर्फ 5 सबसे बेस्ट बच्चों की भूख लगने की दवा की बात करुँगी।
आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इसमें मैं बताउंगी बच्चे को भूख लगने की सिरप दवा (bacho ki bhukh ki syrup) और बच्चो को भूख लगने की दवा आयुर्वेदिक उपाय।
बच्चों को भूख न लगने के कारण | Bacho Ko Bhukh Na Lagne Ke Karan
आज के समय में बच्चों में भूख न लगने की समस्या बहुत आम हो चुकी है। घर में बना खाना देखकर वे अपनी सिकोड़ लेते हैं, कुछ बच्चे तो ऐसे होते हैं कि वे न घर का खाना कहते हैं और न ही बहार का। ऐसे में जरुरत है भूख न लगने के कारण का पता लगाने की तभी उचित निवारण भी किया जा सकेगा।
- आजकल बच्चे बाहर की चीजें जैसे फ़ास्ट फ़ूड, चॉकलेट, चाउमीन, मोमो, इत्यादि खा लेते हैं और उसके बाद घर का खाना नहीं खाते हैं। इससे शरीर को उपयुक्त पोषण नहीं मिलता है और भूख भी नहीं लगती है।
- पेट में इन्फेक्शन, कीड़े होना, या अन्य पेट से जुडी बिमारिओं की वजह से भी बच्चों को भूख नहीं लगती है। इसलिए यहाँ बताई गई बच्चों के भूख की दवा ले सकते हैं।
- तनाव एक ऐसी चीज़ है जो छोटे बच्चों में भी तेज़ी से बढ़ती जा रही है, और बच्चे खाना खाने से मना करने लगते हैं। अगर आपका बच्चा कुछ समय से बात नहीं कर रहा है, चुप चुप रहते हैं तो बचे से बात करें न की डांट डपट करें।
- मोबाइल भी बच्चों के खाना न खाने वजह हैं। बच्चे हर समय मोबाइल देखते रहते हैं और उन्हें खाने की सुध ही नहीं रहती है।
सबसे बेस्ट बच्चों की भूख लगने की दवा है Nisarga Herbs
चाहे आपके बच्चे को भूख नहीं लगती है, या फिर कमजोर Immunity System की वजह से खाना नहीं खाता है तो Nisarga Herbs बच्चों को भूख लगने की आयुर्वेदिक दवा है।
यह बच्चे की भूख तो खोलता ही है साथ में प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करने के लिए बहुत फायदेमंद है। [बच्चो को भूख लगने की दवा]
अश्वगंधा, कल्मेघ, अश्वगंधा और अदरक जैसे जड़ी बूटियों से निर्मित निसर्ग हर्ब्स पूरी तरह से सुरक्षित है खास तौर पर एक वर्ष से 8 वर्ष के बच्चे इसका सेवन कर सकते हैं। यह बच्चों को भूख लगने की सिरप के रूप में उपलब्ध रहती है जो आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट में आसानी से मिल जाएगा।
आपने इसे बच्चे को 5 साल तक की उम्र तक दिन में दो बार 2.5 मिलीलीटर, आयु 5 वर्ष और उससे अधिक के बच्चे को 5 मिलीलीटर दिन में दो बार पिलाना है।
और हाँ इसे खाना खाने के बाद ही बच्चे को दें, खाली पेट नहीं। असर होने के लिए कम से कम 2 महीने या फिर डॉक्टर द्वारा निर्धारित अवधि तक बच्चे को दें।
बच्चों की भूख बढ़ाने की दवा आंवला - Improve children's Appetite
यदि आपका बच्चा खाने में आनाकानी करता है तो आंवला का सेवन बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। आंवला में मौजूद विटामिन सी केवल बच्चे के लिए भूख लगने की दवा की तरह ही नहीं बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम भी करता है।
आंवला से दवा आप घर पर बैठे ही बना सकते हैं, बस आपको आवंले का इंतज़ाम करना होगा जो आपको आसानी से बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म में मिल जाएगा। आपको एक ग्लास पानी और एक आंवला लेना है, आंवले के छोटे छोटे टुकड़े कर के उसे पानी में डालें और पानी को उबाल लें।
अब इस पानी में थोड़ा शहद मिलाकर अच्छी तरह से घोल लें और बच्चे को पीने के लिए बोले। इससे बच्चे की पाचन शक्ति के साथ साथ भूख भी बढ़ेगी। अगर आप इतनी भी मेहनत नहीं करना चाहते हैं या टाइम नहीं है तो आंवले का जूस ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
बच्चों की भूख लगने की दवा अजवाइन
बात चाहे बच्चे को भूख लगने की हो या वयस्कों के भूख बढ़ाने की, अजवाइन एक बेहतरीन औषधि का काम करती है। यदि आपका बच्चा खाना नहीं खाता है और आपको समझ नहीं आ रहा how to increase children's appetite तो एक बार अजवाइन पर भरोसा कर के देखें।
अजवाइन भूख लगने की रामबाण औषधि है जो न केवल Digestive System को बेहतर करता है बल्कि गैस जैसी समस्या को भी दूर करता है और बच्चो की भूख बढ़ाने की दवा का विकल्प है।
लेकिन काफी लोगों को पता ही नहीं होता कि कैसे अजवाइन का सेवन करें जिससे बच्चों की भूख बढ़ाई जा सके।
सबसे आसान तरीका है अजवाइन के दानों को पानी में उबालकर पीना जिससे अजवाइन में मौजूद एंटी-फ्लैटुलेंस गुण आपके पाचन को ठीक कर भूख को बढ़ाता है।
और पढ़ें - नवजात शिशुओं की मसाज के लिए बेस्ट मसाज आयल की पूरी जानकारी
बच्चों को भूख लगने की आयुर्वेदिक दवा - Bacho ki bhukh badhane ki dawa
बहुत कम लोगों को पता होगा लेकिन छाछ भूख बढ़ाने का काम करता है यहाँ तक कि बाजार में आपको छाछ बच्चो को भूख लगने की सिरप के रूप में भी मिलता है।
लेकिन आपको सिरप खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर में ही छाछ बना सकते हैं। छाछ भोजन पचने की समस्या, पाचनतंत्र की खराबी, गैस आदि की समस्याओं को दूर करने में भी सहायक होता है।
घर में छाछ बनाने के लिए आपको दही को मथना पड़ेगा जो कि आप मिक्सी से आसानी से कर सकते हैं। इसके बाद इसमें थोड़ा काला नमक और जीरा मिला लें और बस अपने बच्चे को पीने को दें। इसे व्यस्क भी सकते हैं, यह सबके लिए फायदेमंद है।
बच्चों की भूख बढ़ाने के उपाय
हो सकता है यहाँ बताए गए बच्चों की भूख लगने की दवा और औषधियों से भी आपके बच्चे की भूख न बढ़ रही है। तो ऐसे में आप निचे बताए गए बच्चे को भूख लगने के तरीके अपना सकते हैं। लेकिन यदि फिर भी बच्चे में सुधार न हो तो मैं सलाह दूंगी की डॉक्टर को जरूर से परामर्श करें।
- इलायची भी बच्चों में भूख बढ़ाने में फायदेमंद होती है क्योंकि यह पाचन ठीक करता है।
- बच्चे को समय समय पर पानी पीने की आदत डलवाएं जिससे digestion system improve होता है।
- बच्चे को इमली या इमली के पत्तों की चटनी बनाकर खिलाएं, इसमें पाया जाने वाला लैक्सटिव (laxative) भूख बढ़ाने में सहायक होता है।
- कोशिश करें कि बच्चे कम से कम फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करें क्योंकि फिर बच्चे खाना खाने में आनाकानी करते हैं।
- खाना खाने का एक निश्चित समय बनाए जिससे बच्चे को उस समय पर भूख लगे।
- जब भी खाना खाने का वक्त हो, बच्चों को टीवी या मोबाइल से दूर रखें।
RiyaMadam के अंतिम शब्द
कहते हैं बचपन में बच्चों में जैसी आदत डालों ही सीखते हैं। अगर आप अपने बच्चे को सही समय पर प्रोटीन युक्त भोजन की आदत डालते हैं तो वे स्वस्थ रहते हैं और भूख की समस्या भी नहीं रहती है। लेकिन कई बार किसी बीमारी की वजह से भी बच्चे खाना कम खाते हैं।
और उनके लिए ही मैंने यहाँ बताया है बच्चों की भूख लगने की दवा (bacho ko bhukh lagne ki dawa), बच्चो की भूख बढ़ाने की दवा और बच्चों की भूख कैसे बढ़ाएं।
फिर भी यदि बच्चे की भूख न बढ़े तो डॉक्टर से सलाह लें और दवा लें। इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें, आपके एक शेयर से किसी न किसी बच्चे को जरूर फायदा होगा।
Post a Comment