गाल फुलाने का सिरप:- दुबले पतले और पिचके गाल किसी को भी नही पसंद आते हैं और भी आप मजाक का कारण बनते हैं। तो क्या इसका समाधान है?
जी बिल्कुल, आज मैं आपको बताने वाली हूं पिचके गाल फुलाने की दवा और गाल फुलाने का सिरप (gaal fulane ka syrup ka naam) जिससे आप बना सकते हैं अपने गालों को भरा भरा मेरी तरह।
वैसे तो आपको इंटरनेट में बहुत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे जिसमे आप जानेंगे गाल कैसे फुलाए। लेकिन इस आर्टिकल की खास बात यह है कि मैं इसमें आपको अपने पर्सनल अनुभव शेयर करने वाली हूं और आपको बताऊंगी गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा
जब भी मैं हेल्थ टिप्स शेयर करती हूं तो लोगों का एक कॉमन सवाल होता है कि पिचके गाल फुलाने के लिए क्या खाएं। लेकिन उन्हें सही जवाब नही मिलता है लेकिन मैं यकीन से कह सकती हूं कि यहां बताए गए तरीके अपनाएंगे तो जरूर आपके गाल भर आएंगे।
जब मैं 12वी पास कर के कॉलेज में गई तो दुबले पतले गाल होने के कारण मेरी बहुत मजाक बनी थी जबकि मैं दिखने में ठीक ही थी। तब मैं इंटरनेट पर गाल फुलाने की दवा ढूंढा करती थी लेकिन कोई सही जवाब नही मिला।
इसलिए मैने खुद रिसर्च की और इसी अनुभव के आधार पर मैं आपके साथ गाल फुलाने के लिए सिरप और गाल फुलाने की क्रीम लेकर आई हूं। आर्टिकल को पूरा पढ़े। अगर आप मोटे नहीं हो रहे हैं मोटे होने का पाउडर का सेवन जरूर करें, और अपनी हेल्थ सुधारें।
गाल फुलाने का सिरप Alfamalt Forte Malt
Medisynth Alfamalt Forte Malt गाल फुलाने की सबसे अच्छी सिरप है जिसे बच्चे बूढ़े या महिला कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। अल्फ़ामाल्ट गाल फुलाने की अंग्रेजी दवा है जो लड़कियों के लिए ज्यादा कारगर साबित होती है।
यदि सही समय पर सही दवा ली जाए तो पिचके गाल से छुटकारा मिल सकता है और अल्फ़ा मॉल्ट इसमें कारगर है। आप रोजाना दिन में दो बार खाने से पहले ले सकते हैं, एक एक चम्मच दूध या गर्म पानी के साथ ले। हालाँकि उम्र के हिसाब से इसकी खुराक कम या ज्यादा हो सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
Alfamalt Forte Syrup Weight Gain Price- ₹299.00 (450mg)
Gaal Fulane Ka Syrup Ka Naam Apetamin सिरप
एपेटामिन सिरप न केवल पिचके गाल फुलाने का सिरप है बल्कि वजन बढ़ाने की बेहतरीन दवा है जिसका सेवन हर उम्र के लोग कर सकते हैं।
अपने एंटी एलर्जी गुण (Anti- allergic) और साइप्रोहेप्टाडाइन घटक के कारण एपेटामिन का प्रयोग खुजली, नाक बहना, छींक आना या आंखों में पानी आना, इत्यादि समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है।
गाल पिचके होने का मुख्य कारण भूख न लगना होता है और Apetamin syrup भूख खोलने में सहायक है। यदि आपको भूख की समस्या है तो मेरा आर्टिकल तेज़ी से भूख बढ़ाने की बेस्ट दवा को जरूर पढ़ें।
एपेटामिन गाल फुलाने का दवा (gaal fulane ki syrup ka naam) आप दिन में दो बार एक एक चम्मच ले सकते हैं। इसका सेवन खाना खाने से पहले करें, बच्चे के लिए आधा चम्मच काफी है।
पिचके गाल की दवा प्राइस - ₹132.00 (200ml)
शतावरी चूर्ण
अक्सर लोग सवाल करते हैं कि गाल फुलाने के लिए कौन सी दवा लें? तो मैं उन्हें शतावरी चूर्ण की सलाह देती हूँ क्यूंकि गाल के मोटे होने का संबंध कहीं न कहीं सही पोषक तत्त्वों से जुड़ा है। शतावरी चूर्ण आपके सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है क्यूंकि यह होता औषधीय गुणों से भरपूर।
यदि आपके आस पास शतावरी का हर्बल चूर्ण उपलब्ध है तो बहुत बढ़िया वरना आप शतावरी पाउडर किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
आप इसे रोजाना एक एक चम्मच दूध के साथ खाना खाने के बाद ले सकते हैं। यह Gaal fulane ka syrup शारीरिक कमजोरी को दूर करता है और इम्यून सिस्टम की क्षमता को भी बढ़ाता है।
और पढ़ें 👉 भूख बढ़ाने के सबसे कारगर घरेलु उपाय
गाल फुलाने का आयुर्वेदिक तेल है जैतून का तेल
जैतून का तेल जिसे लोग ओलिव ऑइल के नाम से जानते हैं, सिर्फ खाने के ही नहीं बल्कि बालों और शरीर के लिए बहुत बेहतरीन तेल है। जैतून का फल, पत्ते, जड़, इत्यादि सभी किसी न किसी प्रकार से स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है।
इसका प्रयोग गाल फुलाने का आयुर्वेदिक सिरप (gaal fulane ki syrup) के रूप में किया जाता है क्योंकि यह एक औषधीय पौधा है और इसमें पाई जाती है कैल्शियम की भरपूर मात्रा। हालाँकि इसे आपने खाना नहीं है बल्कि इससे मसाज करनी है।
आप इसकी रोजाना कुछ बूंदे लेकर हाथ में अच्छी तरह से मल लें और फिर गालों की मसाज करें। आप रोजाना इसे रात को सोने से पहले प्रयोग कर सकते हैं, खासकर महिलाओं के लिए इसके जबरदस्त फायदे हैं क्योंकि यह त्वचा का रंग भी गोरा बनाता है और ग्लो लाता है।
गाल फुलाने की क्रीम Shea Butter | Gaal fulane ki cream
शिया बटर गाल फुलाने की सबसे अच्छी क्रीम (gaal fulane ki cream) है जो गालों के रूखेपन को दूर करता है और त्वचा को हाइड्रेट करके खिला खिला बनाता है।
आप चाहें तो कोई भी क्रीम से मसाज कर सकते हैं लेकिन Shea Butter cream की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें पाया जाता है lineoleic, oleic, palmitic, जो स्किन को डैमेज होने से भी बचाते हैं।
जो लोग व्यक्तिगत कारणों से गाल फुलाने का सिरप का सेवन का सेवन नहीं करना चाहते हैं उनके लिए क्रीम बेहतर विकल्प है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट जैसे विटामिन ए, विटामिन ई पाए जाते हैं जो इसे एक एंटी एजिंग क्रीम भी बनाते हैं। क्रीम में पाए जाने वाले फैटी एसिड गाल को फुलाने में मदद करते हैं।
आप गाल फुलाने की क्रीम को रात को सोने से पहले नाईट क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मॉर्निंग में मेक क्रीम तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रीम लगते वक़्त 5-7 मिनट तक मसाज करें तभी फायदा होगा।
गाल फुलाने की टैबलेट Beplex Forte
Beplex forte गाल फुलाने की बेहतरीन अंग्रेजी दवा और गाल फुलाने की टेबलेट है जो एक मल्टी विटामिन दवा भी है। यह न केवल आपके गालों को मोटा करती है बल्कि आपके संपूर्ण शारीरिक विकास के लिए भी बहुत लाभदायक है। गाल फुलाने की अंग्रेजी दवा तेजी से काम करती है लेकिन इसका प्रयोग सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।
बेप्लेक्स फोर्टे दवा में सभी प्रकार के विटामिन जैसे विटामिन B Complex और विटामिन C, B12, फोलिक एसिड, निकोटिन एसिड पाए जाते हैं जो सम्पूर्ण शारीरिक पोषण देते हैं। गाल फूलने और मोटे होने के साथ ही इस गोली से गाल मजबूत और उभरे हुए लगते हैं।
इस दवा को आप दिन में एक बार खाने के बाद ले सकते हैं या फिर डॉक्टर को सलाह लें। छोटी उम्र के बच्चों को यह दवा नहीं देनी चाहिए।
Gaal Fulane Ka Syrup गुलाब जल
गुलाब जल गाल फुलाने वाला जेल है और साथ ही कम्प्लीट स्किन केयर मेडिसिन है जिससे आप मसाज कर के गाल को सुधार सकते हैं। गुलाब जल का प्रयोग आँखों की ठंडक के लिए भी किया जाता और यदि आपकी त्वचा या आंख में खुजली है तो भी यह काफी काम का जेल है।
कभी कभार केवल गुलाब जल उतना प्रभावी नहीं होता है इसलिए आप इसमें ग्लिसरीन मिलाकर इस पेस्ट को क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पेस्ट को आप रात को सोने से पहले लगा सकते हैं और सुबह होने पर साफ़ पानी से धो लें।
गाल फुलाने की पतंजलि मेडिसिन अश्वगंधा चूर्ण
अश्वगंधा चूर्ण गाल फुलाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि है जो पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक और औषधीय जड़ी बूटियों से बनी है। गालों को फुलाना चाहते हैं या भरा हुआ देखना चाहते हैं पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल और चूर्ण दोनों ही तरह से उपलब्ध है।
यह मोटापा बढ़ाने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, शरीर का स्टैमिना बढ़ाने के लिए भी बहुत कारगर दवा है। यह सिर्फ गाल फुलाने की दवा नहीं है बल्कि इसका सेवन कोई भी कर सकता है जिसे किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी है।
यह चूर्ण आज ही नहीं बल्कि हज़ारों वर्षों से स्वास्थ लाभ के लिए जड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है और अब यह पाउडर और गोली की तरह आता है। आपको चाहे गाल फुलाने हों, वजन बढ़ाना हो, ताकत बढ़ानी हो, यह हर प्रकार की परेशानी में आपके काम आ सकता है।
आपको अश्वगंधा चूर्ण को रात को सोने से पहले रोजाना गर्म दूध या पानी के साथ लेना है। शारीरिक कमजोरी दूर करने और तनाव दूर करने जैसे अनगिनत लाभ को देखते हुए मैं सलाह दूँगी कि यह आपको रोजाना सेवन करना चाहिए चाहे आपको इसकी जरूरत ना भी हो।
नोट - यहाँ बताई गई सभी दवाएं और सिरप इंटरनेट रिसर्च के आधार पर लिखी गई हैं। इन दवाओं में RiyaMadam Website की कोई विशेषज्ञता नहीं है, इसलिए दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा कि कैसे दुबले पतले और पिचके गालों को फुलाया जा सकता है और चेहरे को खिला हुआ बनाया जा सकता है। इसके लिए मैंने आपको बताए गाल फुलाने का सिरप (Gaal Fulane Ka Syrup), गाल फुलाने की क्रीम, और आयुर्वेदिक दवा जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
दवाओं के अलावा भी आपको अपनी लाइफस्टाइल को भी इम्प्रूव करना चाहिए। यदि आप सिगरेट या कोई नशा करते हैं तो उसे तुरंत छोड़ दें और अच्छी आदतें अपनाएं, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और तनाव मुक्त रहें। अपने कोई भी सवाल आप कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद !
Post a Comment