IPL से पैसे कैसे कमाए: 5 फ्री तरीके (+Paid) | IPL se paise kaise kamaye

IPL se paise kaise kamaye 2023: दोस्तों, कुछ हफ्तों में आईपीएल का नया सीजन IPL Season 2023 शुरू होने वाला है और आईपीएल के इस त्यौहार से आप भी कमा सकते हैं खूब सारे पैसे। जी हां, IPL को जहां लोग सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया मानते हैं वहीं लाखों लोग इससे हर साल करोड़ों रुपए भी कमाते हैं।

तो कैसा होगा यदि एंटरटेन करते हुए आप मजे मजे में पैसा भी कमा लें? ऐसा कौन नहीं चाहेगा इसलिए तो मैं आज बता रही हूँ कि कैसे IPL से पैसा कमाया (IPL se paise kaise kamate hain) जा सकता है। 

आपने बहुत सारी वेबसाइट पर विजिट किया होगा जहां आपको IPL se paisa kaise kamaye in hindi की जानकारी दी गई होगी। IPL से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको 5 बेस्ट तरीके बताऊंगी जिससे आप वाकई में पैसे कमा सकते हैं और ये तरीके मैंने खुद आजमाएं हैं।  

IPL se paise kaise kamaye

अगर आप क्रिकेट का शौक रखते हैं या क्रिकेट की जानकारी रखते हैं तो सिर्फ आईपीएल देखने में ही मस्त ना रहिए क्योंकि आप क्रिकेट से पैसा भी कमा सकते हैं। मैं आपको इस आर्टिकल में 2023 me IPL se free me paise kaise kamaye बताने वाली हूँ और साथ में आप मामूली से पैसे लगाकर (~₹20) जैसे Dream 11 App, My Circle 11 App, MPL App से भी लाखों रूपये कमा सकते हैं।

IPL से पैसे कमाने के तरीके 2023- IPL se paise kamane ke tarike

बदलते वक्त और टेक्नोलॉजी के साथ आईपीएल से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। इसका बहुत ही बढ़िया उदहारण है फैंटसी क्रिकेट एप्लीकेशन (Fantasy Cricket Application) जिसमे आप मात्र ₹10 से ₹50 रुपए लगाकर लाखों रुपए जीत सकते हैं।

इसके अलावा कुछ बहुत ही आसान और आईपीएल से फ्री में पैसे कमाने के तरीके भी हैं जिसमे आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। लेकिन आपको काम करने का तरीका पता होना चाहिए। तो चलिए जान लेते एक एक करके IPL se paise kaise kamaye और भी बहुत कुछ।


IPL Se Free Me Paise Kamane Ke Tarike

आईपीएल से फ्री में पैसे कमाने के 2023 में मोटा मोटी दो ही तरीके है जिसकी चर्चा में यहाँ करने वाली हूँ। इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी है लेकिन इसे आपको अभी से शुरू करना पड़ेगा तभी आप आईपीएल शुरू होने तक ठीक ठाक पोजीशन में होंगे। चलिए जान लेते हैं How to make money with IPL in hindi.

IPL से पैसे कमाए वेबसाइट बनाकर

आईपीएल से पैसे कमाने का सबसे आसान और पावरफुल तरीका है वेबसाइट या ब्लॉग बनाना जिसे आप Zero Investment से भी शुरू कर सकते हैं। लोग मैच का स्कोर देखने और खिलाडियों और टीम के बारे में जानने के लिए खूब गूगल सर्च करते हैं। 

तो आप भी एक नयी वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आईपीएल के समय में खूब पैसा कमा सकते हैं। फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप blogger.com का प्रयोग कर सकते हैं और चाहे तो 200 रूपये से 500 रुपए खर्च कर डोमेन ले सकते हैं।

लगातार कुछ आर्टिकल लिखकर आप 1 महीने में ही एडसेंसे अप्रूवल ले सकते हैं, बस आईपीएल के दौरान आने वाले ट्रैफिक से आप खूब सारा पैसा एड्स के जरिए कमा सकते हैं। आप सिर्फ IPL News blog बना सकते हैं या फिर IPL match prediction के बारे में लिख सकते हैं।

Free me IPL se paise kaise kamaye - यूट्यूब चैनल बनाकर 

अगर आप वेबसाइट में एक भी पैसा नहीं लगाना चाहते हैं यानि फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब से बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता है। अगर आपके पास कोई चैनल पहले से ही है तो बहुत बढ़िया वरना आपको सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट चाहिए जो आजकल सभी के पास होता है।

यूट्यूब में चैनल बनाना और यूट्यूब से पैसा कमाना (Youtube se IPL se paise kamaye) उतना ही आसान है जितना कि किसी को मैसेज करना। यकीन मानिए, यह कोई मजाक की बात नहीं है। अगर आप यूट्यूब में लॉग इन हैं तो आपका वैसे ही अकाउंट बन चूका है, आपको बस अपना चैनल का नया नाम रखना है कोई खेल से रिलेटेड। 

अब रोजाना आप इसमें आईपीएल के आने वाले सभी मैच से रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं, प्लेयर्स से रिलेटेड न्यूज़ दे सकते हैं, या फिर आईपीएल से जुड़े प्रेडिक्शन (IPL match prediction) कर सकते हैं। अगर आप डेली अच्छा कंटेंट डालेंगे तो एक महीने में ही YouTube Partner Program के योग्य हो सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

IPL से पैसे कैसे कमाते हैं - Fantasy Cricket App

यदि आप ₹50 रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं और रिसर्च स्किल अच्छी है तो फैंटसी ऐप से लाखों रुपए जीत सकते हैं। इसके लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी है और न ही कोई कंटेंट बनाना है बस आपको थोड़ी रिसर्च करनी है और उसके आधार पर एक टीम बनानी है। 

आज मार्केट में सैकड़ों फैंटसी ऐप उपलब्ध हैं जिनमे आप कुछ पैसे लगाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। आपको लगता होगा कि ये सब फेक होता है, असल में कोई पैसे नहीं मिलते हैं तो आप गलत हैं।

मैं खुद भी ड्रीम 11 (Dream 11 fantasy cricket) ऐप में अपनी टीम बनाकर मैच खेलती हूँ और बहुत बार जीती भी हूँ, आप भी यहाँ क्लिक कर के (Link expired) ड्रीम 11 से फ्री में जुड़ सकते हैं। इस लिंक से जुड़ने पर आपको ₹500 तक बोनस मिलता है जिससे आप टीम फ्री में बना सकते हैं

हालाँकि मेरा wining amount बहुत छोटा होता है क्योंकि मैं ज्यादा रिसर्च नहीं कर पाती हूँ, आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि मैंने असल में ड्रीम इलेवन से पैसे जीते हैं।

IPL से पैसे कैसे कमाए


तो आप ऊपर देख सकते हैं कि आप कैसे फैंटसी ऐप से पैसे कमा सकते हैं और यहाँ रियल मनी आपको मिलता है। ये fantasy app कैसे काम करते हैं और कैसे आप आईपीएल से कमाए, इसके लिए आगे पढ़ते रहें।

Dream 11 - 2023 me IPL se paise kamane ka tarika

जैसे कि मैंने बताया Dream 11 से पैसा कमाना उतना ही आसान है जितना कि मैसेज भेजना बशर्ते आपकी रिसर्च स्किल सॉलिड हो। चूंकि dream 11 सबसे बड़ा प्लेटफार्म है और यहाँ पर सबसे अधिक पैसा मिलता है क्योंकि इसके यूजर भी बहुत अधिक हैं, तो यह प्लेटफार्म no.1 पर आता है।

यहाँ तक कि ड्रीम 11 इंडियन क्रिकेट की जर्सी में भी है। मैं ड्रीम 11 में ही पैसा लगाती हूँ, इसलिए नीचे मैं आपको ड्रीम इलेवन में पैसा लगाने का तरीका बता रही हूँ, ध्यान से पढ़ें। आप यही तरीका किसी भी फैंटसी ऐप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी के लिए सबसे पहले Dream 11 download करें लिंक से। 

Dream 11 डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद को इसे अपनी इनफार्मेशन के साथ, जैसे मोबाइल, ईमेल, साइन अप करना पड़ेगा, बस आपका अकाउंट बन चुका है। अब आप किसी भी क्रिकेट मैच या आईपीएल के दौरान आईपीएल मैच में पैसा लगा सकते हैं और IPL से पैसे कमा सकते हैं (IPL se paise kaise kamaye)

लेकिन यदि आप कोई मैच खेलने के लिए पैसा डिपाजिट करना चाहते हैं या निकालना (Withdraw) चाहते हैं तो आपको पहले KYC करनी होगी जो कि काफी आसान है। आपको अपना PAN नंबर और बैंक डिटेल इसमें डालनी होगी जो कि पूरी तरह सुरक्षित है और कुछ ही मिनटों में यह वेरीफाई भी हो जाता है।

वेरिफिकेशन आपकी सुरक्षा के लिए ही किया जाता है ताकि कोई फ्रॉड न हो। दूसरा फायदा यह है फैंटसी ऐप में जब आप अपना पहला अमाउंट जोड़ते हैं (चाहे वो एक रुपया हो या एक हज़ार) तो आपको 100 % कैशबैक मिलता है यानि जितना पैसा जोड़ोगे पूरा वापिस।

आईपीएल से पैसे कमाने वाला ऐप 2023

ड्रीम 11 के अलावा भी बहुत सारे Fantasy Cricket App हैं जहाँ पर लाखो रुपए जीत सकते हैं। IPL से पैसे कमाने वाला ऐप की लिस्ट मैं नीचे दे रही हूँ। (ये कुछ पॉपुलर ऐप की लिस्ट है, असल में और भी बहुत फैंटसी एप हैं लेकिन ये बेस्ट हैं)

My Circle 11 App
MPL App
Paytm First Game App
Ballebazi App
Gamezy App
BuyStar App
11 Wickets App
WinZo App
My Team 11 App
Hala Play App

आज आपने क्या सीखा 

दोस्तों, आज आपने सीखा और जाना IPL से पैसे कैसे कमाए (IPL se paise kaise kamaye) और बेस्ट आईपीएल से पैसे कमाने के तरीके। ये सभी तरीके बहुत आसान हैं और आप आसानी से कभी भी शुरू कर सकते हैं।

ये सभी IPL से कमाई के तरीके और IPL se paisa kamane wala apps,  मैंने अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर लिखे हैं जिन्हे मैं खुद भी आजमाती हूँ। ये मेथड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post