हेलो दोस्तों, Let's earn online. जब आप गूगल में सर्च करते हैं online paise kaise kamaye in hindi तो ज्यादातर जवाब होते हैं ब्लॉग्गिंग (Blogging), यूट्यूब (YouTube), और फ्रीलांसिंग(Freelancing)।
लेकिन सिर्फ ये ही तरीके नहीं हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के, मैं आपको कुछ ऐसे आसान पैसा कमाने का तरीका बताने वाली हूँ जो कोई नहीं बताएगा। भले ही हर कोई आज इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है लेकिन बहुत कम लोग जिन्हे लगता है कि ऑनलाइन कमाई हो सकती है।
आज मैं आपको बताउंगी मोबाइल से पैसे कैसे कमाते हैं (online paise kaise kamaye mobile se) और भी बहुत कुछ। मैं आपसे ये नहीं बोलूंगी कि मैं आपको 20, 50, या 100, तरीके बताउंगी जिससे आप रातोंरात अमीर बन जाएंगे। लेकिन मैं सिर्फ 5 तरीके बताउंगी (+ bonus) जिससे आप एक अच्छी income कर सकते हैं।
और यदि आप लगे रहे तो इनमे ही आप करियर बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे, यकीन मानिए इन 5 तरीकों में एक तरीका ऐसा जरूर होगा जो आपके लिए आसान होगा, जो आपकी Knowledge और Skills पर फिट बैठेगा। तो चलिए जान लेते हैं mobile se paise kaise kamaye online.
और पढ़ें 👉 मेरा अनुभव - YouTube में 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरे करें ? (मात्र 15 दिन में)
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं | Kya online paise kama sakte hain mobile se
आप में से हज़ारों लोग ऐसे होंगे जिन्हे यह लगता होगा कि मोबाइल से पैसा कमाना मुश्किल है, लेकिन ऐसा नहीं है। यहां तक कि मैं आपको बताने वाली हूँ Online paise kaise kamaye without investment. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है कि बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसा कमाया जा सकता है।
जब मैं अपनी Engineering कर रही थी और फाइनल Year में थी तो मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूँ? क्योंकि आपको तो पता ही है बेरोजगारी का आलम क्या है और अब तो हालत और ख़राब है। लोग बड़े बड़े कोर्स कर के खाली बैठे हैं। यही समस्या मेरे साथ भी थी। तब मैंने भी खूब इंटरनेट सर्च किया और खूब हाथ पैर मारे।
आख़िरकार मैंने कुछ तरीके ढूंढ निकाले कि कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इन्ही सब तरीकों को मैं आज इस पोस्ट Online paise kaise kamaye in hindi in 2023, paise kaise kamaye online in 2023 में डिस्कस करने वाली हूँ।
इसे भी पढ़ें 👉 क्या सच में शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है?
1. ऑनलाइन पैसे कमाएं Online Tutoring Website से
घबराइए मत, आपको फेस टू फेस बच्चों को नहीं पढ़ाना है बल्कि इससे सी बहुत आसान है क्योंकि आपको इसमें बच्चों से Interaction नहीं करना पड़ता है। अगर आपके पास Confident कम है और आप फेस दिखाए बिना या बोले बिना पैसा कमाना चाहते हैं तो ये Online पैसा कमाने का तरीका आपके लिए है।
सबसे बेस्ट ऑनलाइन टुटोरिंग वेबसाइट है TutorBin जहाँ आपको सिर्फ बच्चों द्वारा पूछे गए सवाल (Assignment) का जवाब देना होता है। इसमें वेबसाइट के अंदर ही बच्चे अपने question upload करते हैं और यदि आपको उसका solution पता है तो आप Question के नीचे दिए Interested बटन में क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद TutorBin टीम आपको वह assignment करने का समय देती है जो आपको उसकी वेबसाइट में ही अपलोड करना पड़ता है। एक बार answer चेक करने के बाद आपको 2 से 3 घंटे में पैसे दे दिए जाते हैं।
इसकी एक और खास बात है कि हर question फाइल के साथ में आंसर जमा करने की डेडलाइन और कितने पैसे मिलेंगे इसकी भी जानकारी दी जाती है।
कैसे ज्वाइन करें :- सबसे पहले यहाँ क्लिक कर के Tutorbin वेबसाइट में जाएं और अपनी ईमेल या फ़ोन नंबर के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद become a tutor पर क्लिक करें और रेफरल कोड मांगे तो piyushh13q8jRT डालें जिससे आपको बोनस मिल सकें।
इसके बाद आपका एक छोटा सा टेस्ट होगा जिसका रिजल्ट 24 hours में आ जाता है।
2.कंटेंट राइटिंग (Content writing)
यदि आप ऑनलाइन लिख कर पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो दूसरा सबसे आसान घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है कंटेंट लिखने का। मैं यहाँ freelancing की बात नहीं कर रही हूँ, आपके दूसरों की वेबसाइट के लिए लिखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Content writing करने के मैं आपको 2 तरीके आपको बता रही हूँ जो बहुत ही आसान हैं।
और पढ़ें 👉 फ्री में बिटकॉइन कमाना चाहते हैं? ये हैं सबसे आसान तरीके
पहला तरीका लिख कर पैसा कमाने का
फेसबुक में ब्लॉग्गिंग से जुड़े फेसबुक group जैसे blogger India या ऐसे ही अनेकों ग्रुप से आप जुड़ सकते हैं। इन ग्रुप में लोग ब्लॉग्गिंग ideas के साथ ही content writing requirements डालते रहते हैं और यदि आप अच्छा लिखते हैं तो आपको यहाँ पर बहुत Opportunities मिल जाएंगी और राइटिंग के जरिये आप पैसा कमा सकते हैं।
मैं सलाह दूँगी कि अपना एक अच्छा portfolio या आप कैसा लिखते हैं उसके कुछ सैंपल तैयार कर लें। ये सैंपल किसी भी फेवरेट टॉपिक पर हो सकते हैं। जब भी Hire करने वाला व्यक्ति आपसे सैंपल मांगे कि आप कैसा लिखते हैं तो आप दे सकते हैं।
दूसरा तरीका लिख कर पैसा कमाए
Top hindi और इंग्लिश वेबसाइट को हमेशा ही अच्छे कंटेंट राइटर की जरूरत होती है क्योंकि उनकी वेबसाइट बड़ी होती है तो ज्यादा पोस्ट लिखते हैं। अगर आप सर्च कर रहे हैं online bina investment ke paise kaise kamaye तो यह बेहतरीन तरीका है।
इसके लिए आपको बड़ी और पॉपुलर वेबसाइट जैसे shoutmehindi.com, hindime.net, जैसी वेबसाइट में जाएं। उसके bottom यानि फूटर में जाए या फिर मेनू में जाए जहाँ पर आपको "write for us" option दिखेगा। इसमें आप साइट को owner को डायरेक्ट ईमेल कर के अपने सैंपल भेज सकते हैं और आपको जरूर काम मिलेगा।
3. ब्लॉग्गिंग से
यकीन मानिए, अगर आप में थोड़ा भी धैर्य है तो ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉग्गिंग और आप इसे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग चाहे तो आप फ्री में कर सकते हैं और यदि पैसा है तो एक डोमेन ले सकते हैं लेकिन हाँ, ब्लॉग्गिंग में समय लगता है, अन्य तरीकों की तरह instant money इसमें नहीं मिलता है।
ब्लॉग्गिंग या तो blogger.com में कर सकते हैं जहाँ पर आप .blogspot.com से फ्री वेबसाइट बना सकते हैं। मैं इसके बारे में पहले भी बहुत बार लिख चुकी हूँ, क्योंकि ब्लॉग्गिंग से बहुत पैसा कमाया जा सकता है।
आपको बस अपनी वेबसाइट का नाम बनाना होता है और एक केटेगरी (niche) सेलेक्ट करना पड़ता है जिसपर आपका interest हो या जिस पर लिख सकते हैं। उसके बाद आपको अपने वेबसाइट में आर्टिकल डालने होते हैं जिसे आप AdSense या अन्य एड नेटवर्क से Monetize कर के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
और पढ़ें - एक साल में एक करोड़ कैसे कमाएं? जानिए पूरा प्लान
ब्लॉग्गिंग का एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप अपने खुद के BOSS होते हैं और आपको किसी के नीचे काम नहीं करना पड़ता है। लेकिन हाँ, सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होती हैं क्योंकि 90% ब्लॉगर फेल हो जाते हैं।
4. Mobile se Online paise kaise kamaye in hindi 2023 - Affiliate Marketing
काफी सारे लोगों को affiliate marketing बहुत कठिन काम लगता है जबकि यह पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यहाँ तक कि आपको इसके लिए कोई वेबसाइट या ब्लॉग की जरुरत भी नहीं है। Affiliate Marketing का मतलब है किसी दूसरे के प्रोडक्ट को sell करना जिसमे आपको कुछ कमीशन मिलता है।
अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ मात्रा में Audience होनी चाहिए जो आपके बताये गए प्रोडक्ट खरीदे। जितने अधिक प्रोडक्ट आप बेच पाएंगे उतना ही ज्यादा आपका Commission बनेगा।
कैसे करें एफिलेट मार्केटिंग
Affiliate Marketing करने का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है अमेज़न एफिलिएट जहाँ पर अकाउंट बना कर आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं और बदले में अपना कमिशन ले सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यहाँ पर अलग अलग प्रोडक्ट लिस्ट होते हैं। बड़े बड़े ब्लॉगर और वेबसाइट के मालिक भी अफिलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखों रूपये कमाते हैं।
अमेज़न के अलावा भी बहुत सारे एफिलिएट प्लेटफार्म हैं जहाँ पर प्रोडक्ट बेचकर अच्छा पैसा कमा सकता है, उनके नाम (best affiliate marketing platforms) यहाँ दिए गए हैं :
1. CJ Affiliate
2. Amazon Associates
3. ClickBank
4. eBay Partner Network (EPN)
5. FlexOffers
6. JVZoo
7. LeadDyno
8. MaxBounty
9. Pepperjam
और पढ़ें 👉 शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं ? पहले जान ले ये जरुरी बातें
5. यूट्यूब se paise kaise kamaye online
ये तो आप भली भांति जानते हैं YouTube आज के समय सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो प्लेटफार्म है और यहाँ से लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। आज आप देखेंगे हर कोई आज यूट्यूब चैनल खोल के बैठे हैं क्योंकि यह बहुत आसान है, आपके पास बस 2 चीज़ें होनी चाहिए : एक मोबाइल और दूसरा इंटरनेट कनेक्शन।
यूट्यूब में ईमेल id से लॉग इन कर के अपना अकाउंट बनाइए और वीडियो रिकॉर्ड कर के अपलोड कीजिए। अगर आपकी आवाज अच्छी नहीं है या फिर आपको कैमरा के सामने नहीं आना है तो भी आप आसानी से यूट्यूब पर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
आप सिर्फ images लगा कर अपनी आवाज डाल सकते हैं या फिर इमेज के जरिये कुछ information देकर background में हल्का music चलाकर वीडियो बना सकते हैं। कोई जरूरत नहीं है कि आपको अपनी आवाज या फेस शो करना पड़े।
आपकी information या कंटेंट में दम होगा तो आपको बहुत आसानी से views भी मिलेंगे और सब्सक्राइबर भी। अब तो यूट्यूब शॉर्ट्स में भी एड आने लगे हैं, तो आप शॉर्ट्स बनाकर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह एक शानदार जवाब है ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं मोबाइल से।
और हाँ, यूट्यूब से आप AdSense से कमा सकते हैं, एफिलिएट मार्केट, स्पॉन्सरशिप, मर्चेन्डीज़, इत्यादि अनेक तरिके से पैसा कमा सकते हैं। बस कंटेंट अच्छा हो और अच्छा काम आपको लगातर काम करना है चाहे शुरू में views भले ही कम हों।
ऑनलाइन पैसा कमाने का ऐप - Online paise kaise app
मैं आपको पहले ही टॉप 5 Online paise kaise kamaye in hindi बता चुकी हूँ लेकिन यदि आप इंटरनेट में ऑनलाइन पैसे तरीके सर्च करेंगे तो आप पाएंगे कि यहाँ बहुत सारी ऐप्स भी हैं जिससे आप अच्छी earning कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App में आपको पैसे इन्वेस्ट नहीं करने हैं, इसलिए किसी तरह के स्कैम में न फसें।
1. Meesho App:- अगर आप online paisa kamane ka tarika in hindi ढूंढ रहे हैं तो आपने मीशो का नाम जरूर सुना होगा जो कि Reselling App है।
यहाँ पर आप दूसरे कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने अकाउंट से resell कर सकते हैं यानी अपना खुद का स्टोर बना सकते हैं और प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
2. WinZo App:- अगर आप मोबाइल में गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो विंजों ऐप (WinZo App) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आपको सिर्फ यहाँ क्लिक करके (गूगल से apk डाउनलोड) ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं और उसे अपने मोबाइल से रजिस्टर करना है।
आपको इसमें कम से कम 10 रूपये बोनस मिलता है जिससे आप गेम में लगाकर और पैसे कमा सकते हैं और हाँ इसमें गेम बहुत आसान भी है।
3. Rojdhan App:- रोजधन पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमे आप बिना मेहनत के पैसा कमा सकते हैं हालाँकि यह केवल आपके रोजाना जेबखर्च के लायक ही होता है। Rojdhan App में आप Video देखकर, News पढ़कर, Game खेलकर Coin जमा कर सकते हैं।
इस App में 250 Coin की कीमत 1 रूपये की होती है। और जब आपके रोजधन Wallet में 200 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं।
4. Instagram App:- आप इंस्टाग्राम तो बहुत इस्तेमाल करते होंगे खासकर Instagram reels, तो क्या आपने कभी सोचा है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा (earn money with instagram) सकते हैं। जी हाँ, आप इंस्टाग्राम में follower बढ़ाने के लिए अलग अलग टोटके अपनाते होंगे और यहीं फॉलोवर आपके पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं।
ये फॉलोवर आपको Product Promotion, Affiliate Marketing, Sponsorship के जरिए पैसा कमाने में मदद करेंगे। क्योंकि जब आपके follower अधिक हो जाते हैं तो कंपनियां आपको मौका देती हैं कि आप उनका प्रमोशन करें।
अंतिम शब्द
उम्मीद करती हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको बताया online paise kaise kamaye in hindi और online paise kaise kamaye mobile se. यहाँ बताए गए सभी method मैंने खुद इस्तेमाल किए हैं इसलिए आपको भी बताएं हैं। इन तरीकों से बिना पैसे लगाए कम मेहनत में अधिक पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ या फिर जिन लोगों को पैसे की जरूरत है लेकिन पता नहीं है कैसे कमाएं, उन लोगों के साथ जरूर साझा करें। आपके एक शेयर से शायद किसी की जन्दगी बदल सकती है।
Post a Comment