Which is the best relationship in the world? यानी कि दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता कौन सा है? इस सवाल का जवाब निश्चित रूप से हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है। कोई कहेगा सबसे अच्छा रिश्ता मां बच्चे का होता है तो कोई कहेगा दोस्त का तो कोई लाइफ पार्टनर का।
लेकिन असल में एक रिश्ता ऐसा भी है जो दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता (what relationship is the best in the world) और बेस्ट रिश्ता माना जाता है। आज हम उसी की चर्चा करने वाले हैं। मैं इतनी मेहनत से पोस्ट लिखती हूं लेकिन आप लोग पोस्ट को शेयर नहीं करते हैं, कृपया शेयर करें।
Which is the best relationship in the world
World's best relationship is friendship in any day. दुनिया का सबसे अच्छा रिलेशनशिप है दोस्ती जिसमे आपको प्यार, मस्ती, जिंदगी जीने का तरीका सब कुछ मिलता है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद बनाता है और यह निर्भर होता है प्यार और विश्वास पर।
बचपन से लेकर आपके बूढ़े होने तक जो आपका साथ निभाता है वो एक दोस्त ही होता है चाहे बात स्कूल, बचपन में खेलने कूदने की हो, कॉलेज, और या फिर नौकरी। आपको हर मुकाम पर एक दोस्त जरूर मिलता है जिसके साथ वक्त बिताना आपको अच्छा लगता है, जिसे आप अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं।
दोस्ती ही दुनिया खूबसूरत रिश्ता है जिससे आप कुछ भी बात बिना डरे शेयर कर सकते हैं यहाँ तक वो बातें आप अपने माता पिता से भी शेयर नहीं कर पाते हैं।
दोस्त हर इंसान की जिंदगी में ऑक्सीजन की तरह होता है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है और जिसके होने से जिंदगी बहुत आसान हो जाती है।
माता पिता आपको बेशक चलना, पढ़ना, और आगे बढ़ना सिखाते हैं लेकिन दोस्त वो होते हैं जो आपको जिंदगी जीना सिखाते हैं। तभी तो अगर कोई आपसे पूछे who is the best relationship in the world तो गर्व से कहिए फ्रेंडशिप यानि दोस्ती।
Why Friendship is the Best Relationship In the world
Friendship is the best relationship because it teach us how to live a life. जी हाँ, दोस्ती हमें सिखाती है जिंदगी जीने का तरीका। स्कूल और कॉलेज की दोस्ती में ही हम दुनिया भर की अच्छी और बुरी चीज़ें सीखते हैं, जिंदगी के हर फंडे से रूबरू होते हैं, और हर प्रकार की मस्ती करते। हैं
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता कौन सा है? दोस्ती है जिससे हम दुनिया का हर उसूल सीखते हैं। दोस्ती दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता है जिसमे हम बिना शर्म के हर बात शेयर करते हैं।
दोस्त हर बुरी से बुरी स्थिति में आपके साथ रहती है चाहे आप खुश हों या दुःखी हो, दोस्ती के आगे अमीरी गरीबी की दीवार भी नहीं होती है।
हालाँकि ये बहुत जरुरी है कि आप सही, अच्छे और सच्चे दोस्त की परख कर सकें क्योंकि बुरा दोस्त आपको बुरी आदतों में फेंक सकता है जबकि एक सच्चा दोस्त आपको जीवन की ऊंचाइयों तक ले जाता है।
आजकल सगे भाइयों और बहनों में जहाँ छोटी छोटी बातों में झगड़ा हो जाता है और फिर बात ही नहीं होती हैं वहीँ दूसरी ओर दोस्तों को आप जितना मर्जी बुरा भला बोल दो, वे कभी आपसे नाराज नहीं होंगे। दोस्त आपकी हर कमी के साथ एक्सेप्ट करते हैं और बुरे हालात में साथ देते हैं।
Which is the best relationship in the world? दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता कौन सा है
The most beautiful relationship in the world is Friendship. लेकिन सच्चे दोस्त सिर्फ आपके हर काम में साथ ही नहीं देते हैं बल्कि जहाँ पर आप गलत होते हैं वहां पर आपको टोकते भी हैं, आपको सही रास्ता दिखाते हैं।
घूमने जाना है तो दोस्त, पार्टी करनी है तो दोस्त, मूवी देखने जाना है तो दोस्त, दुखी हो तो दोस्त, खुश हो तो दोस्त, एग्जाम हैं तो दोस्त, नौकरी लगी तो दोस्त, खेल खेलना है तो दोस्त, पढाई करनी है तो दोस्त। बचपन में दोस्त, खेल के मैदान में दोस्त, कॉलेज में दोस्त, हर खुसी गम में दोस्त।
कुल मिलाकर बिना दोस्त के जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है इसलिए तो दोस्ती दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता कहलाता है। व्यक्ति चाहे कितना ही अमीर हो या कितना ही गरीब, दोस्त की परिभाषा कभी भी नहीं बदलती है।
और ना ही दोस्त कभी अमीर गरीब का सोचते हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कृष्ण और सुदामा।
आपको पता नहीं है तो बता दूँ की कृष्ण भगवान और सुदामा बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त थे। तब सुदामा को कृष्ण के भगवान और राजा होने का एहसास भी नहीं था लेकिन जब सुदामा को पता चला तो उन्हें ग्लानि होने लगी।
उन्हें लगा कृष्ण तो भगवान है और मैं उनके बराबर नहीं हूँ तो मुझे उनसे दोस्ती नहीं रखनी चाहिए लेकिन जैसे मैंने कहा सच्चे दोस्त को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। तो ठीक उसी प्रकार कृष्ण को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने यह दोस्ती बखूबी निभाई और आज दुनिया में कृष्ण सुदामा की दोस्ती की मिशाल दी जाती है।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने सीखा और जाना दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता कौन सा है? Which is the best relationship in the world. इस आर्टिकल को पढ़कर आप निश्चित रूप से कह सकते हैं दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती है जिसके बीच किसी भी प्रकार की कोई दीवार नहीं है।
आप मेरी इस बात से कितना सहमत हैं मुझे कमेंट कर के जरूर बताइएगा। इसके अलावा यदि आपके अपने दोस्त के साथ कोई मजेदार किस्सा है तो वो भी आप कमेंट कर सकते हैं।
साथ ही आप कोई खास किस्सा कहना चाहते हैं तो इस ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मेल करें, मैं आपकी कहानी को अपने ब्लॉग में पब्लिश करुँगी।
Post a Comment