Bacha Girane Ki Tablet Name List Price : पूरे विश्व में हर साल 12.1 करोड़ अनचाहे गर्भधारण होते हैं यानि करीबन 331,000 प्रतिदिन और इसमें हर 7 में से एक भारत में। इस अनचाहे गर्भधारण को खत्म करने के लिए गर्भपात यानि एबॉर्शन (Abortion) कराना बहुत ही आम प्रक्रिया है।
दुर्भाग्यवश, (UNFPA)’s State of the World Population Report 2022 कहती है कि भारत में 67 प्रतिशत गर्भपात असुरक्षित हैं जिससे हर दिन करीब 8 की मौत हो जाती है। ये सब आंकड़े में आपके साथ इसलिए शेयर कर रही हूँ ताकि आप एबॉर्शन के समय पूरी सावधानी बनाएं रखें और यह तभी सम्भव है जब इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे और और सही जानकारी प्राप्त करेंगे।
आज मैं आपको बताने जा रही हूँ बच्चा गिराने की मेडिसिन नाम और बच्चा गिराने की टेबलेट नाम लिस्ट प्राइस (Bacha Girane Ki Tablet Name List Price). एक बात का ध्यान रखें जब भी आप नीचे बताई गई Abortion Tablet का सेवन करें तो डॉक्टर का परामर्श जरूर लें।
गर्भनिरोधक गोली और गर्भपात की गोली में क्या अंतर है? Contraceptive Pills Vs Abortion Pills
अनचाहे गर्भ को रोकने और प्रेगनेंसी से बचने के लिए प्रयोग की जाने वाली गोली को गर्भनिरोधक गोली (Contraceptive Pills) कहते हैं। यदि न चाहते हुए भी आप गर्भवती हो गई हैं लेकिन बच्चा नहीं चाहती हैं तो गर्भपात कराने वाली टेबलेट या बच्चा गिराने की गोली यानि एबॉर्शन पिल कहते हैं, ले सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम बच्चा गिराने की बात कर रहे हैं जिसे आपको केवल और केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना है। साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि प्रेगनेंसी ख़त्म करने की टेबलेट कब खानी है। बता दें कि बच्चा गिराने का मेडिसिन गर्भावस्था के 10 या 11 सप्ताह के भीतर खाने में ही प्रभावी रूप से काम करती हैं, उसके बाद के गर्भ के लिए सर्जरी करानी पड़ती है।
सिर्फ आपके लिए - बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज जानिए और आज ही अपनाइए
Bacha Girane Ki Tablet Name List Price - Abortion Tablets Price
गर्भपात को गोली मुख्य रूप से दो मेडिसिन का मिश्रण होती हैं : 1) मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone) और 2) मिसोप्रोस्टल (Misoprostol). मार्केट में उपलब्ध गर्भ रोकने की किट जैसे अनवांटेड कीट, मिफेजेस्ट किट, क्लियर कीट, इत्यादि सभी इन दो मेडिसिन से ही बनी होती हैं। आपको निश्चित समय अंतराल में ये 2 गोलियां खानी होती हैं जैसे कि नीचे बताया गया है।
तो पहले जान लेते हैं अबॉर्शन पिल काम कैसे करती हैं और अबॉर्शन पिल का सेवन कैसे किया जाता है। नोट: आपको कितनी गोलियां खानी है यह आपके द्वारा खरीदी गई अबॉर्शन किट पर निर्भर करता है, लेकिन खाने का तरीका नीचे बताए गए अनुसार ही होना चाहिए।
सबसे पहले आपको मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone) टैबलेट लेनी है जो महिला में प्राकृतिक रूप से उत्पादित होने वाले प्रोजेस्टीरॉन (Progesterone) के उत्पादन को रोक देता है। प्रोजेस्टीरॉन प्रेगनेंसी के लिए जिम्मेदार हार्मोन है और इसे रोकने से गर्भधारण की प्रक्रिया को रोका जाता है।
पहली गोली मिफेप्रिस्टोन लेने के 48 घंटे बाद तक आप कभी भी दूसरी गोली मिसोप्रोस्टल (Misoprostol) ले सकती हैं। मिसोप्रोस्टल मेडिसिन के सेवन से आपको तेज दर्द, क्रैंप्स, और भरी मात्रा में रक्त स्राव देखने को मिल सकता है जिससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह संकेत है कि बच्चा गिराने की टेबलेट (bacha girane ki tablet) सही तरीके से काम कर रही है।
यदि आपको दूसरी गोली लेने के 24 घंटे बाद तक भी तेज दर्द या ब्लीडिंग नहीं होती है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हो सकता है आपने गोली का सेवन सही तरीके से नहीं किया है या कोई और कारण भी हो सकता है।
ध्यान रखें कि प्रेगनेंसी खत्म करने की गोली अधिकतम 11 सप्ताह के अंदर प्रभावी ढंग से काम करती है, मैं सलाह दूंगी कि आप इसे 8वे हफ्ते तक ले लें। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें बच्चा गिराने वाली टेबलेट का price या bacha girane ki dawai price क्या है।
बच्चा गिराने की सबसे अच्छी टेबलेट - bacha girane ka medicine name
मार्केट में अनेक प्रकार की गर्भपात की टैबलेट उपलब्ध हैं जिसमे मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टल की डोज दी जाती है अलग अलग समय अंतराल में। यहां पर सबसे बेस्ट और सुरक्षित अबॉर्शन टेबलेट कीट (abortion tablet kit) के बारे में बताया जा रहा है, आप इनमे से कोई भी किट डॉक्टर की सलाह पर ले सकती हैं।
क्लियर किट
बच्चा गिराने की दवा में क्लियर किट (clear kit) टैबलेट सबसे विश्वसनीय मानी जाती हैं जिसमे आपको 5 गोलियां मिलती हैं जिसमे एक बड़ी गोली मिफेप्रिस्टोन और 4 छोटी गोलियां मिसोप्रोस्टल (Misoprostol) की होती हैं।
सफलतापूर्वक गर्भपात के लिए आपको पहले एक गोली मिफेप्रिस्टोन की खाली पेट लेनी है और इसके 24 से 48 घंटे के अंदर आपको 4 गोलियां मिसोप्रोस्टल की लेनी है। 4 मिसोप्रोस्टल की गोली आप मुंह के द्वारा भी ले सकती हैं या डॉक्टर की सलाह पर योनि के जरिए भी ले सकती हैं।
बच्चा गिराने की गोली लेने के कुछ घंटे बाद (लगभग 4 घंटे) दर्द और अधिक ब्लीडिंग की शिकायत होगी जो बिलकुल सामान्य है और गोली के ठीक तरह से काम करने के लक्षण हैं।
यह ब्लीडिंग कुछ दिनों तक (7-8 दिन) चल सकती है और रक्त स्राव की मात्रा आपके सामान्य पीरियड्स के दिनों से अधिक होती है। साथ ही क्लियर किट लेने से पीरियड्स की अवधि असामान्य भी हो सकती है जो नॉर्मल है। क्लियर किट bacha girane ki tablet name list price ₹300 है।
बच्चा गिराने की टेबलेट मिफेजेस्ट किट (Mifegest kit)
मिफेजेस्ट किट असरदार अबॉर्शन पिल है जिसके अंदर आपको 5 गोलियां मिलती हैं। इसमें एक बड़ी गोली मिफेप्रिस्टोन और 4 छोटी गोलियां मिसोप्रोस्टल होती हैं जो 10 हफ्ते तक के गर्भ को गिराने में कारगर है। सबसे पहले आपको खाना खाने के लगभग 2 घंटे बाद एक बड़ी गोली यानी मिफेप्रिस्टोन लेनी है।
पहली गोली लेने के 24 घंटे बाद आपको 2 छोटी गोलियां यानी मिसोप्रोस्टल लेनी है और फिर उसके ठीक 24 घंटे बाद बची हुई 2 मिसोप्रोस्टल की गोलियां लेनी है। सभी गोलियां लेने के बाद आपको तेज दर्द और भारी मात्रा में रक्त स्राव होगा जो सामान्य संकेत हैं कि गोली काम कर रही है।
- मिफेजेस्ट किट बच्चा गिराने की टैबलेट नेम लिस्ट प्राइस ₹400-450
Bacha girane ke liye tablet name अनवांटेड कीट
अनवांटेड कीट प्रसिद्ध और सुरक्षित बच्चा गिराने की दवाई जो मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा निर्मित है। यह दवा 7 हफ्ते के भीतर के गर्भ को खत्म करने में बहुत असरकारक है और उसके बाद इसका प्रभाव कम होने लगता है।
कुछ महिलाऐं अनवांटेड किट का प्रयोग आपातकालीन गर्भनिरोधक की तरह भी करती हैं लेकिन इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
अन्य एबॉर्शन टेबलेट की तरह ही अनवांटेड किट भी 5 गोलियों के साथ आती है जिसमे एक बड़ी गोली मिफेप्रिस्टोन और 4 छोटी गोलियां मिसोप्रोस्टल (Misoprostol) की होती हैं।
सबसे पहले आपको खाना खाने के लगभग 2 घंटे बाद एक बड़ी गोली यानी मिफेप्रिस्टोन लेनी है। पहली गोली लेने के 48 घंटे बाद आपको 2 छोटी गोलियां यानी मिसोप्रोस्टल लेनी है और फिर उसके ठीक 6 घंटे बाद बची हुई 2 मिसोप्रोस्टल की गोलियां लेनी है।
अनवांटेड किट प्रेगनेंसी ख़त्म करने की टेबलेट प्राइस ₹350-400
Bacha Girane Ki Tablet Name List Price - Abortion Pills
सभी अबॉर्शन टैबलेट मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone) और मिसोप्रोस्टल (Misoprostol) का संघटक होती हैं जिसे निश्चित अंतराल में डॉक्टर की उचित निगरानी में लिया जाना चाहिए। ऊपर बताई गई एबॉर्शन टेबलेट और किट के अलावा भी मार्किट में बहुत सारी गर्भपात की गोलियां उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग आप कर सकती हैं। मैं इनके नाम नीचे लिख दे रही हूँ।
इन सभी बच्चा गिराने की मेडिसिन में आपको दो ही गोलियां मिलेंगी मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टल और गर्भपात की सभी दवाएं एक ही तरह से काम भी करती हैं जैसा कि ऊपर बताया गया है।
जितनी भी प्रेगनेंसी खत्म करने की किट हैं उनमे सिर्फ एक ही अंतर है और वो है उनके खाने का समय अंतराल और मात्रा, जिसकी उचित जानकारी आपको डॉक्टर से मिल जाएगी। एक और बात ध्यान रखें कि दवा की कीमत अलग अलग स्टोर पर अलग हो सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह पर हॉस्पिटल से ही दवा लें।
- सेफ एबॉर्शन किट (Safe abortion kit) – ₹390
- मिफेजेस्ट किट (Mifegest kit) – ₹433
- सिंबोट (Syn-bot) – ₹525
- प्रेगनोट किट (pregnot kit ) – ₹300
- अनवांटेड किट (Unwanted kit) – ₹385
- इंस्टा किट (Insta kit) – ₹378
- मिफ्टी किट (Mifty kit) – ₹598
- कन्ट्रापिल्ल किट (contapill kit ) – ₹300-400
- मिसोप्रोस्टल (Misoprostal) – ₹300
- क्लियर किट (Clear kit tablet) – ₹300
- क्लीन किट (Clean kit tablet) – ₹280
क्या बच्चा गिराने की दवा असरदार होती हैं ?
गर्भपात की गोली कितना असर करेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप गर्भधारण करने के कितने सप्ताह में इस गोली का इस्तेमाल करती हैं। जितना जल्दी आप अबॉरशन किट का इस्तेमाल करेंगी उतना अधिक आपकी प्रेगनेंसी ख़त्म होने के चान्सेस होते हैं। चलिए इसे आंकड़ों के अनुसार समझ लेते हैं जो Planned Parenthood वेबसाइट से प्राप्त किए गए हैं।
- जो महिलाऐं 8 सप्ताह या उससे कम की गर्भवती हैं और वे बच्चा गिराने की टेबलेट का इस्तेमाल करती हैं उनका सक्सेस रेट (Success Rate) 94-98 % रहता है।
- ऐसी महिलाऐं जो 8वें और 9वें हफ्ते में पहुंच चुके हैं उनका सक्सेस रेट (Success Rate) 94-96 % है।
- जो महिलाऐं 10 वे और 11 वे हफ्ते की गर्भवती हैं और वे बच्चा गिराने की टेबलेट का इस्तेमाल करती हैं उनका सक्सेस रेट (Success Rate) 91-93 % हालाँकि एक्स्ट्रा डोज इस्तेमाल करने पर यह रेट 99% तक पहुंच जाता है।
- 11 वे हफ्ते की गर्भावस्था पार करने पर एबॉर्शन किट कम प्रभावी रहती हैं। इसके बाद या तो आपको डॉक्टर की सलाह पर डोज बढ़ानी पड़ेंगी या का फिर एबॉर्शन का दूसरा विकल्प यानि सर्जरी करनी पड़ सकती है।
नोट - हमें इस विषय में कोई मेडिकल विशेषज्ञता का दावा नहीं करते हैं और न ही हम किसी दवा के सेवन की सलाह देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है।
क्या बच्चा गिराने की टेबलेट सुरक्षित होती हैं ? Bacha girane ka medicine name
अबॉर्शन टैबलेट (Abortion pill) पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एक्सपर्ट द्वारा प्रमाणित हैं, यहां तक कि अमेरिका जैसे देशों में काफी लंबे समय से महिलाएं उपयोग में ला रही हैं। भारत में भी मिफेप्रिस्टोन (mifepristone) मिसोप्रोस्टल (misoprostol) को कानूनी वैद्यता प्राप्त है और साथ ही सुरक्षित तरीका भी है।
भारत में प्रेगनेंसी खत्म करने के लिए अबॉर्शन टैबलेट के इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है क्योंकि यह सुरक्षित होने के साथ ही सस्ता माध्यम भी है। यदि गलती से गर्भवती हो गई हैं तो समय रहते (11वें हफ्ते के अंदर) अबॉर्शन किट का इस्तेमाल एक दम सटीक साबित होता हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि किट के इस्तेमाल से 24 घंटे बाद भी यदि आपको उल्टी, दस्त, या तेज बुखार की शिकायत रहती है डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। ध्यान रखें कि कभी भी बच्चा गिराने की दवाई (Bacha girane ki dawai) बिना डॉक्टरी सलाह के न लें।
अबॉर्शन पिल के साइड इफेक्ट्स | bacha girane ki dawai ke nuksan
बच्चा गिराने की दवा पूरी तरह से सुरक्षित होती हैं केवल कुछ बहुत ही दुर्लभ स्थितियों में एबॉर्शन पिल के नुकसान दिखाई देते हैं। हालंकि ये बहुत ही कम केस में होते हैं लेकिन इनकी सम्भावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। तो चलिए जान लेते हैं Bacha girane ki tablet ke side effects in hindi:
- बहुत अधिक मात्रा में और लम्बे समय तक रक्त स्त्राव हो जाता है।
- पेट में तेज़ दर्द (क्रैम्प्स) होती है।
- शुरुआत में बहुत तेज़ बुखार की शिकायत होती है लेकिन यह 24 घंटे से अधिक हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- अधिक रक्त स्त्राव की वजह से थकान और कमजोरी रहेगी।
- उल्टी और डायरिया की शिकायत रहती है।
- एबॉर्शन पिल बहुत असरकारक होती हैं लेकिन दुर्लभ केस में इसकी असफलता की उम्मीद भी कर सकते हैं।
- बिना मेडिकल जांच के दवा का सेवन न करें और बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द कम करने की दवा न लें।
आज आपने क्या सीखा ?
आज हमने बात की महिलाओं से जुड़े बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे की जिसकी सही जानकारी हर उस महिला के पास होना जरुरी है जो अपना बच्चा गिराने पर विचार कर रही हैं। काफी बार होता है कि पूरी सावधानी और प्रोटेक्शन के बाद भी महिला प्रेगनेंट हो जाती है लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं होती है।
इसलिए अनचाही प्रेगनेंसी को खत्म करने और गर्भपात कराने के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता है एबॉर्शन पिल जिसकी पूरी जानकारी हमने आज प्राप्त की। हमने जाना Bacha Girane Ki Tablet Name List Price। उम्मीद है आपको उचित जानकारी मिली होगी, अपना कोई भी सवाल आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं। धन्यवाद !
Post a Comment