Cystone Syrup Uses In Hindi: पथरी का रामबाण इलाज सिस्टोन सिरप की पूरी जानकारी

दोस्तों, आज हम बात करेंगे सिस्टोन सिरप की (Cystone Syrup Uses In Hindi) जो गुर्दे की पथरी या मूत्र मार्ग में पीड़ा, संक्रमण को जड़ से खत्म करने मे कारगर साबित होता है। यह न केवल पथरी की समस्या को दूर करता है बल्कि गुर्दे और पेशाब नली की सफाई में भी मददगार होता है। 

जैसे कि मैं हमेशा कहती हूँ किसी भी दवा को लेने से पहले उसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसलिए आज हम जानेंगे सिस्टोन सिरप के फायदे (Cystone syrup ke fayde in hindi), साइड इफेक्ट्स और सिस्टोन सिरप का प्राइस।

पथरी क्या होती है और क्यों होती है | Himalaya Cystone Syrup In Hindi

आपको पता नहीं है तो बता दें कि कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड, इत्यादि की मात्रा जब गुर्दे में धीरे धीरे एकत्र होने लगती है तो यह ठोस क्रिस्टल का रूप ले लेता है, इसे ही हम पथरी यानि स्टोन कहते हैं। अधिकतर मामलों में यह कैल्शियम के क्रिस्टल बनने से ही होती है जो अशुद्ध खाने और पानी की वजह से हो जाती है।

पथरी होना एक बहुत ही आम बात है जो हर 11 में से एक व्यक्ति को होती है लेकिन वह बहुत ही छोटे आकार में होती है और आसानी से मूत्र मार्ग से निकल जाती है। यानि जब पथरी 4mm या इससे छोटी होती है तो आपको इसका अहसास भी नहीं होता है क्योंकि यह बहुत छोटी होती है।

लेकिन जब यह 5mm से 10 mm या उससे बड़ी हो जाती है तो यह गुर्दे, पेट, और मूत्र मार्ग में पीड़ा का कारण बनती है और न ही यह पेशाब से बाहर निकल पाती है। ऐसे में डॉक्टर इसे दवाइयों के जरिये पिघलाने की सलाह देते हैं, इसलिए हम हिमालय सिस्टोन सिरप (Cystone in hindi) की बात रहे हैं जो पथरी और उसकी वजह से होने वाले दर्द में असरकारक है।


सिस्टोन सिरप के उपयोग | Himalaya Cystone Syrup Uses In Hindi

Himalaya Cystone Syrup Uses In Hindi

सिस्टोन सिरप हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक दवा जिसका मुख्य उपयोग पथरी के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें पाशनभेदा और गोखरू जैसी जड़ी बूटियां पाई जाती हैं जो स्टोन यानि पथरी के निर्माण को रोकते हैं और पहले से मौजूद पथरी को कम या खत्म कर देते हैं। Cystone Syrup Use निम्नलिखित हैं :

  • गुर्दे की पथरी को छोटा करता है जिससे वह मूत्र मार्ग से बाहर निकल सके। 
  • सिस्टोन सिरप का उपयोग मूत्रमार्ग और गुर्दे के संक्रमण को दूर करने में किया जाता है। 
  • पेशाब के समय होने वाली जलन को दूर करता है यह सिरप 
  • गुर्दे, मूत्रमार्ग, और आंत में होने वाले संक्रमण में सिस्टोन दवा बहुत फायदेमंद (Cystone syrup benefits in hindi) है।
  • ब्लैडर इन्फेक्शन के परमानेंट इलाज के लिए बहुत कारगर साबित होता है Cystone सिरप


हिमालय सिस्टोन सिरप के फायदे | Himalaya Cystone Syrup Benefits In Hindi

सिस्टोन सिरप गुर्दे की पथरी यानी किडनी स्टोन के रोगियों के बहुत ही फायदेमंद आयुर्वेदिक दवा है जो हिमालय ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित है। पथरी की समस्या को दूर करने के अलावा सिस्टोन सिरप का फायदा पेशाब के समय होने वाला दर्द और जलन के लिए भी है।

  • यदि आप पेशाब के समय दर्द से परेशान हैं तो संभवतः आपको पथरी की शिकायत होगी। चूंकि जब पथरी छोटी होती है तो इसे पेशाब के जरिए निकाला जा सकता है और इसमें सिस्टोन सिरप बहुत उपयोगी है (cystone syrup uses in hindi)
  • ब्लैडर इन्फेक्शन (Bladder infection) से पीड़ित रोगियों के लिए भी सिस्टोन सिरप बहुत फायदेमंद है जिसे हम आम भाषा में यूरिन इन्फेक्शन भी कहते हैं।
  • पेशाब नली में होने वाले दर्द और जलन को दूर करने में भी बहुत लाभकारी दवा की तरह कार्य करता है।
  • आंत, मूत्र नलिका, और गुर्दे में किसी भी प्रकार के संक्रमण और दर्द के समय सिस्टोन सिरप फायदेमंद है। Cystone syrup benefits in hindi
  • कुछ खास केसेस में यह प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System ) को मजबूत करने में भी सहायक होता है।


सिस्टोन सिरप के घटक | Himalaya Cystone Syrup Ingredients In Hindi

सिस्टोन सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है और इसमें आयुर्वेदिक घटक पाशनभेदा और गोखरू के साथ ही पुनर्नवा, मुस्टा, शतावरी, कुलथा
उसीरा, त्रिकटु, काचीरा, इत्यादि पाए जाते हैं। ये सभी घटक अलग अलग तरीके से गुर्दे और आंत को फायदा पहुंचाते हैं। 

हिमालय Cystone Syrup गोखरू का प्रयोग पेशाब नली में पाए जाने वाले सभी प्रकार के अशुद्धियों को बाहर निकालने का काम करता है, और पेशाब आने की प्रक्रिया को दुरुस्त करता है। Himalaya cystone syrup uses in Hindi

पशनभेदा का उपयोग मुख्य रूप से गुर्दे के आस पास की जगह में सूजन को दूर करने के अलावा अशुद्धियों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्मजीवों को बढ़ने से रोकता है। अन्य पाई जाने वाले सभी घटक कैल्शियम और ऑक्सालेट को तोड़ने का काम करते हैं और इन्हें मूत्र मार्ग से बाहर निकालते हैं।

सिस्टोन सिरप की खुराक | Dosage of cystone syrup in hindi

सिस्टोन सिरप की पूरी जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए सिस्टोन सिरप का सेवन कैसे करें (Cystone syrup ka sevan kaise kare), नीचे दवा लेने का सामान्य तरीका बताया जा रहा है, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह या फिर मेडिकल स्टोर से जानकारी प्राप्त करें।

सिस्टोन सिरप की खुराक

दवा का प्रकार : सिरप 
दवा लेने का समय : सुबह और रात में 
कितनी मात्रा : 10 ml
अधिकतम मात्रा : 10 ml
कितनी बार : दिन में दो बार  
खाने से पहले या बाद में : खाने के बाद 
कितने दिन तक लेनी है : डॉक्टर द्वारा निर्धारित

नोट - आयुर्वेदिक दवाइयां जड़ी बूटियों से मिलकर बनी होती हैं जो बहुत असरदार होती हैं। ये दवाएं अंग्रेजी दवाओं के मुकाबले धीरे काम करती लेकिन इनका असर लंबे समय तक रहता है। इसलिए सिरप को बीच में ही न छोड़ें बल्कि इलाज पूरा होने तक लगातार प्रयोग करें। Cystone Syrup Uses In Hindi


हिमालय सिस्टोन सिरप के साइड इफेक्ट्स | Himalaya Cystone syrup side effects in hindi

सिस्टोन सिरप पथरी के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी आयुर्वेदिक दवा है जिसके साइड इफ़ेक्ट नहीं देखे गए हैं। लेकिन हिमालय सिस्टोन सिरप के नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि आपको सिरप के किसी घटक से एलेर्जी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका प्रयोग करें।

इसके अलावा Cystone Syrup के साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं लेकिन इसके सेवन संबंधी कुछ सावधानियां आपको पता होनी चाहिए वरना आपको इसके फायदे के स्थान पर दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाऐं बिना डॉक्टर की सलाह के सिस्टोन सिरप का सेवन न करें, क्योंकि इस दौरान महिलाएं अनेक शारीरिक परिवर्तन से गुजरती हैं और दवा का दुष्प्रभाव हो सकता है। सिरप लेने से पहले और बाद में शराब या अन्य प्रकार के नशे से दूर रहें।

नोट - हमें इस विषय में कोई मेडिकल विशेषज्ञता हासिल नहीं है और न ही हम किसी दवा के सेवन की सलाह देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है।

हिमालय सिस्टोन सिरप प्राइस | Himalaya Cystone Syrup Price In Hindi

अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म में सिस्टोन सिरप की कीमत ₹169 से ₹190 रुपए है जो 200 ml की बोतल में मिलता है। आप इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता नहीं होती है।


आज आपने क्या सीखा 

आज आपने सीखा पथरी क्या होती है और पथरी के इलाज की दवा सिस्टोन सिरप क्या होती है (Himalaya Cystone Syrup Uses In Hindi). आपने जाना कि सिस्टोन सिरप पथरी के इलाज की आयुर्वेदिक दवा है और साथ ही जाना Cystone Syrup Benefits In Hindi.

पथरी होने से बचने के लिए आपको दवा के साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि आप हमेशा स्वच्छ भोजन का सेवन करें और खूब पानी पिएं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि उन्हें भी सिस्टोन सिरप का फायदा मिल सके। धन्यवाद!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post