Dusre ki girlfriend ko kaise pataye ? क्या आपका दिल भी आपके दोस्त की गर्लफ्रेंड पर आ गया है लेकिन आप समझ नही पा रहे हैं दोस्त की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाए, कैसे पहले से सेट लड़की को पटाएं और अपना बनाएं?
या फिर आपका दिल एक ऐसी लड़की पर आ गया है जिसका पहले से ही कोई बॉयफ्रेंड है। और इसलिए आप जानना चाहते हैं कि दूसरे की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाए, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यह पोस्ट होने वाली है बहुत काम की और मजेदार।
दूसरी की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाए? Dusre ki gf ko patane ke tips
दोस्तों, व्यक्ति कितना ही समझदार क्यों न हो उसका दिल तो नादान और आवारा ही होता है जो कभी भी किसी पर भी आ सकता है। आप चाहे दिमाग पर काबू कर सकते हैं या मन को शांत कर सकते हैं लेकिन दिल पर किसी का बस नहीं चलता है चाहे लड़की दूसरे की गर्लफ्रेंड ही क्यों न हो।
कुछ लोग अपने दोस्त की GF को पटाने से भी पीछे नहीं हटते हैं इसलिए यहां शेयर किए जा रहे हैं दूसरों की गर्लफ्रेंड कैसे पटाए टिप्स (dusro ki girlfriend ko kaise pataye). इन तरीकों से आप विवाहिता को भी पटा सकते हैं।
दोस्तों, आपको एक बात साफ साफ बता देती हूं कि मैं दूसरे की गर्लफ्रेंड को पटाने का समर्थन नहीं करती हूं, और ना ही यह उचित है। ये जानकारी बहुत जरूरी होने पर ही उपयोग में लाएं। जिंदगी मजे करने के लिए है सिर्फ मजे करें खुश रहें।
क्या दूसरे की girlfriend को पटाना सही है? - How to impress a girl
आजकल तो आपको पता ही है आपकी गर्लफ्रेंड बनने से पहले एक लड़की किसी न किसी की गर्लफ्रेंड होती ही है। आप किसी लड़की को पटाने की कोशिश करेंगे तो उसका पहले से ही कोई न कोई बॉयफ्रेंड होता ही है और लड़की खुद भी दूसरे लड़के से पटने को तैयार रहती है।
क्योंकि हर लड़की चाहती है कि उसे बेहतर ऑप्शन मिले चाहे बात बेहतर बॉयफ्रेंड की ही क्यों न हो और 100 में एक या दो लड़कियां ही ऐसी होती जो किसी से सच्चा प्यार करती हैं। और अगर सच्चा प्यार है ही नहीं तो उसकी कोई वैल्यू नहीं है और लड़की आसानी से पट जाती है। इसलिए दूसरे की गर्लफ्रेंड या Dost ki girlfriend ko patana गलत नहीं है।
Dusre ki girlfriend ko kaise pataye? उसके बॉयफ्रेंड से बेहतर बनें
यदि आप दूसरे की गर्लफ्रेंड को पटाना चाहते हैं या ऐसी लड़की को पटाना चाहते हैं जिसका पहले से ही बॉयफ्रेंड है तो आपको उसके बॉयफ्रेंड से बेहतर बनना होगा। आपको लड़की को इम्प्रेस करना पड़ेगा कि आप उसके लिए बेहतर विकल्प है और कैसे आप उसे ज्यादा खुश रख सकते हैं।
आपको लड़की के पुराने बॉयफ्रेंड से ज्यादा स्मार्ट बनना होगा और उसे दिखाना होगा कि आपके पास न केवल पैसा ज्यादा है बल्कि आप उसके बॉयफ्रेंड से बहुत इंटेलीजेंट भी हैं।
यदि आप उसके पहले बॉयफ्रेंड जैसे ही रहेंगे या नार्मल बने रहेंगे तो लड़की आपको घास भी नहीं डालेगी लड़की को इम्प्रेस करना तो दूर की बात है। तो कैसे बनें बेहतर और दोस्त की गर्लफ्रेंड को पटाएं ? इसके लिए आर्टिकल पढ़ते रहें, तभी समझ आएगा।
दूसरे की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाए ? स्मार्ट बनें - Impress a girl
स्मार्ट बनने से मतलब है आपका ड्रेसिंग सेन्स और निखरा हुआ चेहरा। आप जब भी लड़की के सामने जाएं, टिप टॉप बनकर जाएं, कूल दिखने वाले कपडे पहने, साफ़ सुथरे कपडे पहने। जब भी किसी से बात करें तो ऐसा लगना चाहिए कि आपको बहुत कुछ पता है या आपकी Knowledge अच्छी है।
यदि आप किसी ऐसी लड़की को पटाना चाहते हैं तो दूसरे की GF तो है लेकिन आपने कभी उससे बात नहीं की है। तो आप स्मार्ट और कूल बनकर उसके आस पास मडरातें रहें लेकिन डायरेक्टली उससे कोई बात अभी न करें, थोड़ा समय लें। इससे लड़की आपको नोटिस करेगी, तकरीबन यह ट्रिक अपनाने के बाद उससे hello, hi करना शुरू करें।
Dusre ki girlfriend kaise pataye ? बात करने का तरीका यूनिक रखें
दूसरों की गर्लफ्रेंड पटाने के लिए आपको अपने बोलने का अंदाज बदलना पड़ेगा, यदि आप सभी लड़कों की तरह नार्मल बात करेंगे तो आपमें और लड़की के पहले के बॉयफ्रेंड में कोई अंतर् नहीं रहेगा तो फिर लड़की आपके पास क्यों आएगी ??
लड़के लोग जानना तो चाहते हैं कि दूसरे की गर्लफ्रेंड कैसे पटाएं (Dusro ki girlfriend ko kaise pataye) लेकिन जरुरी कदम नहीं उठाते हैं और सोचते हैं कि रौब और ताकत से लड़की को अपना बना लेंगे जो सम्भव नहीं है आज के समय में।
अपना बात करने का अंदाज़ बदलने के लिए आप मिलते समय शेरों शायरी का प्रयोग कर सकते हैं, इसके लिए मैं आपको एक दो पॉपुलर "Girlfriend Ke Liye Shayari" दे रही हूँ, जरूर आजमाएं।
ये जो तुम जुल्फें लहरा रही हो,
क्यों तुम इतनी क़यामत ढा रही हो।।
अपनी कातिल नज़रों से,
क्यों सारे आम क़त्ल किये जा रही हो।।
ये शायरी ऐसी है कि यदि लड़की को बुरा भी लग जाएगा तो आप तो बस ऐसे ही मजाक कर रहे हैं या लड़की की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
दोस्त की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाएं ? फ्रेंड की कमियां बताकर
जब एक बार आपकी बातचीत अच्छी होने लगे और आप रोजाना मिलने लगे तो अब आप अब अपना अगला और जरूरी वार करने को रेडी हैं। आपको बस अपने दोस्त यानी लड़की के बॉयफ्रेंड की कमियां उसे बतानी है कि क्यों वह उस लड़की के लायक नहीं है।
यदि दोस्त की गर्लफ्रेंड पहले से ही आपकी दोस्त है तो फिर यह और आसान हो जाता है लेकिन याद रखें कि आपको डायरेक्ट कुछ नहीं बोलना है। बस बातों बातों में रोजाना कुछ न कुछ ऐसी बात बोलनी है जो उसके बॉयफ्रेंड की कमी दिखाती हो और तुम्हें अच्छा बनाती हो। ये है dusre ki girlfriend ko patane ka mantra जो कभी खाली नही जाता है।
कैसे बताएं दोस्त की कमी ?
अब आप सोच रहे होंगे कि dost ki girlfriend kaise pataye ये तो समझ आ गया कि बॉयफ्रेंड या दोस्त की कमियां गिनाएं लेकिन कैसे? इसमें आपको थोड़ा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनना पड़ेगा क्योंकि आप सीधे सीधे बुराई कर देंगे तो पासा उल्टा पड़ सकता है। इसलिए आपको सिर्फ बातों बातों में बोलना है जिससे शक भी न हो।
मान लीजिए आपने एक टॉपिक छेड़ दिया "गुस्से" के ऊपर क्योंकि आपको पता है आपके दोस्त या उसके बॉयफ्रेंड को गुस्सा जल्दी आ जाता है। तो आप बता सकते हैं कि गुस्सा करना गलत आदत है और आप गुस्सा नहीं करते हैं, करते भी हैं तो कंट्रोल कर लेते हैं कुछ बुरा नहीं बोलते हैं, वैगैरह वैगैरह।
जिस लड़की का बॉयफ्रेंड हो उसे कैसे पटायें? हर समय लड़की के बॉयफ्रेंड की कमी न बताएं या उसे गलत साबित करने की कोशिश न करते रहें क्योंकि इससे आपकी इमेज में भी फर्क पड़ता है। लड़की को लगेगा शायद आप ही दूसरे की चुगली करने वाले व्यक्ति हैं और वह आपसे पटना दूर और भी आपके आस पास भी नहीं आएगी।
खूबसूरती की तारीफ करें
शायद ही ऐसी कोई लड़की हो जिसे अपनी तारीफ पसंद न हो चाहे वो आपके सामने दिखाने की कोशिश न करे। लेकिन अंदर ही अंदर वह अपनी तारीफ से बहुत खुश होती है और यह बात मैं अच्छी तरह समझ सकती हूँ।
एक बात ध्यान देने वाली और है कि जब लड़के और लड़की के रिश्ते को कुछ समय हो जाता है तो लड़का लड़की की तारीफ करना बंद कर देता है या उनमे अनबन हो जाती है या रिश्ते में वो बात नहीं रहती है। और यह समय बिलकुल सटीक होता है किसी और लड़के की एंट्री का यानि आपका।
आपकी छोटी छोटी तारीफों से लड़की खुश हो जाएगी और धीरे धीरे लड़की को आप में इंटरेस्ट आने लगेगा। आप जब भी मिलें, लड़की के सामने खूबसूरती की तारीफ के साथ साथ रोमांटिक शायरी जरूर बोले जिससे लड़की को अपनापन महसूस होगा और दूसरे की गर्लफ्रेंड आपसे पटने को रेडी हो जाएगी।
जिसका पहले से ही बॉयफ्रेंड है उस लड़की को कैसे पटाएं ? पैसे खर्च करें
जिस लड़की का पहले से ही बॉयफ्रेंड है वो आपसे तभी पटेगी या आपके पास तभी आएगी जब आप उसके ऊपर खर्च करेंगे। आपको लड़की को महंगे गिफ्ट देने पड़ेंगे, उसे घूमाने ले जाना पड़ेगा, शॉपिंग करानी पड़ेगी, कुल मिलाकर उसके नखरे और खर्चे दोनों उठाने पड़ेंगे।
ये सब तो बेसिक रूल हैं दोस्त आजकल की लड़की को इम्प्रेस करने के, यहाँ तक कि जब आप मुझसे पूछेंगे Jis Ladki Ka Boyfriend Hai Usko Kaise Pataye तब भी मेरा यही जवाब होगा। दूसरे की गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने जा रहे हैं तो इतना कष्ट तो उठाना ही पड़ेगा।
आप लड़की को चॉकोलेट दे सकते हैं, उसे अच्छे रेस्टोरेंट ले जा सकते हैं, उसकी पसंद नापसंद को समझकर उसे अच्छे गिफ्ट दें। अगर लड़की को आपकी आदत बन जाएगी तो आपके न होने पर वो आपको मिस करने लगेगी, फिर वक्त आएगा अपना आखिरी दांव चलने का जो कि नीचे बताया गया है।
Dusre ki girlfriend ko kaise pataye ? Flirt करें और टच करें
अब आ गया है दूसरे की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाए का आखिरी चरण जिसमे आपको लड़की के साथ फ़्लर्ट करना है और यदि लड़की संकेत दे तो आप उसे टच करते हुए बात आगे भी बढ़ा सकते हैं। फ़्लर्ट करते हुए आप लड़की से पूछ सकते हैं कि आप उसकी कितनी अच्छी दोस्त है, आप तो उसे बहुत चाहते हैं।
यदि लड़की बोले कि आप ही उसके सबसे अच्छे फ्रेंड हैं तो आप पूछें कि किस टाइप के फ्रेंड हैं और वो बोलेगी बेस्ट फ्रेंड हैं। तो आप मुस्कुराते हुए और उसका हाथ पकड़ते हुए कहें कि आप उसे एक बेस्ट फ्रेंड से भी अधिक पसंद करते हैं, और तुम बहुत खूबसूरत हो, लड़की मुस्कुरा कर हंस देगी।
Dost ki gf ko kaise pataye ? उससे बोलें कि "जब तुम किसी और लड़के से बात करते हो तो मुझे जलन होती है", इससे लड़की को लगेगा ऐसा इसलिए है क्योंकि आप उसे चाहते हैं और वो भी पलटकर बोलेगी कि वो भी आपको पसंद करती है। यदि लड़की ने इस बात को स्वीकार कर लिया तब तो "Congratulations" नहीं तो कोशिश करते रहिये, बात जरूर बनेगी।
दूसरे की गर्लफ्रेंड को पटाने से पहले और दूसरे की गर्लफ्रेंड को अपना कैसे बनाएं ट्रिक अपनाने से पहले एक और बात का ध्यान रखें कि आपको हार नहीं माननी है, यदि आपको वाकई वह लड़की पसंद है तो प्रयास करते रहें। लेकिन यदि लड़की पहले से ही किसी से सच्चा प्रेम करती है तो कृपया कर के उसके संबंध को न तोड़ें, उसे अपनी जिंदगी जीने दें।
आज आपने क्या सीखा ?
आज आपने सीखा दूसरे की गर्लफ्रेंड को कैसे पटाए (Dusre ki girlfriend ko kaise pataye) और जिसका पहले से ही बॉयफ्रेंड है उस लड़की को कैसे पटाएं ? यदि आपने यहाँ बताए गए सभी चरण सही से पूरे किए हैं तो जरूर से लड़की आपसे पट जाएगी।
लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आप उस लड़की को पटाने की कोशिश न करें जिसका अपने बॉयफ्रेंड के साथ गहरा रिश्ता हो यानि सच्चा प्यार हो। क्योंकि एक तो सच्चे रिश्ते को तोडना गलत बात है दूसरा लड़की खुद भी पटने को रेडी नहीं होगी, ऐसे में आप अपना समय ही बर्बाद करेंगे।
Post a Comment