Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज मैं बात करने वाली हूँ हिमालय लुकोल टैबलेट की जो महिलाओं के जेनिटल रोगों, माहवारी दर्द और ल्यूकोरिया के इलाज में प्रयोग (Lukol tablet for white discharge in Hindi) की जाती है।
अपने जीवन में महिलाओं को ऐसी अनेक प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है जिसके बारे में वो किसी से खुलकर बात भी नहीं कर सकती हैं। यहाँ तक कि अपने पार्टनर को बताने में भी झिझकती हैं और वे लेती हैं इंटरनेट का सहारा।
इसलिए आज मैं विस्तार से बात करुँगी महिलाओं के जननांग यानि प्राइवेट पार्ट से जुडी समस्याओं की जिसमे ल्यूकोरिया और पीरियड और सैक्स के दौरान दर्द मुख्य है। इन सभी समस्याओं का समाधान लुकोल टैबलेट से किया जा सकता है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे लुकोल टेबलेट के उपयोग की पूरी जानकारी (Lukol Tablet Uses In Hindi), लुकोल टेबलेट के फायदे (Lukol tablet ke fayde in hindi) और लुकोल टेबलेट सेवन की विधि।
हिमालय लुकोल टैबलेट क्या है - Himalaya Lukol Tablet In Hindi
लुकोल टेबलेट हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से महिला जननांग में दर्द और पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) में किया जाता है।
इसके अलावा लुकोल टेबलेट का प्रयोग ल्यूकोरिया, जिसमे प्राइवेट पार्ट से सफेद द्रव निकलता है, में भी किया जाता है इसलिए इसे हिमालय लिकोरिया टैबलेट या महिलाओं में सफ़ेद पानी की दवा के नाम से भी जाना जाता है।
हिमालय लुकोल टेबलेट का मुख्य एजेंट धातकी है जो योनि में सूजन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से निजात दिलाता है क्योंकि इसमें एंटी - इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है। इसके अन्य घटक शतावरी और पुनर्ववा हैं जो संक्रमण से बचाते हैं।
और पढ़ें 👉 लड़कियों को नाईट फॉल कैसे और कब होता है?
लुकोल टेबलेट के उपयोग - Lukol Tablet Uses In Hindi Himalaya
हिमालया लुकोल टेबलेट का मुख्य उपयोग महिलाओं के प्राइवेट एरिया में सूजन, बैक्टीरियल इन्फेक्शन, मेंस्ट्रुअल साइकिल के समय होने वाले दर्द के निवारण के लिए किया जाता है। इसके साथ ही ल्यूकोरिया और पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज में भी लुकोल टेबलेट बहुत कारगर साबित होती है।
1. पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज [Pelvic Inflammatory Disease (PID)] महिलाओं के प्रजनन अंगों में होने वाला संक्रमण है। पीआईडी तब होता है जब बैक्टीरियल एजेंट गर्भाशय से होते हुए अंडाशय तक पहुंच जाते हैं।
PID का उपचार लुकोल गोली के सेवन से किया जा सकता है लेकिन अधिकतर मामलों में महिलाओं को इसके होने का अनुभव ही नहीं होता है। पीरियड्स के दौरान भी हल्का दर्द होता है लेकिन उस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है, इसका पता प्रेग्नेंसी के दौरान दर्द होने पर चलता है।
2. लुकोल टेबलेट का उपयोग (Lukol Tablet Uses In Hindi) ल्यूकोरिया के इलाज में भी किया जाता है जिसमे महिलाओ के प्राइवेट पार्ट से सफ़ेद डिस्चार्ज होता है। वैसे महिलाओं में यह सफ़ेद गाढ़ा द्रव निकलना सामान्य बात है और यह अक्सर पीरियड्स के समय होता है। इसलिए इसे महिला सफ़ेद पानी की दवा कहा जाता है।
लेकिन जब यह द्रव्य गाढ़ा और अधिक दुर्गन्धयुक्त हो जाए तो इस ओर जरूर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि यह संक्रमण की वजह से हो सकता है। ऐसे में आप सफ़ेद द्रव ल्यूकोरिया से निजात पाने के लिए लूकोल टेबलेट ले सकती हैं।
लुकोल टेबलेट की खुराक
दवा के उपयोग के साथ ही दवा के सेवन की पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है वरना फायदे के स्थान पर साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हैं। नीचे बताए गए खुराक का पालन करें और उचित जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
लुकोल टेबलेट की खुराक - महिला में सफ़ेद पानी की दवा
दवा का प्रकार :टेबलेट
दवा लेने का समय : सुबह, दिन और रात में
कितनी मात्रा : 1 टेबलेट
अधिकतम मात्रा : 2 टेबलेट
कितनी बार : दिन में तीन बार
खाने से पहले या बाद में : खाने के बाद
कितने दिन तक लेनी है : 3 हफ्ते और डॉक्टर द्वारा निर्धारित
नोट :- ऊपर दी गयी खुराक की जानकारी इंटरनेट रिसर्च के बाद लिखी गयी है लेकिन दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। वेबसाइट खुराक से संबंधित जिम्मेदारी नहीं लेती है।
हिमालय लुकोल टेबलेट के फायदे - Lukol tablet ke fayde in hindi
लुकोल टेबलेट के उपयोग के साथ ही जान लेते हैं लुकोल टेबलेट के फायदे (Lukol tablet benefits in hindi) क्या हैं जिससे आपको महिला ल्यूकोरिया की दवा सेवन संबंधित निर्णय लेने में आसानी रहेगी। हालाँकि अंतिम निर्णय डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें।
- लुकोल टेबलेट एक एंटी-इंफ्लिमेंट्री टेबलेट है जो महिलाओं के प्राइवेट पार्ट और उसके आस पास होने वाले सूजन और दर्द से राहत दिलाता है।
- यदि आप मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान अधिक दर्द से जूझ रही हैं तो लुकोल गोली दर्द कम करने में फायदेमंद रहेगा (Lukol tablet ke fayde in hindi)
- काफी बार महिलाओं को संबंध बनाने के समय या उसके बाद योनि में दर्द होता है जिसे इस टैबलेट के सेवन से कम किया जा सकता है (ध्यान रखें, मैं पहली बार करने पर होने वाले दर्द की बात नहीं कर रही हूं)
- जैसा कि हमने ऊपर डिस्कस किया यह प्राइवेट अंग में होने वाले संक्रमण से भी महिलाओं को बचाता है जिसे पेल्विक इंफ्लेमेंटरी डिजीज के नाम से जाना जाता है।
- वजीना से अधिक सफेद डिस्चार्ज और दुर्गंध आने पर भी लुकोल टैबलेट का उपयोग (lukol tablet uses in hindi) किया जा सकता है।
लुकोल टेबलेट के नुकसान - Lukol tablet side effects in hindi
सामान्य तौर पर हिमालय लुकोल टैबलेट के साइड इफेक्ट नहीं देखे जाते हैं क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है और पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन कुछ केसों में इसके साइड इफेक्ट होने से भी इंकार भी किया जा सकता है।
इसके संभावित नुकसान में लुकोल गोली खाने के बाद महिला के पेट दर्द की शिकायत हो सकती है, ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना उचित रहेगा। अन्य केस में महिला को दस्त भी हो सकते हैं जो दवा के रिएक्शन की वजह से हो सकता है। अधिकतर केस में यह खुद ठीक हो जाता है, नहीं होने पर खुद से कोई दवा न लें बल्कि डॉक्टर से परामर्श लें।
नोट - हमें इस विषय में कोई मेडिकल विशेषज्ञता हासिल नहीं है और न ही हम किसी दवा के सेवन की सलाह देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है।
हिमालय लुकोल टैबलेट की कीमत - Himalaya lukol tablet price in hindi
लुकोल टेबलेट प्राइस ₹160 रुपए है जिसके एक पैक में 60 गोलियां आती हैं जो आपको आसानी से आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेजन, नेटमेड्स, इत्यादि में मिल जाती हैं। खुराक के अनुसार एक पैक 20 दिन तक (60/3 = 20) उपयोग किया जा सकता है।एल, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आज हमने लुकोल टैबलट के उपयोग (Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi), सेवन का तरीका और लुकोल टेबलेट के फायदे की पूरी जानकारी प्राप्त की। लुकोल गोली महिलाओं के जननांग संबंधित अनेक प्रकार के रोग और संक्रमण के लिए बहुत कारगर दवा है।
मैं सलाह दूंगी कि हर लड़की और महिला इस दवा का उपयोग करें लेकिन डॉक्टर की सलाह पर। यदि आपके इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप मुझे कॉमेंट कर सकती हैं। आपसे एक और विनती है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी उचित लाभ मिल सके। धन्यवाद!
Post a Comment