Olistu Oil in hindi - जब मां बच्चे को जन्म देती है तो उसी के साथ उसकी जिम्मेदारियां बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। इन्ही में सबसे जरुरी होता है बेबी की अच्छी मसाज करना जिससे उसकी हड्डियां हो मजबूत और बच्चे का हो तेजी से विकास।
इसलिए आज मैं बताने वाली हूँ बेस्ट बेबी मसाज आयल (Olistu oil for baby in hindi) ओलिस्तु ऑयल की जो नए जन्मे बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत जरुरी है। आज हम जानेंगे ओलिस्तु ऑयल क्या काम आता है, ओलिस्तु ऑयल के फायदे (Olistu oil ke fayde in hindi)
ओलिस्तु ऑयल क्या है ? Baby Massage Olistu Oil in hindi
ओलिस्तु ऑयल नवजात शिशु की बाह्य त्वचा की मसाज, त्वचा में निखार लाने और रक्त संचार को बढ़ाने वाला बेहतरीन तेल है। नवजात शिशु को उचित खानपान के साथ ही जरुरी पोषक तत्व ओलिस्तु ऑयल से मिलते हैं और यह शिशु की हड्डियों को भी मजबूत करता है।
Olistu Oil में विटामिन और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है जो शरीर के ऊतकों को तो दुरुस्त करते ही हैं, साथ ही इसमें ऑक्सीडेटिव गुण होते हैं जो त्वचा में आने वाली खरोचों से तुरंत राहत दिलाता है और त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। इस प्रकार यह शिशुओं के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरुरी तेल साबित होता है।
यह स्किन की संरचना (Skin Structure) में सुधार करता है और रोम छिद्रों को बंद किए बिना बेहतर तरीके से मसाज करता है। चूंकि शिशुओं की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए मसाज हलके हाथों से करनी चाहिए जिससे शिशु की हड्डियों को और जोड़ों को किसी तरह से नुकसान न पहुचें।
ओलिस्तु ऑयल के फायदे | Olistu Oil Ke Fayde In Hindi
Olistu Oil in hindi for baby मुख्यतः बच्चों और नवजात शिशुओं की मसाज और उनके शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिशुओं के लिए शुरूआती 2 साल बहुत ही नाजुक होते हैं। इसलिए Olistu Tel से रोजाना शिशु की मसाज करनी चाहिए जिसके निम्नलिखित फायदे होते हैं।
- ओलिस्तु तेल शिशु में रक्त संचार को बढ़ाता (Improve Blood Circulation) है जिससे उसे अधिक ऊर्जा मिलती है और उसका लालन पालन बेहतर होता है।
- रोजाना मालिश से शिशु को पोषण मिलता है और त्वचा में निखार आता है।
- ओलिस्तु ऑयल का प्रयोग शिशुओं में मॉश्चराइज़िंग क्रीम की तरह भी किया जा सकता है।
- नवजात बच्चे की हड्डियां और जोड़ बहुत कमजोर होते हैं जिसे रोजाना ओलिस्तु आयल की मालिश से बहुत फायदा मिलता है।
- Oil में पाया जाने वाला विटामिन ए (Vitamin A) हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है और कोशिकाओं के विकास में अहम भूमिका अदा करता है।
- ये तो आप भली भांति जानते हैं विटामिन D शिशुओं के लिए कितना फायदेमंद है क्योंकि यह हड्डियों को जरुरी पोषण देता है। लेकिन छोटे बच्चे को अधिक धुप में रखने से उसका शरीर काला पड़ जाता है इसलिए ओलिस्तु ऑयल फायदेमंद है।
- अधिकतर विटामिन फल और सब्जियों से ही प्राप्त होते हैं लेकिन नए जन्मे बच्चे को फल सब्जियां नही दे सकते हैं इसलिए उन्हें मां के दूध के साथ ही ओलिस्तु तेल की मसाज की सलाह दी जाती है।
- शिशु को खरोंच से होने वाले नुकसान से बचाने में, क्योंकि बच्चे को चोट या खंरोच आना मामूली सी बात है।
- जरूरी रोम छिद्रों को बंद किए बिना या हानि पहुंचाए बिना मालिश करने में ओलिस्तु ऑयल के फायदे हैं - massage oil for new born baby
ओलिस्तु ऑयल का उपयोग कैसे करें | How to use olistu oil in hindi
Olistu Oil से नवजात शिशुओं की मालिश करना बहुत ही आसान है, इस तेल से मसाज ऐसे ही करें जैसे आप अन्य तेल से शिशु की मसाज करते हैं, लेकिन ये शिशु को आम तेल से ज्यादा बेहतर फायदा देता है। ओलिस्तु ऑयल से मसाज के लिए पहले शिशु के शरीर किसी मुलायम कपड़े से साफ करें।
अब तेल की कुछ बूंदे हाथ में ले लें और बारी बारी से हर हिस्से की हल्के हाथों से मालिश करें। जैसे पहले दोनो हाथों की मसाज करें, फिर पैर, फिर पीठ और अन्य हिस्सों पर आवश्यकतानुसार। आप ऐसे ही रोजाना नहलाने के बाद या सुबह धूप निकलने पर मसाज करें। जहां पर कोई चोट या जख्म हो वहां पर इस तेल का सीधे से मालिश न करें।
ध्यान रखें कि शिशु की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है और पहले 2 साल तक बहुत अधिक देखरेख की जरूरत होती है। यदि आपको कोई भी डाउट (doubt) है कि ओलिस्तु ऑयल से शिशु की मसाज कैसे करनी है तो डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
क्या ओलिस्तु ऑयल से शिशु को कोई नुकसान है? Olistu oil in hindi precautions
ओलिस्तु ऑयल से शिशु को कोई नुकसान नही है बल्कि यह शिशु के शारीरिक विकास और रक्त संचरण को बेहतर बनाने का कार्य करता है। लेकिन यदि आपके शिशु को मालिश किए गए हिस्से में किसी प्रकार की खुजली या इरिटेशन (irritation) होती है तो डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।
संभव है आपके बेबी को इसमें पाए जाने वाले तत्वों से एलर्जी हो। आपको ओलिस्तु तेल को शिशु के आंख, मुख, या नाक में लगाने से बचना चाहिए।
नोट - हमें इस विषय में कोई मेडिकल विशेषज्ञता हासिल नहीं है और न ही हम किसी दवा के सेवन की सलाह देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है।
ओलिस्तु ऑयल की कीमत | baby massage oil Olistu oil price
ओलिस्तु ऑयल के 200ml ऑयल पैक की कीमत ₹260 है। आप इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, नेटमेड्स, इत्यादि से मंगवा सकते हैं। अमेजन से डिस्काउंट प्राइस में खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक से खरीदें।
आज आपने क्या सीखा
आज आपने प्राप्त की ओलिस्तु ऑयल की पूरी जानकारी और Olistu Oil In Hindi जो कि नवजात शिशुओं के शारीरिक विकास के लिए बेहतरीन तेल है। बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने और सही पोषण देने के लिए रोजाना तेल से मसाज किया जाना फायदेमंद होता है।
ओलिस्तु ऑयल से मसाज किए जाने पर यह शरीर के लिए जरुरी विटामिन की पूर्ती भी करता है जैसे हमने इस तेल के फायदे में जाना। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, आप अपने जरुरी सवाल कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद् !
Post a Comment