Aadhar card par kitna loan mil sakta hai - "मेरा आधार - मेरी पहचान" तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है आपका यही आधार कार्ड आपको लाखों का लोन दिला सकता है वह भी एक दिन में।
जी, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। आज के आर्टिकल में मैं आपको बताउंगी आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है (Aadhar card loan amount) और आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और कितना टाइम लगेगा। जानिए Aadhar Card पर कितने तक का Loan लिया जा सकता है।
यदि आप भी आधार कार्ड से लोन (Aadhar card se loan) लेना चाहते हैं तो आपको बस अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना है और कुछ डॉक्यूमेंट रेडी रखने हैं। आधार कार्ड पर लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है और इसमें आपको बहुत बड़ी रकम भी मिल जाती है, आर्टिकल पूरा पढ़ें।
आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? Aadhar card par kitna loan mil sakta hai
आप आधार कार्ड से ₹25,000 से ₹40 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको बहुत अधिक कागजी कार्यवाही भी नहीं करनी पड़ती है और कुछ मिनटों में Loan Approve हो जाता है।
यदि आप यहाँ बताए गए आधार कार्ड लोन की शर्तों (Aadhar card loan eligibility in hindi) को पूरा करते हैं तो आपको एक दिन में लोन मिल जाता है।
चूंकि आधार कार्ड देश के हर नागरिक के पास है और लगभग सभी प्रकार के बैंक और ऑनलाइन सर्विसेज से जुड़ा हुआ है इसलिए Aadhar card loan आसानी से और सिमित डाक्यूमेंट्स में मिल जाएगा।
आप अपने किसी भी पर्सनल कार्य के लिए ₹40 लाख रूपये तक का आधार से पर्सनल लोन ले सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है (Aadhar card se kitna loan le sakte hain).
आधार कार्ड से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से कोलैट्रल फ्री लोन और Mortgage Free Loan है यानि आपको कोई डॉक्यूमेंट गिरवी नहीं रखना है और न ही किसी गारंटर की जरूरत है।
हालंकि आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ती है क्योंकि सभी प्रक्रिया आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन कर सकते हैं।
नीचे आपको Aadhar card loan eligibility criteria दिया गया है, ध्यानपूर्वक पढ़े।
सिर्फ आपके लिए - Free में बिटकॉइन कमाने के 5 सबसे आसान तरीके
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता - Aadhar Card Loan Eligibility Criteria In Hindi
आप आधार कार्ड पर व्यक्तिगत लोन (Personal Loan) या फिर बिजनेस लोन (Business Loan) ले सकते हैं। Aadhar Card Personal Loan जहां आपके सिबिल स्कोर (cibil score) और अन्य योग्यता के आधार पर दिया जाता है वहीं बिजनेस लोन आपके रजिस्टर्ड बिजनेस के आधार और दिया जाता है।
बिजनेस लोन आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऊपर भी दिया जा सकता है जिसके अंतर्गत आप ₹10,000,00 का लोन ले सकते हैं। दोनो ही स्थिति में आपको निम्नलिखित योग्यता पूरी करनी होती है।
Aadhar card par kitna loan mil sakta hai online:- एलिजिबिलिटी
उम्र ->> 21-60 वर्ष
Monthly Income ->> ₹25,000
शैक्षिक योग्यता ->> ग्रेजुएट (Graduate)
कार्य अनुभव ->> एक वर्ष
क्रेडिट स्कोर ->> 750 से अधिक
आप भारत के नागरिक होने चाहिए
एक एक्टिव सेविंग अकाउंट
ऊपर बताई गई योग्यता के अलावा आपका cibil score भी अच्छा होना चाहिए, आधार के साथ पैन कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
Documents required for personal loan on Aadhar Card
ये तो आप जान ही चुके हैं आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है लेकिन आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसकी जानकारी भी जरूरी है।
हालांकि आपको Aadhar Card Se Loan लेने के लिए कुछ अधिक डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए क्योंकि आपका आधार कार्ड ही काफी है और आज के समय में यह हर गवर्नमेंट पेपर से लिंक है। फिर आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपने पास तैयार रखने हैं जो आपको लोन लेते से समय मांगें जा सकते हैं।
ID proof (Aadhar/Passport/PAN/Voter ID)
Salary Slip (Last 3 Months)
Residential Proof (Passport/ Electric bill/Water bill)
Bank Statement (Last 3 Months)
आधार कार्ड पर Loan के फायदे - Aadhar Card Par Kitna Loan Mil Sakta Hai
आधार कार्ड से लोन लेने से आपको बहुत सारे फायदे हैं जो आपको पारंपरिक लोन से नहीं मिलता है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बार बार बैंक या तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
आपको सिर्फ Aadhar Card से लोन मिल जाता है वह भी घर बैठे हुए। ये हैं कुछ जबरदस्त आधार कार्ड पर लोन लेने के फायदे -
->> Aadhar Loan में आपको किसी प्रकार का कोई गारंटर या मॉर्टगेज नहीं (Mortgage Free Loan) रखना पड़ता है।
->> आप ₹25,000 से ₹40 लाख तक का लोन बिना गारंटर के ले सकते हैं हालांकि यह आपकी Eligibility Criteria पर निर्भर करता है।
->> आपको लोन लेने के लिए किसी नॉमिनी या Co-Applicant की जरूरत नहीं होती है।
->> जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है।
->> आप Aadhar Card Loan Online Apply कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल के द्वारा।
->> आधार लोन आप बिना पैन कार्ड के भी ले सकते हैं।
->> आपको आधार से पर्सनल लोन और बिजनेस लोन दोनो ही मिल जाता है।
आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है Online Apply
अब मैं आपको बताने जा रही हूं आधार कार्ड से लोन कैसे लें (Aadhar card par loan kaise le online). लोन लेने की प्रक्रिया आप आसानी से अपने मोबाइल से पूरी कर सकते हैं, ये रहे जरूरी स्टेप्स।
सबसे पहले आप जिस बैंक से personal loan लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इस पर आपको अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, आपको Personal Loan या Aadhar Loan online पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी eligibility चेक की जाएगी कि क्या आप आधार पर लोन लेने की योग्यता रखते हैं या नहीं।
आपकी eligibility चेक होने के बाद आपके सामने Aadhar Loan Apply Online का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार लोन फॉर्म आ जाएगा।
फॉर्म में सम्पूर्ण Information fill करें और सबमिट कर दें। इसके बाद बैंक अधिकारी का आपके पास Documents Verification के लिए Bank के प्रतिनिधि द्वारा संपर्क किया जाएगा।
कुछ ही समय में आपको बैंक की तरफ से Loan Approved होने का कन्फर्मेशन आ जाएगा और स्वीकृत राशि आपके अकाउंट में उपलब्ध हो जाएगी।
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा ?
अभी तक आपने जाना आधार कार्ड से लोन कैसे लें जिसमे आपको ₹40 लाख तक लोन मिल सकता है। लेकिन आप आधार कार्ड से ₹10000 तक का लोन भी ले सकते हैं वह भी अपने स्मार्टफोन से क्योंकि आप बैंक ₹10000 रुपए का लोन लेने जाएंगे तो वह आपसे कम से कम ₹50000 रुपए का लोन लेने को कहेंगे।
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Loan App जैसे Ocash Loan App या क्रेडिट बी लोन ऐप डाउनलोड करना होगा। एप में आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा और अपनी बेसिक information डालनी होगी।
आपके लोन अमाउंट और एलिजिबिलिटी के आधार पर आपको लोन अधिकारी द्वारा कॉल पर confirmation दिया जाएगा और आपकी लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आज आपने क्या सीखा -
आज के आर्टिकल में आपने सीखा आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है (Aadhar card par kitna loan mil sakta hai) और जाना आधार कार्ड से लोन कैसे लें। सारी सुविधाएं और बैंकिंग सिस्टम ऑनलाइन होने से लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है, अब आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
जबकि आधार कार्ड से लोन (Aadhar card se loan) लेना उससे भी अधिक आसान है क्योंकि आपको अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं, और आप कुछ क्लिक पर ही अपना आधार कार्ड पर्सनल लोन या बिजनेस लोन Approve करा सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🏻
Post a Comment