पतंजलि में नामर्दी की दवा - 10 बेस्ट दवाएं जो नामर्द को मर्द बनाएं

पतंजलि में नामर्दी की दवा (namard ko mard banane ki patanjali ki dawa) - नपुंसकता, नामर्दी, या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन दुनिया भर के पुरुषों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। इससे पुरुषों को शर्मिंदगी का सामना तो करना ही पड़ता है साथ ही यह सैक्सुअल लाइफ पर भी बुरा प्रभाव डालता है। 

जहाँ एक तरफ पार्टनर को संतुष्ट न कर पाने की समस्या तो दूसरी तरफ किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर भी नहीं कर सकते हैं। कोई नामर्दी की आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर के परेशान है तो कोई अंग्रेजी दवाओं में कितना ही पैसा लुटा चुका है।
पतंजलि में नामर्दी की दवा

ऐसे लोगों के लिए नामर्दी की दवा पतंजलि (namardi ki dawa Patanjali) एक उम्मीद बनकर उभरा है जिससे नपुंसकता का इलाज संभव है। आप यदि लंबे समय से ढीलेपन, देर तक न टिकने की समस्या, पार्टनर को खुश न कर पाना, इत्यादि से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े। आप जानेंगे स्तंभन दोष के लिए कौन सी पतंजलि दवा सबसे अच्छी है।

आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी नामर्द को मर्द बनाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि कौन सी है (namard ko mard banane ki patanjali ki dawa) और पतंजलि में नपुंसकता का इलाज क्या है

नामर्दी क्या है ? नपुंसकता क्या है ?


पुरुषों के लिए नामर्दी एक श्राप की तरह होती है जिसमे पुरुषों में संबंध बनाने की क्षमता कम हो जाती है, मर्दानगी के जिम्मेदार टेस्टोस्टोरॉन का उत्पादन कम हो जाता है । साथ ही पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी लगभग खत्म सी हो जाती है और वह शीघ्रपत्तन का शिकार हो जाता है।

ढीलेपन यानी लिग में तनाव न होने की वजह से और वीर्य के पतला होने की वजह से पुरुष बच्चे को पैदा करने में सहयोग नही कर पाते हैं। इन सभी समस्याओं को नामर्दी के लक्षण कह सकते हैं जो पुरुषों के जीवन में एक श्राप की तरह है।

परेशानी तब बढ़ जाती है जब पुरुष का खड़ा ही नहीं होता है या खड़ा भी होता है तो उसमे तनाव नहीं होता और पुरुष अपनी रोमांटिक लाइफ का आनंद नहीं ले पाते हैं। इससे जहाँ एक ओर शर्मिंदगी होती है वही दूसरी ओर कपल के रिश्ते में भी तनाव पैदा होता है।

नामर्दी का मूल कारण पुरुष की लाइफस्टाइल, दिनचर्या, और गलत आदतें ही हैं जिन्हे सुधारकर पुरुष नामर्दी को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां बताई गई नामर्द को मर्द बनाने की दवा बहुत कारगर साबित होती हैं खासकर जब यह आगे स्तर तक बढ़ गया हो।

ध्यान रखें कि बहुत कम परिस्थितियों में पुरुषों में नामर्दी का कारण अनुवांशिक भी होता है यानी वह जन्म से ही इस समस्या से जूझ रहा होता है। ऐसी स्थिति में मैं सलाह दूंगी कि डॉक्टर की सलाह लें और उचित इलाज कराएं।


पुरुषों में नामर्दी या नपुंसकता के कारण

नामर्दी या नपुंसकता का इलाज जानने से पहले जरूरी है कि आपको नामर्दी का कारण पता हो जिससे आप बेहतर तरीके से इसका इलाज कर सकें। एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 50 प्रतिशत पुरुष अपने जीवन में कभी न कभी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी नपुंसकता का शिकार होते हैं। नपुंसकता के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसे अल्जाइमर डिजीज (Alzheimer’s disease), पार्किंसंस रोग (Parkinson’s disease), ब्रेन और स्पाइनल ट्यूमर (brain or spinal tumors), मल्टीपल स्क्लेरोसिस (multiple sclerosis), स्ट्रोक, इत्यादि दिमागी शक्ति और बुरा प्रभाव डालती हैं जो इरेक्शन की क्षमता को कम कर देते हैं।

हार्मोनल इंबैलेंस

शरीर का हार्मोनल उत्पादन को एंडोक्राइन सिस्टम बैलेंस करता है और साथ ही यह रिप्रोडक्शन, मूड और शरीर की अन्य क्रियाओं को रेगुलेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एंडोक्राइन सिस्टम में किसी प्रकार के प्रॉब्लम आने पर इसका सीधा असर हार्मोंस में दिखता है।

कमजोर प्रोस्टेट ग्रंथि

प्रोस्टेट ग्रंथि (prostate gland) में समस्या आने पर भी नर्वस सिस्टम डैमेज हो सकता है जिसका प्रभाव पेनिस की नर्व्स पर भी होता है। जैसे रोजाना लंबी दूरी तक साइकिल चलाने से नसों में खिंचाव आता है और बार बार ऐसे होने से नपुंसकता की शिकायत हो सकती है।

मास्टरबेशन

काफी लोग इस बात से असहमत होंगे लेकिन मास्टरबेशन भी एक बड़ा कारण है पुरुषों में नामर्दी का। अधिक मास्टरबेशन करने से पेनिस की नसें कमजोर हो जाती हैं और इसमें तनाव उत्पन्न नही होता है। इसके अलावा ढीलेपन की शिकायत भी हो जाती है जिससे पुरुष संबंध ठीक से नहीं बना पाते हैं और नपुंसकता के शिकार हो जाते हैं।

पतंजलि में नामर्दी की दवा का नाम है अश्वशिला कैप्सूल

पुरुषों में नपुंसकता दूर करने और यौन कमजोरी, थकान, तनाव, सामान्य कमजोरी, इत्यादि के लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल नामर्दी का रामबाण इलाज (Patanjali namardi ki dawa)है। यह अश्वगंधा और शिलाजीत का संयोजन जो इसे बेहद ताकतवर औषधि बनाता है।

यह कैप्सूल पेनिस में रक्त संचार को बेहतर बनाता है जिससे तनाव पैदा होता है और पुरुष में मर्दानगी बढ़ती है। यदि पुरुष का वीर्य जल्दी निकल जाता है या वीर्य का पतलापन की शिकायत है तो यह भी पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल से दूर की जा सकती है।


नामर्द को मर्द बनाने की दवा पतंजलि दिव्य सांग्ये पिष्टी

यदि आप पतंजलि में नपुंसकता का इलाज ढूंढ रहे हैं तो दिव्य संग्ये पिष्टी का सेवन कर सकते हैं जो कि स्तंभन दोष की आयुर्वेदिक दवा और सिर्फ जड़ी बूटियों से मिलकर बनी होती हैं। वीर्य और शुक्राणुओं की संख्या में कमी से परेशान और ढीलेपन से जूझ रहे पुरुषों को इसका सेवन करना चाहिए।

हालांकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है लेकिन इस दवा की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही दवा को लें। अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं और उचित इलाज करवाएं।


स्तंभन दोष के लिए कौन सी पतंजलि दवा सबसे अच्छी है? पतंजलि कौंच बीज चूर्ण

स्तंभन दोष के लिए पतंजलि कौंच बीज चूर्ण सबसे अच्छी दवा है जो थकान, यौन इच्छा और यौन कमजोरी का बेहतरीन इलाज कर सकती है। यह पतंजलि में नामर्दी की दवा है जिसका प्रयोग पुरुष बांझपन (Erectile Dysfunction) और तंत्रिका विकारों के इलाज में भी किया जाता है।

कौंच बीज का प्रयोग अनेक प्रकार की मर्दाना ताकत बढ़ाने की दवाइयों में किया जाता है जो शुक्राणुता की कमी को दूर करने से लेकर पार्किंसंस रोग तक के इलाज में लाभदायक होती हैं। आप इस चूर्ण का सेवन चिकित्सक की सलाह पर रोजाना कर सकते हैं।


नामर्दी की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण | Medicine for erectile dysfunction

बिस्तर में बेहतर सहनशक्ति और प्रजनन क्षमता में वृद्धि करने के लिए अश्वगंधा चूर्ण एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है। यह नामर्द को मर्द बनाने की पतंजलि की दवा बिस्तर पर टाइमिंग तो बढ़ाती ही है, साथ ही वीर्य को भी गाढ़ा करती है जिससे शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि होती है।

अक्सर डॉक्टर इन्हे हर पुरुष को लेने की सलाह देते हैं खासकर शादीशुदा क्योंकि इसमें शरीर की शक्ति बढ़ाने वाले विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक तत्व पाए जाते हैं। कमजोर मर्दाना ताकत को बढ़ाने और शीघ्रपतन कैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अश्वगंधा का रोजाना सेवन लाभकारी होता है।


पतंजलि में नामर्दी की दवा है दिव्य मूसली पाक

दिव्य मूसली पाक नपुंसकता तथा शुक्राणुओं की कम संख्या की दूर करने का रामबाण आयुर्वेदिक औषधि है। पतंजलि में नपुंसकता का इलाज ढूंढ रहे हैं तो पतंजलि द्वारा निर्मित दिव्य मूसली पाक का सेवन जरूर करें जो आपके संपूर्ण शारीरिक विकास में सहायक है।

जो पुरुष बचपन की गलत आदतों की वजह से अपना वजन को रहे हैं, उन्हें शरीर का वजन बढ़ाने के लिए दैनिक रूप से दिव्य मूसली पाक का प्रयोग करना चाहिए। पुरुष की मर्दानगी बढ़ाने के लिए वीर्य में शुक्राणु की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए और यह काम मूसली पाक करता है।


स्तंभन दोष के लिए पतंजलि की दवा दिव्य शिलाजीत कैप्सूल

Namard ko mard banane ki patanjali ki dawa की लिस्ट में दिव्य शिलाजीत का नाम भी सबसे ऊपर आता है और यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। नामर्दानगी दूर करने की दवा पतंजलि के नाम से मशहूर शिलाजीत का प्रयोग देरी की गोलियों की तरह भी किया जाता है यानी आप बिस्तर पर इसे टाइमिंग भी बढ़ा सकते हैं। यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगा।

नामर्द को मर्द बनाने की दवा पतंजलि यौवन चूर्ण

पतंजलि नामर्दी दवा यौवन चूर्ण नपुंसकता को दूर करने के साथ ही शारीरक शक्ति को बढ़ाता है जो पुरुष को बिस्तर पर बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिलती है। यौवन चूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बना है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही साथ शीघ्रपतन का इलाज करने में भी कारगर साबित होती है।

स्तंभन दोष के लिए कौन सी पतंजलि दवा सबसे अच्छी है? Best Erectile Dysfunction medicine

यहाँ बताई गई पतंजलि में नामर्दी की दवा सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवाएं हैं जो शरीर को ताकत देने के साथ साथ एक पुरुष के सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए रामबाण का काम करती हैं। फिर भी किसी दवा के सेवन से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

नामर्दी दूर करने और किसी भी प्रकार की यौन समस्याओं को दूर करने के लिए आप निम्नलिखित आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर सकते हैं -

  • पतंजलि दिव्य सांग्ये पिष्टी 
  • पतंजलि दिव्य मकरध्वज रस
  • दिव्य शिलाजीत कैप्सूल 
  • दिव्य मूसली पाक 
  • दिव्य शतावर वटी 
  • दिव्य अश्वगंधा चूर्ण
  • पतंजलि शुद्ध शंख बीज पाउडर
  • दिव्य यौवनचूर्ण
  • दिव्य यौवनामृत वटी
  • दिव्य चन्द्रप्रभा वटी

नोट - हमें इस विषय में कोई मेडिकल विशेषज्ञता हासिल नहीं है और न ही हम किसी दवा के सेवन की सलाह देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में आपने जाना नामर्दी दूर करने के लिए पतंजलि की दवा और पतंजलि में नपुंसकता का इलाज (patanjali me napunsakta ka ilaj) जो कि पूर्णतया आयुर्वेदिक हैं। पुरुषों को थकान या अन्य शारीरिक कमजोरी महसूस हो तो भी इन दवाओं का सेवन कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि सिर्फ दवाओं का सेवन से ही कोई इलाज पूरा नहीं होता है, आपको अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाना होगा, Physical Activities में भाग लें, बुरी आदतें जैसे नशा या सिगरेट को ना कहें, गंदी वीडियोस न देखें, इत्यादि। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🏻

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post