YouTube me 1000 subscriber kaise badhaye : यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने के बाद हर यूट्यूबर (YouTuber) का एक ही सपना होता है कि जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (YouTube me subscriber kaise badhaye) ? क्योंकि 1000 सब्क्राइबर और 4000 घंटे (4000 Watchtime) पूरे करने के बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन नए youtubers के लिए 1000 subscribers पूरे करना एक पहाड़ जैसा लक्ष्य लगता है, जो कि वास्तव में बहुत आसान है। मैं ऐसा यूं ही नहीं कह रही हूं बल्कि मैने खुद 48 दिन में 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा किया है। मैंने ये कैसे किया, इसकी पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलने वाली है।
इससे पहले मैं आपको विस्तार से बताऊं कि यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें Free, मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल के कुछ आंकड़े दिखाती हूं जिसमे मैने मात्र 48 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर पूरे किए हैं। लेकिन आप यह 15 दिन में ही बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
मेरा यूट्यूब चैनल 👇 (आप इसे इंटरनेट पर The Mythology Affairs के नाम से खोज सकते हैं)
अब आप मेरे YouTube Channel Analytics देखिए, मैने अपने 1000 सब्सक्राइबर 47 दिन में पूरे किए हैं। यह चैनल 21 जून 2023 को शुरू किया गया था और 8 अगस्त 2023 को 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो गए थे। यदि आप भी जल्दी से 1k सब्सक्राइबर्स पूरे करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े।
जो मैने 47 दिन में पूरा किया है आप उसे एक महीने के अंदर पूरा कर सकते हैं। यानी कि मैं आपको बताऊंगी एक महीने में 1k सब्सक्राइबर कैसे पूरे करें. ये तरीके मैने खुद से आजमाएं हुए हैं और यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं।
यूट्यूब में 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं | Youtube me 1000 subscriber kaise badhaye
यूट्यूब में 1k सब्सक्राइबर पूरे करना बहुत आसान है यदि आप ठीक तरीके और स्मार्ट तरीके से काम करें तो। मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रही हूं जिससे आप बहुत कम समय में 1000 सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं। यदि इन तरीकों से आपको फायदा होता है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें। चलिए एक एक कर के जान लेते हैं क्या हैं ये तरीके।
1. रोजाना कम से कम एक Short Video जरूर अपलोड करें
जल्दी से 1k सब्सक्राइबर पूरे करने का सबसे आसान और 100% कारगर तरीका है शॉर्ट वीडियो। यूट्यूब आपको 60 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो अपलोड करें का ऑप्शन देता है। रोजाना एक या दो शॉर्ट वीडियो डालने से चैनल तेजी से ग्रो होता है और 1 महीने के अंदर ही अपने 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर सकते हैं।
और YouTube का एल्गोरिथम ही कुछ ऐसा है कि यह शॉर्ट वीडियो को बहुत बड़ी ऑडियंस तक पहुंचा देता है। इससे कुछ ही घंटे में आपके लाखों व्यूज आते हैं और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ते हैं। कभी कभी शॉर्ट वीडियो डालते ही इसमें व्यूज आना शुरू हो जाते हैं तो कभी कभी इसमें 4 से 5 घंटे लग सकते हैं।
आप यदि रोजाना लगभग एक ही समय में शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं तो यह डालते ही YouTube Shorts Feed में आ जाती है और आपके व्यूज के साथ सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ते हैं। हालंकि यदि आप अलग समय में अपलोड करते हैं तो भी यह शॉर्ट फीड में आ जाता है लेकिन कभी कभी थोड़ा टाइम लग जाता है।
आप मेरे यूट्यूब चैनल के आंकड़े देख सकते हैं कि कैसे मैंने अधिकतर सब्सक्राइबर अपनी short videos से प्राप्त किए हैं। शॉर्ट वीडियो से लोगों को कम समय में अधिक जानकारी प्राप्त हो जाती है और वे चैनल को सब्सक्राइब कर देते हैं।
2. YouTube सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं - Consistency बनाएं
यूट्यूब में सफल होने और तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको लगातार काम करना होगा और लगातार वीडियो डालनी होगी। ऐसा करने से यूट्यूब भी आपकी वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाता है क्योंकि गूगल को लगता है कि आप लगातार सीरियस होकर काम कर रहे हैं।
मैने देखा है कि अधिकतर नए यूट्यूबर 5,6 विडियोज डालते हैं और views नहीं आने पर काम बंद कर देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है, आपको लगातार मेहनत करनी होगी और आप क्या गलती कर रहे हैं उसे समझना होगा और उसे सुधारकर कर बेहतर काम करना होगा।
ऐसा करने से ही आपके चैनल ग्रो होगा और आपके 1k subscriber complete होंगे और आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। कुछ लोग तो और महान होते हैं, वे एक category पर वीडियो बनाते हैं और यदि व्यूज नहीं आते हैं तो दूसरे कैटेगरी में चले जाते हैं।
इससे आपको भले ही सब्सक्राइबर मिल जाएं लेकिन आप ऐसे अपना YouTube channel monetize नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसके लिए 4000 घंटे भी पूरे करने होते हैं। जब आप लगातार एक ही कैटेगरी में काम करते हैं तो आपकी ऑडियंस आपसे जुड़ती चली जाती है और आपकी एक स्ट्रॉन्ग कम्युनिटी बन जाती है जो आपके चैनल को मोनेटाइज करने में फायदेमंद है।
3. Trending टॉपिक पर वीडियो बनाएं
यह एक्सपर्ट्स द्वारा प्रमाणित है कि ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने से वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर दोनों तेजी से बढ़ते हैं। यूट्यूब भी फ्रेश और न्यू वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Recommend करता है जिससे आपका चैनल तेजी से ग्रो करता है।
इसलिए यदि आपका सवाल है कि YouTube mein 1000 subscriber kaise badhaye तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम शुरू कर दें। Trending Topic ढूंढने के लिए आप Google Trend या यूट्यूब के अपने ट्रेंडिंग विडियोज सेक्शन का प्रयोग कर सकते हैं।
4. YouTube Videos Ka SEO Kare
आप भले ही कितने ही अच्छे टॉपिक पर कितनी ही अच्छी वीडियो बना लें, अगर आप यूट्यूब वीडियो का SEO नहीं करते हैं तो इस पर अधिक व्यूज नहीं आते हैं। अधिकतर नए यूट्यूबर फेल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें SEO यानी search engine optimization की जानकारी नहीं होती है।
गूगल और यूट्यूब को आपके वीडियो को बारे में जानकारी seo के जरिए ही मिलती है और इसी आधार पर यूट्यूब तय करता है कि कौन सी वीडियो कहाँ दिखानी है। यदि आप नई वीडियो डालते हैं और उसे भगवान भरोसे छोड़ देंगे तो उस पर व्यूज ही नही आएंगे, सब्सक्राइबर मिलना तो दूर की बात है।
YouTube video seo करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है लेकिन इसकी जानकारी होना जरूरी है। SEO के अंतर्गत आपको अपनी वीडियो का टाइटल attractive रखना होगा, टाइटल में उपयोगी hashtag का इस्तेमाल करें। इसके अलावा वीडियो डिस्क्रिप्शन में वीडियो के बारे में विस्तार से बताएं और जरूरी hashtag लगाएं।
वीडियो एडिट सेक्शन में या YouTube studio में दिए गए tags के अंदर उन टैग का इस्तेमाल जरूर करें जिसमे आप अपनी वीडियो को रैंक कराना चाहते हैं। Tags का मतलब उन वाक्यों से है जो आप चाहते हैं कि यूजर यूट्यूब में सर्च करे और आपका वीडियो उसे दिखाई दे।
5. YouTube पर 1000 subscriber कैसे पूरा करें ? ध्यान खींचने वाला Thumbnail लगाएं
वीडियो क़्वालिटी और SEO करने के साथ ही आपका थंबनेल भी ऐसा होना चाहिए कि लोग थंबनेल देखकर ही क्लिक करने पर मजबूर हो जाएं। YouTube Thumbnail का मतलब उस इमेज से है जो यूजर को यूट्यूब में वीडियो प्ले करने से पहले दिखाई देती है (जैसा कि इस आर्टिकल शुरुआत में मेरी वीडियो में दिखाई दे रहा है).
आपका कंटेंट चाहे कैसा भी हो, आपके थंबनेल में दम होना चाहिए। टाइटल और थंबनेल ही दो ऐसी चीज़ें हैं जो यूट्यूब चलाने वाले को सबसे पहले दिखाई देती हैं। Thumbnail को आकर्षक बनाने के लिए उस पर अचंभित करने वाले शब्दों (Power Words) और images का इस्तेमाल जरूर करें।
लेकिन ध्यान रखें कि अपने थंबनेल के जरिये viewers को गुमराह करने की कोशिश न करें। क्योंकि वे आपका थंबनेल देखकर भले ही आपकी वीडियो पर क्लिक कर दे लेकिन अगली बार वह आपके चैनल पर नहीं आएगा। इसलिए थंबनेल attractive बनाएं लेकिन अपनी वीडियो से संबंधित ही बनाएं।
आज आपने क्या सीखा ?
दोस्तों, आज के आर्टिकल में आपने सीखा कि YouTube में 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरे करें. मैंने आपको अपना अनुभव शेयर करते हुए यूट्यूब में 1k Subscriber बढ़ाने का तरीका बताया जिससे आप 15 दिन के अंदर ही 1000 पूरे कर सकते हैं।
यदि आप ऊपर बताए गए तरीके पूरी तरीके से अपनाते हैं तो आप आसानी से YouTube mein 1k subscriber कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, यह गाइड "How to gain 1k subscribers in YouTube in hindi" अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे उन्हें भी मदद मिल सके।
Post a Comment