Online Dollar Kamane Wala App - आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने की इतनी सारी Opportunities आ गई हैं कि हर कोई online earning करना चाहता है। लेकिन अधिक पैसा कमाने के लिए बेहतर होगा कि आप Dollar Kamane Wala App इस्तेमाल करें क्योंकि 1 डॉलर की कीमत के समय में ₹83 ($1 = ₹83) के लगभग है। यानि जितने में आप 1 रुपया कमाने के लिए मेहनत करेंगे उतने में आप 1 डॉलर यानि ~ ₹83 कमा सकते हैं।
आज के समय में ऐसे हज़ारों डॉलर कमाने वाले ऐप उपलब्ध हैं कि यूजर के लिए सही ऐप का चयन मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज मैं लेकर आई हूँ 7 सबसे बेस्ट गेम खेलकर डॉलर कमाने वाला ऐप (Game khelkar dollar kamane wala app) और Best Dollar Earning App.
यदि आप भी सोच रहे हैं ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाएं या ढूंढ रहे हैं डॉलर कमाने वाला गेम (Dollar kamane wala game) तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में मैं केवल उन्हीं ऐप और गेम को शामिल कर रही हूं जो मैं खुद प्रयोग करती हूं और जिससे वास्तव में डॉलर कमाए जा सकते हैं।
डॉलर कमाने का आसन तरीका - Dollar earning App 2023
दोस्तों, ऑनलाइन डॉलर कमाना आज के समय में बहुत आसान हो गया है लेकिन आजकल ऐसे भी बहुत सारी फेक ऐप हैं जो लोगों का समय बर्बाद करती हैं। फेक ऐप में आपको लालच दिया जाता है कि आप कुछ मिनटों में ही $100 या उससे भी अधिक कमा सकते लेकिन वे फेक होती हैं।
ऐसी कोई भी डॉलर कमाने वाली एप्लीकेशन नहीं है जो आपको एक ही दिन में हजारों रुपए कमा के दे दे। लेकिन आप गेम खेलकर या टास्क पूरे कर के महीने के ₹10-12 हजार कमा सकते हैं और अपना जेब खर्च चला सकते हैं। मैं आपको कुछ रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बता रही हूं जिनपर आप भरोसा कर सकते हैं।
Dollar kamane wala app - Atta Poll | डॉलर कमाने वाला ऐप
Atta Poll एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है डॉलर कमाने का जिसमे आप सिर्फ सर्वे के जवाब देकर रोजाना $1 से $5 कमा सकते हैं। एक सर्वे 30 सेकंड से 15 मिनट तक होता है लेकिन जितना बड़ा सर्वे होगा उतना ही अधिक आपकी earning होगी जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। यदि आप रोजाना ईमानदारी से सर्वे पूरे करते हैं तो आप $10 आसानी से कमा सकते हैं।
AttaPoll App
Dollar kamane wali website - SuperPay(dot)me
सर्वे पूरे कर के डॉलर कमाने की वेबसाइट में टॉप पर आती है सुपरपे वेबसाइट जिसमे आप रोजाना सही तरीके से सर्वे पूरे करेंगे तो आप रोजाना $10 आसानी से कमा सकते हैं। अन्य सर्वे ऐप के मुकाबले यह काफी अधिक pay करता है और एक सर्वे से आपको $2 तक मिल जाते हैं।
यदि आप रोज के 10 सर्वे भी पूरे करते हैं तो आपको $10 मिल सकते हैं। यहां पर एक सर्वे 2 मिनट से 20 मिनट तक हो सकता है।
सिर्फ आपके लिए - क्या सच में 1 साल में 1 करोड़ कमाए जा सकते हैं ? कैसे जानिए
डॉलर कमाने वाला गेम Sweet Bitcoin
कौन नहीं चाहता कि खेल खेल में पैसा कमाया जाए, आपने बहुत सारे ऐसे गेम खेले होंगे जिसमे आपको जीतने पर रुपए मिलते हैं। लेकिन Sweet Bitcoin एक dollar earning app है जिसका डिजाइन और इंटरफेस कैंडी क्रश जैसा है और यह हर लेवल पूरा करने पर आपको ब्लिंग कॉइन (Bling Coin) देता है जो बिटकॉइन के रूप में जमा होती है।
आप हर 7वें दिन इन बिटकॉइन को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और यह आपको डॉलर में मिलता है।
डॉलर कैसे कमाएं ? mCrypto से | Dollar kaise kamaye
ऑनलाइन डॉलर कमाने का सबसे आसान तरीका है mCrpyto जिसमे आपको कठिन और लंबे सर्वे के जवाब देने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ ऐप डाउनलोड कर के या गेम खेलकर आसानी से $10 रोज कमा सकते हैं। यदि आप चाहते हैं Game khelkar dollar kamane wala app तो mCrypto से बेहतर कोई ऐप नहीं है।
इस ऐप के अंदर आपको अलग अलग ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है, डाउनलोड करने के बाद जितनी देर आप ऐप को इस्तेमाल करेंगे उतने ही आपके कॉइन बढ़ते रहते हैं। इस ऐप में कॉइन से डॉलर कन्वर्जन का रेट काफी अच्छा है और आप बहुत कम कॉइन में ही अपना पहला डॉलर पूरा कर सकते हैं जो कि बहुत कम ऐप में होता है।
Dollar kamane wala apps PollPay
डॉलर कमाने वाले ऐप्स ज्यादातर सर्वे ऐप होती हैं जिसके जरिए दुनियाभर की कंपनियां अपने ग्राहकों की राय जानने के लिए सर्वे कराती हैं। ऐसे ही एक डॉलर कमाने वाली ऐप और वेबसाइट है पोलपे (PollPay) जिसमें आप प्रत्येक दिन पर 2 से 5 डॉलर आसानी से कमा सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि इसमें ज्यादा बड़े सर्वे नहीं होते हैं और आप जल्दी जल्दी इसमें डॉलर अर्न कर सकते हैं।
जल्दी डॉलर कमाने वाला ऐप InboxDollars | Dollar earning app
InboxDollars बहुत ही पॉपुलर डॉलर अर्निंग वेबसाइट और ऐप है जिसके करोड़ों में यूजर हैं। यह आपको अलग अलग तरीकों से डॉलर कमाने का तरीका देती है जैसे आप सर्वे पूरे कर सकते हैं, विडियोज देख कर डॉलर कमा सकते हैं, ऐप को रेफर कर के डॉलर कमा सकते हैं, इत्यादि।
इनबॉक्स डॉलर आपको प्रत्येक सर्वे पर अच्छी पेमेंट करता है और आप $5 आसानी से पूरे कर सकते हैं अलग अलग टास्क कर के। नए यूजर के लिए inboxdollar को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन आपको इसका लगातार प्रयोग करना चाहिए, तभी आप अच्छे डॉलर कमा पाएंगे।
Dollar kamane wala app AppBucks App
यदि आप भी सर्च कर रहे हैं कि ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाएं तो AppBucks App आपके लिए है। इसमें आपको कोई सर्वे इत्यादि नहीं देने हैं बल्कि आप यहां गेम खेलकर डॉलर कमा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आप अलग अलग एप डाउनलोड कर के भी डॉलर कमाने का मौका मिलता है। हालांकि AppBucks में अन्य ऐप के मुकाबले अर्निंग काफी कम होती है इसलिए इसे लास्ट में रखा गया है।
घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाएं ?
मैंने आपके साथ 7 सबसे बेस्ट ऑनलाइन डॉलर कमाने वाले ऐप के बारे में बताया जिससे आप रियल डॉलर कमा सकते हैं। जब आप दूसरी वेबसाइट में देखते हैं तो आपको 20 या 50 ऐसे ऐप बताए जाते हैं जिनसे आप रोजाना डॉलर जीत सकते हैं लेकिन इन 20-50 में 4-5 ही कुछ अच्छे ऐप होते हैं जो आपको सच में पैसा देती हैं।
काफी सारी फ्रॉड एप भी होती हैं जो आपको रोजाना के हज़ारों कमाने का लालच देती हैं और बदले में आपको एड्स देखने को मजबूर करती हैं। जब आपका पैसा देने का वक्त आता है तो ये तरह तरह के शर्त रखकर आपको पैसा नहीं देती हैं, जिससे आपका समय ही बर्बाद होता है। यहाँ जो भी ऐप मैंने बताई हैं वे मेरे पर्सनल अनुभव के आधार पर बताई हैं।
यदि आप फुल टाइम ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं या बहुत सारा डॉलर कमाना चाहते हैं तो Dollar earning app से आपका काम नहीं चलेगा क्योंकि ये सिर्फ आपका जेब खर्च चलाने के लिए हैं। इसलिए यदि आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है तो अपना कोई ब्लॉग शुरू कर दें, उस टॉपिक पर लिखें जिस पर आपका अनुभव हो या आपको नॉलेज हो।
ब्लॉग्गिंग में आपको आर्टिकल लिखने होते हैं और आप उन पर गूगल के एड्स चला सकते हैं जिसके बदले में आपको डॉलर मिलते हैं। ब्लॉग्गिंग से डॉलर कमाने की कोई लिमिट नहीं है, जितना अधिक आप लिखेंगे उतना ही डॉलर आप कमाएंगे। यदि आपको ब्लॉग्गिंग से संबंधित पूरी जानकारी चाहिए तो आप मेरे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर अपने सवाल पूछ सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा ?
आज के आर्टिकल में आपने जाना डॉलर कमाने का सबसे आसान तरीका और डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है (Dollar kamane wala app)। यहाँ बताए गए सभी ऐप सरल हैं और आपको सिर्फ लॉगिन कर के सर्वे पूरे करने हैं या फिर गेम खेलने हैं।
दोस्तों, ध्यान रखें कि ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे ऐप्स भी हैं जो आपको लालच देकर फ्रॉड करती हैं, इसलिए ध्यान से कोई भी ऐप चुनें और किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट न करें। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🏻
Post a Comment