Paisa invest karne wala app : दोस्तों, पैसा कमाना जितना जरूरी है उतना ही अधिक जरूरी है उस पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करना क्योंकि कोई नहीं जानता कब कौन सी मुसीबत आ जाए और आपको पैसे की आवश्यकता पड़ जाए। यदि आप पैसा इन्वेस्ट नहीं करेंगे, सेविंग नहीं करेंगे तो भविष्य में दिक्कतें हो सकती हैं क्योंकि यदि आप आज पैसा बचाएंगे तो कल पैसा आपको बचाएगा।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर पैसा कहां इन्वेस्ट करें (Apna paisa kaha invest kare) ? और पैसे इन्वेस्ट करने वाला ऐप कौन सा है (Paise invest karne wala app). तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आज आपके साथ अपने अनुभव से पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके बता रही हूं।
कुछ लोग जानना चाहते हैं कि पैसा डबल करने वाला ऐप कौन सा है तो उसकी भी जानकारी यहां दी जा रही है। दोस्तों, एक बात का ध्यान रखें, इंटरनेट में सैकड़ों ऐसे ऐप मिल जाते हैं तो 10 दिन में पैसा डबल करने का दावा करते हैं और फिर आपके साथ फ्रॉड कर के गायब हो जाते हैं।
ऐसी गलती आप न करें, और सिर्फ यहां बताए गए पैसा इन्वेस्ट करने का ऐप ही इस्तेमाल करें। यहाँ बताए गए सभी 5 तरीके बिल्कुल सुरक्षित हैं और मैंने खुद आजमाएं हैं। हालंकि पैसा डबल करने वाला ऐप (Paisa double karne wala app) होते हैं लेकिन उनमें सिस्टेमेटिक (systematic) तरीके से पैसा इन्वेस्ट किया जाता है जिसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।
पैसा इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ? Paisa Invest karne wala app 2023
वैसे तो पैसे इन्वेस्ट करने वाले ऐप आज के समय में बहुत आ गए हैं लेकिन इसकी वजह से लोगों को बहुत कन्फ्यूजन हो जाता है कि आखिर सबसे अच्छा ऐप कौन सा है पैसे इन्वेस्ट करने के लिए। जब मेरी ब्लॉगिंग से अर्निंग स्टार्ट हुई थी तो मैं भी पैसे सेव करने के लिए कोई अच्छा ऐप ढूंढ रही थी।
लेकिन इतने सारे money saving app उपलब्ध हैं कि समझ नहीं आ रहा था, क्योंकि फ्रॉड का भी डर रहता था। आखिर मैंने बहुत रिसर्च के बाद कुछ अच्छे तरीके ढूंढ निकाले जिससे आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। अपना यही अनुभव मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं ताकि आपको परेशान न होना पड़े और आपका कीमती समय बच जाए।
सबसे अच्छा पैसा इन्वेस्ट करने वाला ऐप में मुख्य हैं UpStox और Groww ऐप जिससे आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं, 12% Club से आप 12 प्रतिशत फिक्स्ड ब्याज के साथ पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, बैंक RD की मदद से आप पैसा डबल कर सकते हैं, गूगल पे और जार ऐप की मदद से गोल्ड में इन्वेस्ट कर के पैसा बना सकते हैं।
यदि आप नीचे बताए गए app को ठीक तरह से इस्तेमाल करेंगे तो आप न केवल अच्छी सेविंग कर पाएंगे बल्कि आप अपने पैसे कई गुना बढ़ा भी सकते हैं। लेकिन इसमें समय लगेगा और आपको अपना पैसा कुछ समय के लिए इन्वेस्ट कर के रखना पड़ेगा। चिंता न करें, ये सभी ऐप पॉपुलर हैं और सुरक्षित हैं, मैं खुद इनमे इन्वेस्ट करती हूं।
UpStox में करें पैसा इन्वेस्ट - Best Money Investment App 2023
जब भी money investment की बात आती है तो सबसे विश्वसनीय एप्लीकेशन अपस्टॉक्स (UpStox) का नाम सबसे ऊपर आता है। इस ऐप की मदद से आप मात्र ₹100 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं, आप चाहें तो ₹100 प्रति महीने के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसमे आपको बैंक की तुलना में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
UpStox app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसमें आप अपनी पसंद की किसी भी कंपनी पर इन्वेस्ट कर सकते हैं और बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आपको ये नहीं पता कि कौन सी कंपनी में पैसे लगाना चाहिए तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां पर पहले से ही Top Performing Stocks की लिस्ट रहती है और कौन सी कंपनी कितना प्रॉफिट देगी, इसकी पूरी जानकारी होती है।
अपस्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे म्यूचुअल फंड में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपको अलग अलग कम्पनी में पैसा लगाने की जरूरत नहीं है, कोई भी एक टॉप रिटर्न देने वाला बंडल खरीद लीजिए। एक ही बंडल में 10 से अधिक अलग अलग कैटेगरी की कंपनी होती हैं। उससे बड़ी बात आप किसी भी टॉप स्टॉक में मात्र ₹10 में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे मैंने किया है।
आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं मैने nippon india stocks और sbi small cap stock में ₹500 - ₹500 इन्वेस्ट किए हैं। टोटल मैने ₹2000 अब तक जमा किए हैं 2 महीने में जिसकी कीमत ₹2186 हो चुकी है यानी ₹300 का प्रॉफिट और यह हर दिन बढ़ता रहता है। ऐसे ही मैंने ₹100 वाले स्टॉक में भी इन्वेस्ट किया है और सब प्रॉफिट में चल रहा है।
यदि आपके समझ नहीं आ रहा है कौन से स्टॉक में पैसे लगाएं तो आप मुझे कॉमेंट कर सकते हैं या फिर मेरे टेलीग्राम में मैसेज कर सकते हैं, मैं आपकी मदद करूंगी और बताऊंगी upstox में कौन सा शेयर खरीदें और कब बेचें।
Paisa invest karne wala app UpStox में कैसे इन्वेस्ट करें
UpStox में इन्वेस्ट करना बहुत आसान है, सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना अपस्टॉक्स में अकाउंट बनाएं। अकाउंट बनाने के लिए आपको आपकी बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि देना होगा। उसके बाद KYC करने के लिए अपना PAN card और बैंक की जानकारी साझा करनी होगी।
बिल्कुल भी घबराने वाली बात नहीं है, upstox आरबीआई और स्टॉक्स एक्सचेंज (BSE & NSE) के द्वारा प्रमाणित है और मैने भी बड़ी आसानी से इसमें अपना अकाउंट बनाया हुआ है। आपकी केवाईसी की जांच करने में 24 घंटे का समय लग सकता है जिसके बाद आपको अपस्टॉक्स की तरफ से ईमेल आ जाता है।
जब एक बार आपका अकाउंट रेडी हो जाए तो आप दो तरीके से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं : एक तो आप Stocks सेक्शन में जाकर किसी भी कम्पनी का स्टॉक खरीद सकते हैं जो आप ₹10 से भी खरीद सकते हैं और कीमत बढ़ने पर बेच सकते हैं। आप चाहे कितने रुपए इन्वेस्ट करें, आपको अपने अकाउंट में ₹100 रुपए कम से कम जोड़ने पड़ते हैं।
जैसे ही आप कोई स्टॉक चुनते हैं तो फिर आपको Buy में क्लिक करना होगा, कितने रुपए के स्टॉक खरीदना चाहते हैं, डालें और कन्फर्म कर दें। आपका पैसा आपके अकाउंट से कट जाएगा और कुछ देर में आपका खरीदा हुआ स्टॉक आपके अकाउंट में दिखाने लगेगा। इसे कीमत अधिक होने पर आप बेच दें और कभी कभी तो आपको इसकी कीमत डबल हो जाती है (paisa double karne wala app)
दूसरा तरीका है कि आप SIP करें जिसमे आपको हर महीने कुछ फिक्स अमाउंट इन्वेस्ट करना होता है। इसमें इन्वेस्ट करने के लिए अधिकतर स्टॉक बंडल ₹500 के होते हैं और इसके लिए आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए SIP और Investment के बारे में आपको विस्तार से किसी दूसरे आर्टिकल में बताऊंगी। फिलहाल आप यहां से अपस्टॉक्स डाउनलोड करें और कोई भी सवाल हो तो कमेंट करें।
Paise invest karne wala app Jar App (जार ऐप) | पैसे कमाने वाला ऐप
जार ऐप एक बहुत ही पॉपुलर गोल्ड इन्वेस्टमेंट ऐप (Gold Investment App) है जहां पर आप मात्र ₹10 से गोल्ड में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह ऐप उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो थोड़ा थोड़ा पैसा रोज बचाकर उसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं और गोल्ड से बेहतर ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता। यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें।
आप एक दिन में ₹10 से लेकर 30 ग्राम तक के गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह ऐप NPCI और आरबीआई द्वारा प्रमाणित है और 1 करोड़ से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक से डाउनलोड करने पर आपको ₹50 तक का फ्री गोल्ड मिलता है।
जार ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसकी सिंपलीसिटी (Simplycity) है क्योंकि आपको इसमें किसी तरह की केवाईसी (KYC) नहीं करनी पड़ती है और आप मात्र 20 सेकंड में गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपको बस अपना फोन नंबर वेरिफाई करना होता है और आपका अकाउंट तैयार। इसमें आपको डेली स्पिन भी मिलते हैं जिसमे आप ₹10 का गोल्ड रोजाना कमा सकते हैं, इसलिए इसे पैसा कमाने वाला ऐप भी कह सकते हैं।
एक बार अकाउंट तैयार हो जाए तो आप अपनी रोजाना की सेविंग के हिसाब से ₹10, ₹10, ₹100, ₹1000, इत्यादि रोज जमा कर सकते हैं। यदि आप रोज रोज इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो Auto debit ऑन कर लीजिए और रोज आपके रिक्वेस्ट के आधार पर खुद से आपके जार ऐप में पैसा इन्वेस्ट हो जाएगा। जार ऐप का एक बड़ा फायदा यह है कि आपको आपके इन्वेस्ट किए गए गोल्ड पर इंटरेस्ट भी मिलता है।
Paisa Invest karne wala app Groww App - ग्रो ऐप
UpStox की तरह ही ग्रो ऐप भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने और स्टॉक मार्केट में पैसे लगाकर पैसे डबल करने वाला शानदार एप्लीकेशन है। इस ऐप के जरिए आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, स्टॉक्स खरीद सकते हैं, monthly इन्वेस्टमेंट जैसे कि SIP में पैसा लगा सकते है। यह केवल पैसा इन्वेस्ट करने वाला ऐप नहीं है बल्कि पैसे कमाने वाला ऐप (Paisa kamane wala app) भी है।
Groww ऐप एक वर्सेटाइल और भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो NSE एंड BSE द्वारा प्रमाणित है। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं और अच्छी रेटिंग के साथ। आप इस ऐप की मदद से IPOs, and, F&O, इत्यादि में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कुल मिलाकर यह भी एक शानदार पैसा इन्वेस्ट करने वाला ऐप है लेकिन मैं सलाह दूंगी आप UpStox का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि वह अधिक आसान है। UpStox हो या Groww ऐप, दोनों में ही आप ऑनलाइन 5 मिनट में अकाउंट रेडी कर सकते हैं और पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
बैंक RD से पैसे डबल करें | Paise double karne wala app
यदि आप नौकरीपेशा हैं, व्यवसाय करते हैं, या किसी भी तरह से हर महीने अच्छा पैसा कमाते हैं तो आप अपने बैंक में आरडी अकाउंट में हर महीने पैसा जमा कर के अपना पैसा डबल कर सकते हैं। RD का मतलब है Recurring Deposit जिसमे आपके सेविंग अकाउंट से हर महीने एक निश्चित राशि कटकर जमा होती है।
आरडी में पैसा इन्वेस्ट (apna paisa kahan invest kare) करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें सामान्य बैंक ब्याज दर के मुकाबले काफी अच्छा ब्याज मिलता है जो कि 8 से 10 परसेंट तक हो सकता है। आपको कितना ब्याज मिलेगा यह बैंक टू बैंक निर्भर करता है।
आपको अलग से कोई बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं है और न ही आपको बैंक जाने की जरूरत है। आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप (Mobile banking app) डाउनलोड कर लीजिए और आप वहीं से अपना RD अकाउंट ऑनलाइन एक्टिव कर सकते हैं। इसके बाद आपको जितना भी पैसा हर महीने जमा करना है, कितने साल के लिए करना है, आप कर सकते हैं।
पैसा डबल करने का तरीका फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
फिक्स्ड डिपॉजिट पैसा इन्वेस्ट करने और पैसा डबल करने के सबसे सुरक्षित और गारंटीड तरीका है। FD में आप अपने किसी भी बैंक के द्वारा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसमे आपको कुछ फिक्स समय जैसे 10 वर्ष, 20 वर्ष इत्यादि के लिए पैसा निवेश करना पड़ता है और आपको जमा किए गए पैसे पर फिक्स ब्याज मिलता है।
इसे बिना रिस्क वाला सबसे बेस्ट पैसा कमाने का तरीका कहा जा सकता है क्योंकि चाहे बाजार में कितना ही बड़ा भूचाल क्यों न आ जाए, देश की आर्थिक स्थिति कितनी ही खराब क्यों न हो, आपको आपका जमा किए गए पैसे पर फिक्स ब्याज मिलता रहता है।
लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट किया गया पैसा आपको निश्चित अवधि के लिए रखना ही पड़ता है। मान लीजिए आप ₹1 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट कराना चाहते हैं तो आपको ₹1 लाख राशि एकमुश्त यानी एक ही बार में देनी पड़ती है और आप इसे अपने सुविधानुसार कितने भी वर्षों (कम से कम 5 वर्ष) के लिए फिक्स करा सकते हैं।
यदि आप 10 वर्ष या इससे अधिक के लिए इन्वेस्ट करके रखते हैं तो आपका यह पैसा डबल हो जाता है इसलिए इसे पैसा डबल करने वाला ऐप भी कहा जाता है।
आज आपने क्या सीखा ?
आज के आर्टिकल में आपने सीखा कि अपना पैसा कहाँ इन्वेस्ट करें (Apna paisa kaha invest kare) और पैसा इन्वेस्ट करने वाला ऐप कौन सा है। यहाँ बताए गए सभी ऐप मैंने खुद से ट्राई किए हैं और ये सभी बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप हैं जिनमे आप पैसा इन्वेस्ट करने के साथ पैसे कमा भी सकते हैं।
दोस्तों, किसी भी ऐप में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले ऐप की अच्छी तरह से जाँच , उसके रिव्यु पढ़ लें, उसके बाद ही निर्णय लें। यहाँ बताए गए ऐप मैंने खुद चेक किये हैं और बिलकुल सुरक्षित हैं, तो आप इनमे इन्वेस्ट कर सकते हैं। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🏻
Post a Comment