गोवा में क्या सस्ता मिलता है ? 10 चीज़ें जो सिर्फ गोवा में सस्ती मिलती हैं

गोवा में क्या सस्ता मिलता है ? आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ गोवा घूमने गए, खूब मस्ती की, बीच (beach) का नजारा लिया और अब बारी है शॉपिंग की क्योंकि इसके बिना तो ट्रिप अधूरी है। वैसे तो गोवा में शॉपिंग करने के लिए आपके पास हजारों ऑप्शन हैं लेकिन आज मैं आपको बता रही हूं गोवा में सबसे सस्ता क्या मिलता है।


वैसे गोवा मुख्य रूप से बीच और अपने यूनिक संस्कृति के लिए जाना जाता है और हर साल लाखों देशी विदेशी सैलानी यहां घूमने आते हैं और साथ में कर के जाते हैं ढेर सारी शॉपिंग। चाहे आपका बजट कम भी है तो भी आप गोवा से अच्छी खासी खरीददारी कर सकते हैं। मैं आपको बताऊंगी खरीददारी के लिए गोवा में आपको कितने पैसे चाहिए?

गोवा में क्या सस्ता मिलता है

आर्टिकल पूरा पढ़े और जानें गोवा में कौन सी चीज सबसे सस्ती मिलती है। इस आर्टिकल में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि गोवा में क्या चीज फ्री है और गोवा में आपको क्या खरीदना चाहिए। तो चलिए शुरू करते आर्टिकल और जानते हैं Cheapest things to buy in Goa.

गोवा में क्या सस्ता मिलता है? Goa mein kya sasta milta hai


गोवा में खाने पीने की चीजों जैसे काजू, नट्स, बीयर, इत्यादि से लेकर पहनावे की चीजें जैसे टी शर्ट्स, टोपियां (Hats) इत्यादि बहुत पोपुलर और कम कीमत में मिल जाती हैं। जब भी आप गोवा जाएं तो आप इन चीजों की शॉपिंग जरूर करें, पूरे भारत में ये आइटम सबसे सस्ते गोवा में ही मिलते हैं। तो चलिए जान लेते हैं विस्तार से कीमत के साथ।

नीचे दी गई गोवा में सामान की कीमत औसत कीमत है जो इससे कम भी हो सकती है। यह कीमत देश के अन्य हिस्से के मुकाबले 25% से 50% तक कम है, इसलिए गोवा जाएं तो गोवा में सस्ता सामान जरूर खरीदें।

आइटम 

कीमत

काजू

₹110

मसाले

₹75

समुद्रतट का पहनावा

₹200

फेनी

₹150

समुद्रीशंख

₹30

नारियल शिल्प

₹75

शराब

₹315

बीयर

₹110

हस्तनिर्मित आभूषण

₹300


गोवा में फंकी टीशर्ट सस्ती मिलती हैं

गोवा में क्या सस्ता मिलता है

गोवा देशी और विदेशी सैलानियों का फेवरेट स्पॉट है जिस वजह से यहां एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन की फंकी टीशर्ट मिल जाती हैं वह भी सस्ते दामों पर। यहां फ्ली मार्केट (flea market) और कलंगुट बीच के पास का मार्केट सस्ती टीशर्ट के लिए बहुत फेमस है। मात्र ₹300 में आपको पॉपुलर और ब्रांडेड डिजाइन की शर्ट मिल जाएगी जो देश के अन्य हिस्सों में ₹1000 से कम में नहीं मिलेंगी।

सस्ती होने के साथ ही यहां पर सभी टीशर्ट और शर्ट आपको लेटेस्ट डिजाइन व स्टाइलिश मिलते हैं। गोवा में प्रिंटेड शर्ट टीशर्ट भी काफी कम दामों में मिल जाते हैं जैसे मार्वेल्स (Marvels), ग्रीक गॉड (Greek gods), पॉपुलर एक्टर एक्ट्रेस, इत्यादि। इतने कम कीमत में स्टाइलिश और लेटेस्ट ट्रेंड की शर्ट आपको और कहीं नहीं मिलेगी।



गोवा में क्या सस्ता मिलता है ? काजू (Cashew Nuts)?

काजू उत्पादन में गोवा देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है इसलिए यहां पर काजू की कीमत काफी कम है। गोवा में बहुत सारे ऐसे मार्केट हैं जहां पर काजू की कीमत पूरे देश के मुकाबले सबसे कम है और पंजिम मार्केट ऐसा ही एक मार्केट है। यहां पर सादा काजू ही नहीं बल्कि रोस्टेड काजू, स्पाइसी काजू, इत्यादि फ्लेवर बहुत कम दाम में मिल जाता है। काजू खाने के शौकीन हैं या सेहत के प्रति सक्रिय हैं तो गोवा से ये चीज जरूर खरीदकर ले जाएं।

गोवा में क्या खरीददारी करें ? फेनी (Feni)

गोवा में क्या सस्ता मिलता है

यदि आप अपने दोस्तों के साथ गोवा आए हैं तो फेनी का मजा लेना न भूलें और खरीदकर भी जरूर ले जाएं। गोवा ही नहीं बल्कि देशी विदेशी सैलानी भी फेनी के दीवाने हैं लेकिन यदि आप आजतक गोवा नहीं गए हैं तो आपको इसकी जानकारी नहीं होगी।

गोवा में 2 प्रकार का फेनी मिलता है : एक काजू से बना और दूसरा नारियल और सेब से बना। फेनी एक प्रकार का मादक पेय पदार्थ है जिसमे लगभग 40% अल्कोहल होता है। लेकिन काजू होने की वजह से यह उतना ही स्वास्थवर्धक होता है। गोवा का फेनी आपको कहीं भी मिल जाएगा लेकिन गोवा में फेनी सबसे सस्ता मिलता है।


गोवा में सबसे सस्ता क्या है ? पोर्ट वाइन

फेनी की तरह ही पोर्ट वाइन (Port Wine) भी गोवा का सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे सस्ता एल्कोहलिक ड्रिंक है। यह पीने में आम शराब से काफी टेस्टी और साथ ही सस्ती भी है। इसे पोर्ट वाइन कहा जाता है क्योंकि इसका संबंध पुर्तगालियों (Portuguese)से है।

पोर्ट वाइन के उत्पादन की शुरुआत भारत में तब हुई थी जब 16वीं शताब्दी में पुर्तगाली भारत आए थे। भारत आने के साथ ही उन्होंने भारत में इस वाइन का प्रोडक्शन भी शुरू किया था, पुर्तगाली तो चले गए लेकिन भारत में इस स्वीट वाइन को छोड़ गए। यदि आप गोवा में क्या सस्ता मिलता है ढूंढ रहे हैं तो ये जरूर खरीद कर ले जाएं।

स्टाइल वाली टोपियां

गोवा बीच एक धूप वाला स्थान है, इसलिए जब आप वहां जाते हैं तो टोपी (Hats) पहनना महत्वपूर्ण है। आपको गोवा में विभिन्न प्रकार की टोपियां जैसे स्ट्रॉ हैट (straw hats), फ्लॉपी हैट (flappy hats) और बेसबॉल कैप (baseball hats), इत्यादि काफी सस्ते दामों में मिल जाती हैं।

धूप या गर्मी की वजह से ही नहीं बल्कि स्टाइल और ट्रेंड की वजह से भी गोवा में टोपी पहनने को बढ़ावा दिया जाता है। यहां पर आपको दुनियाभर की स्टाइलिश टोपियां मिल जाएंगी जो आपको भारत के किसी भी कोने में नहीं मिलती हैं। इसलिए गोवा आएं हैं तो गोवा से सस्ती टोपियां जरूर खरीदें।

गोवा में सबसे सस्ता क्या मिलता है ? मसाले

गोवा मालाबार तट पर स्थित है, जो अपने उच्च-गुणवत्ता वाले मसालों के लिए जाना जाता है। यहां के स्थानीय लोग त्रिफला, इलायची, जायफल, लौंग, काली मिर्च और दालचीनी सहित विभिन्न प्रकार के मसाले उगाते हैं जो स्वस्थ के लिए भी बेहद लाभदायक माने जाते हैं।

यदि आप गोवा जा रहे हैं, तो मसालों को कैसे उगाया और काटा जाता है, इसके बारे में अधिक जानने के लिए किसी पास के मसाला बगीचे (Spice Garden) में जा सकते हैं।

आप गोवा के सबसे बड़े बाजार, मापुसा बाजार से भी मसाले खरीद सकते हैं जहां पर बहुत सस्ती कीमत में मसाले मिल जाते हैं। चूंकि यहां मसाले उगाए और तैयार किए जाते हैं तो आपको यहां पर कम कीमत में प्रीमियम क्वालिटी के मसाले मिलते हैं।

म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स

म्यूजिक और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के दीवाने हैं तो गोवा से सस्ते दामों में खरीदें बेहतरीन म्यूजिक Instruments और Music CDs. आपको यहां गिटार, वायलिन, पियानो, इत्यादि यहां की लोकल मार्केट से आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा पुर्तगाली और अन्य देशों के वादक यंत्र भी यहां उपलब्ध रहते हैं जिनकी विदेशों में अच्छी खासी डिमांड रहती है। इसलिए गोवा आए हैं तो यह मौका न छोड़ें।

गोवा में क्या सस्ता मिलता है ? Coconut based craft

गोवा में सबसे सस्ता क्या मिलता है

Coconut based craft से मतलब है नारियल बनी हुई चीज़ें जैसे टोपी, मैट्स, झाड़ू (broom), यहां तक कि फैशनेबल ड्रेसेस भी कोकोनट से बनाई जाती हैं। केवल लोकल लेवल पर ही नहीं बल्कि बिजनेस लेवल पर भी यहां पर नारियल वेस्ट से बनी हुई एक से बढ़कर एक स्टाइलिश प्रोडक्ट बनाए जाते हैं।

इसके अलावा घर के सजावट का सामान, बच्चों के खिलौने, डाइनिंग का सामान, इत्यादि भी कोकोनट क्राफ्ट का हिस्सा है। यहां पर आपको काफी सारे छोटे बड़े कोकोनट बेस्ड क्राफ्ट manufacturer मिल जाते हैं जो सस्ते दामों में इन्हे बेचते हैं। घर की सजावट के शौकीन हैं तो गोवा से ये सस्ता समान जरूर खरीदें।

आज आपने क्या सीखा ?

आज के आर्टिकल में आपने जाना गोवा में क्या सस्ता मिलता है (Goa mein kya sasta milta hai) और आपको गोवा में क्या खरीददारी करनी चाहिए। गोवा भारत के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट में से एक है और यहाँ पर आपको मसाले से लेकर शराब तक सभी चीज़ें सस्ते दाम में मिल जाती हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🏻

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post