Mederma Cream Uses In Hindi - चेहरे के दाग, धब्बे, चोट के निशान, सर्जरी के निशान, इत्यादि किसी को पसंद नही आते हैं। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा खिला हुआ हो और किसी भी प्रकार के दाग (Scar) मुक्त हो। दोस्तों, गुड न्यूज यह है कि यह कोई मुश्किल काम भी नहीं है, आज के समय में बाजार में ऐसी अनगिनत क्रीम हैं जो चेहरे को स्कार फ्री कर सकती हैं।
ऐसी ही एक क्रीम है मेडरमा क्रीम (Mederma cream in hindi). दाग या निशान किसी चोट की वजह से हो या किसी अन्य वजह से, मेडरमा क्रीम हर प्रकार से फायदेमंद होती है। आज आप जानेंगे मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान और मेडरमा क्रीम Price क्या है। आर्टिकल ध्यान से पूरा पढ़े क्योंकि यहां पर Mederma cream side effects in hindi भी बताया जा रहा है।
आपने हमेशा ध्यान दिया होगा कि मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी भी दवा या इलाज के बारे में पूरी जानकारी देती हूं ताकि आपको इसका पूरा फायदा मिले। इस आर्टिकल में मैं आपको मेडरमा क्रीम लगाने का तरीका क्या है और मेडरमा क्रीम कब लगाना चाहिए। जानकारी अच्छी लगे तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें इसकी आवश्यकता है।
मेडर्मा क्रीम क्या है ? Mederma Cream In Hindi
किसी भी प्रकार के चोट के निशान या दाग को हटाने के लिए मेडरमा क्रीम बेहद फायदेमंद और उपयोगी क्रीम है। यह 10% एक्वस अनियन एक्स्ट्रैक्ट (Onion Extract) यानी प्याज का अर्क और 1% एलेंटोइन (allantoin) जैसे एक्टिव इनग्रेडिएंट से मिलकर बनी है जो त्वचा को तेजी से रिकवर करती है और निखार लेकर आती है।
आपके शरीर के किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार का स्कार (Scar) हो जैसे जलने से, कटने से, चोट लगने से, सर्जरी, फोड़े फुंसी, इत्यादि सभी घाव व दाग को यह हटा सकता है।
यह कोई जादू नहीं है, ऐसा मेडरमा क्रीम में पाए जाने वाले घटक के कारण होता है जो कि धीरे धीरे लेकिन असरदार तरीके से काम करते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके गुण केवल दाग हटाने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि यह त्वचा को चिकना बनाने में भी उपयोगी है।
सिर्फ आपके लिए - ब्रैस्ट साइज कम करने के आयुर्वेदिक दवा, स्तन को बनाएं टाइट और सुडौल
मेडरमा क्रीम के उपयोग - Mederma Cream Uses In Hindi
मेडर्मा क्रीम एक टॉपिकल हर्बल प्रोडक्ट है जिसका उपयोग पुराने और नए निशानों, दाग धब्बों, जले कटे के दाग, इत्यादि की उपस्थिति को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह आपकी टूटी हुई त्वचा को स्वस्थ बनाता है और एक चमकदार त्वचा देता है।
आमतौर पर विभिन्न प्रकार के निशानों के लिए उपयोग किया जाता है, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
✔ मुँहासे के निशान
✔ सर्जिकल (Surgical) निशान
✔ जलन के निशान
✔ चोट या घाव के निशान
✔ खिंचाव के निशान
✔ फोड़े फुंसी के निशान
✔ चेहरे के सूजन और लालिमा को दूर करने में उपयोगी
✔ टूटी हुई कोशिकाओं को जोड़ने में सहायक
सिर्फ आपके लिए - स्किन में ग्लो लाने के 10 शानदार तरीके : चेहरे को बनाएं सुंदर
मेडरमा क्रीम के फायदे | Mederma Cream Benefits In Hindi
Mederma क्रीम त्वचा के निशान या घाव के निशान हटाने में फायदेमंद है और यह त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को चमकदार भी बनाता है। मेडरमा क्रीम निशानों और घाव पर तुरंत असर नहीं करता है बल्कि यह निशान को धीरे धीरे कम करता है। यदि आपको मेडरमा क्रीम लगाने का तरीका पता हो तो आप बहुत जल्द निशान से निजात पा सकते हैं।
हर्बल क्रीम मेडरमा क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और कब करना चाहिए जानने से पहले जान लेते हैं मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे Price क्या हैं :
मुँहासे के निशान में कारगर: मेडर्मा क्रीम मुँहासे के निशानों को कम करने में मदद कर सकती है, जो अक्सर त्वचा पर लाल, गड्ढेदार या ऊंचे निशान या काले रंगने धब्बे होते हैं।
सर्जरी से हुए निशान हटाने में: मेडर्मा क्रीम सर्जिकल निशानों को कम करने में उपयोगी होते हैं, जो अक्सर त्वचा पर गहरे, चिकने निशान होते हैं या गहरे घाव छोड़ जाते हैं।
जलन के निशान मिटाने में: मेडर्मा क्रीम जलन के निशानों को कम करने में मदद कर सकती है, जो अक्सर त्वचा पर लाल, खुजली वाले निशान होते हैं।
चोट के निशान दूर करने में फायदेमंद: मेडर्मा क्रीम चोट के निशानों को कम करने में मदद कर सकती है (mederma cream ke fayde), जो अक्सर त्वचा पर लाल या काला, सूजे हुए निशान होते हैं।
त्वचा को चिकना और चमकदार बनाने में फायदेमंद: यह त्वचा से डेड सेल्स यानी ऐसी कोशिकाएं जो मृत हो जाती हैं और अक्सर स्किन में दाग या निशान छोड़ जाती हैं, मेडरमा क्रीम इन सबको को हटाकर स्किन और चेहरे को खिला हुआ बनाता है।
मेडरमा क्रीम के नुकसान - Mederma cream side effects in hindi
मेडर्मा क्रीम एक हर्बल क्रीम है जिसमे प्राकृतिक तत्व के साथ बाहरी इंग्रेडिएंट्स भी मिश्रित किए जाते हैं, इसलिए संभव है कि यह हर व्यक्ति पर समान रूप से कार्य न करे। यदि आपको इसमें पाए जाने वाले इंग्रेडिएंट्स जैसे ऑनियन अर्क से किसी प्रकार की एलर्जी है तो यह क्रीम आपके लिए सुरक्षित नहीं है।
इसलिए आपको मेडरमा क्रीम के उपयोग से पहले डॉक्टर को सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इसके कोई भयंकर नुकसान नहीं होते हैं लेकिन उपयोग और फायदे के साथ, दवा के नुकसान की जानकारी होना भी आवश्यक है।
❌ एलर्जी की स्थिति में खुजली, त्वचा का लाल पड़ जाना
❌ चेहरे पर दाने निकलने की शिकायत हो सकती है
❌ सूजन या जलन भी मेडरमा क्रीम के साइड इफेक्ट्स के लक्षण हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह लें
❌ त्वचा शुष्क या ड्राई होने की शिकायत भी रहती है
सिर्फ आपके लिए - पिचके गालों को फुलाने की बेस्ट आयुर्वेदिक सिरप और क्रीम
मेडरमा क्रीम लगाने का तरीका - How to use mederma cream
यदि आप पहली बार मेडरमा क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसके उपयोग का उचित तरीका पता होना चाहिए। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं या फिर नीचे दिए गए दिशा निर्देशों पर भरोसा कर सकते हैं।
- क्रीम के इस्तेमाल से पहले अपने हाथों को और जिस स्थान पर क्रीम लगा रहे हैं उसे साफ़ कर के धो लें।
- धोने के बाद प्रभावित हिस्से को अच्छी तरह से सूखने दें।
- अब अपने हाथ में थोड़ी मात्रा में (आवश्यकतानुसार) क्रीम लें और प्रभावित हिस्से में लगाएं।
- प्रभावित हिस्से पर लगाए गए क्रीम धीरे धीरे हल्के हाथों से मलें।
- इसे तब तक मलते रहें जब तक यह त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए।
- त्वचा में अवशोषित होने पर यह अपना काम बेहतर तरीके से करती हैं और त्वचा के अंदर जाकर डेड सेल को रिमूव करती है और नए सेल का निर्माण करती है।
- ध्यान रखें कि आपको मेडरमा क्रीम (Mederma PM cream in hindi) को कटी-फटी त्वचा या खुले घावों पर नहीं लगाना है, इसका प्रयोग सिर्फ घाव को वजह से हुए निशान को हटाने के लिए करना है।
मेडरमा क्रीम कब लगाना चाहिए ? Mederma cream uses in hindi
मेडरमा क्रीम चेहरे पर हर प्रकार के निशान जैसे चोट, घाव, मुहांसे, इत्यादि को दूर कर त्वचा को चिकनी बनाता है। इस क्रीम का प्रयोग तब करना चाहिए जब चोट या किसी भी प्रकार का घाव पूरी तरह से भर गया हो और सिर्फ निशान रह गया हो। घाव या खुली चोट, कटी त्वचा पर मेडरमा क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि रह गए निशान पर ही करना चाहिए।
मेडरमा क्रीम प्राइस - Mederma PM Cream Price
Mederma PM क्रीम 10gm (१० ग्राम) के पैक में आता है जिसकी कीमत ₹485.00 है और यह आपको आसानी से अमेज़न स्टोर या फिर आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी। आप इसे Mederma PM Acne Scar Removal Cream के नाम से प्राप्त कर सकते हैं।
आप परेशान न हो या असुविधा का सामना न करना पड़े, मैंने अमेज़न का लिंक नीचे दिया है जहाँ से आप किफायती दाम में इसे खरीद सकते हैं। यह एक एफिलिएट लिंक है जिससे आपको डिस्काउंट मिल सकता है और मुझे थोड़ा कमीशन !
क्या मेडरमा पुराने निशान पर काम करता है ?
निश्चित रूप से, मेडरमा क्रीम नए और पुराने किसी भी प्रकार के निशान पर काम करता है। पुराने निशान को हटाने में 3 से 4 महीने लगते है जबकि नए निशान को यह 2 महीने के अंदर पूरी तरह से दूर कर देता है।
क्या मेडर्मा क्रीम स्ट्रेच मार्क्स के लिए काम करती है ?
मेडरमा क्रीम एक बेहतरीन स्कार रिमूवल क्रीम है जो स्ट्रेच मार्क्स के लिए भी कारगर क्रीम है और यह त्वचा से हर प्रकार के जले, कटे, चोट, स्ट्रेच मार्क्स निशान को हटा सकती है। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो डॉक्टर की राय लें।
मेडरमा क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है ?
मेडर्मा क्रीम एक टॉपिकल हर्बल प्रोडक्ट है जिसका उपयोग पुराने और नए निशानों, दाग धब्बों, जले कटे के दाग, इत्यादि की उपस्थिति को कम करने के लिए किया जाता है। यह त्वचा पर नए और पुराने हर प्रकार के निशान हटाने में कारगर है।
आज आपने क्या सीखा ?
आज के आर्टिकल में आपने सीखा मेडरमा क्रीम के उपयोग (Mederma Cream Uses In Hindi) के बारे में और मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जाना। अपनी त्वचा को पूरी तरह से दाग रहित बनाने और त्वचा से निशान हटाने में यह बहुत कारगर क्रीम है।
आपने इस आर्टिकल में जाना मेडरमा क्रीम कैसे लगाना चाहिए और कब लगाना चाहिए। फिर भी यदि आपको कोई सवाल है तो डॉक्टर से सलाह लें, हम कोई मेडिकल सलाह नहीं देते हैं और ना ही हम इसमें एक्सपर्ट हैं। या फिर आप कमेंट कर सकते हैं। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🏻
Post a Comment