7 बेस्ट वीय को गाढ़ा करने की दवा पतंजलि - वीर्य की कमी और पतलेपन को दूर करने के उपाय

वीय को गाढ़ा करने की दवा पतंजलि - वीर्य यानी स्पर्म का महत्व और वीर्य कितना गुणकारी होता, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस संसार का संचालन इसके बिना संभव नहीं है। वीय में करोड़ों की संख्या में शुक्राणु होते हैं जो पुरुषों की प्रजनन क्षमता के लिए जिम्मेदार होते हैं। जितना वीय गाढ़ा होगा उतने ही अधिक उसमे शुक्राणुओं की संख्या होगी।


लेकिन आज के समय में अधिकतर पुरुष कमजोर पेनिस और पतला वीर्य होने से परेशान हैं। इससे पुरुषों को बच्चे पैदा करने में तो दिक्कत होती ही है, साथ ही जन्म लेती हैं अनेक प्रकार की पौरूष शक्ति को कमजोर करने वाली बीमारियां जैसे शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, इत्यादि।

वीय को गाढ़ा करने की दवा पतंजलि

पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए तो मैं पहले ही आर्टिकल लिख चुकी हूं, आज हम जानेंगे वीर्य गाढ़ा करने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि और धातु गाढ़ा करने की दवा पतंजलि. वीय के पतलेपन से परेशान हैं तो यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

इसमें हम वीय गाढ़ा करने की पतंजलि की दवा के साथ ही घरेलू उपाय भी बता रहे हैं। ध्यान रखें कि जब हम वीय, वीर्य, धातु, स्पर्म, इत्यादि शब्द प्रयोग कर रहे हैं तो ये सभी शब्द एक ही हैं। यहां पर रीडर्स की समझ के लिए अलग अलग शब्दों का प्रयोग किया गया है।

वीय को गाढ़ा करने की दवा Patanjali


अधिकतर पुरुष वीर्य गाढ़ा करने की अंग्रेजी दवा और होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करते हैं जिनका तेजी से असर करने का दावा किया जाता है। लेकिन अंग्रेजी दवाइयां कहीं न कहीं शरीर को लंबे समय तक इस्तेमाल से नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए आज हम स्पर्म गाढ़ा करने की पतंजलि की दवा के बारे में बता रहे हैं। वीर्य या धातु गाढ़ा करने के लिए नीचे बताई गई दवाओं को जरूर आजमाएं।

वीर्य गाढ़ा करने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि है कौंच बीज चूर्ण

कौंच बीज चूर्ण वीय गाढ़ा करने की सबसे शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है और इसे द मैजिक वेलवेट बीन के नाम से भी जाना जाता है। वीर्य के पतलेपन का चाहे कोई भी कारण हो अधिक हस्तमैथुन या अधिक सहवास), कौंच बीज चूर्ण बहुत फायदेमंद साबित होता है।

यह केवल वीय को गाढ़ा ही नहीं करता बल्कि स्पर्म क्वालिटी को बढ़ाकर इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी समस्या को भी जड़ से खत्म करने में कारगर है। जो पुरुष शारीरिक कमजोरी की वजह से यौन संबंध बनाने की इच्छा नहीं रखते हैं, वे इसके इस्तेमाल से खोई शक्ति वापिस पा सकते हैं।

कौंच बीज का सेवन कैसे करें -

कौंच बीज के सेवन का सबसे उत्तम तरीका इसे गुनगुने दूध के साथ लेना है, अन्यथा आप गुनगुने पानी के साथ भी ले सकते हैं। सामान्य तौर पर एक समय में एक चम्मच चूर्ण का ही सेवन करना चाहिए, अधिक जानकारी आप हेल्थ एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं।

धातु गाढ़ा करने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल

यदि आप वीय को गाढ़ा करने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो एक बार अश्वशिला कैप्सूल जरूर अपनाएं जिसमे अश्वगंधा और शिलाजीत दोनों की ही गुणों का मिश्रण होता है। इसका मुख्य काम वीर्य के उत्पादन को बढ़ाना है जिससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता में तेजी से वृद्धि होती है और इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या दूर होती है।

दरअसल यह दवा पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार टेस्टेस्टोरॉन के लेवल को बढ़ा देता है जिससे पुरुषों में जोश के साथ ही स्फूर्ति भी कायम होती है। कहने का मतलब है कि आप अश्वशिला कैप्सूल का सेवन स्टैमिना बढ़ाने और कमजोरी दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कैसे करें - 

कैप्सूल अश्वशिला कैप्सूल का सेवन आप दिन में दो बार यानि सुबह और शाम को कर सकते हैं। एक बार में आपको एक ही कैप्सूल लेनी है जिसे आप गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।


वीय गाढ़ा करने की पतंजलि दवा चंद्रप्रभा वटी

चंद्रप्रभा वटी सम्पूर्ण शारीरिक विकास के लिए बहुत असरदार आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है जिसमे हरिद्रा, दारुक, अमृता, मुस्ता, इत्यादि जड़ी बूटियां पाई जाती हैं। जिन पुरुषों में अधिक हस्तमैथुन और गलत आदतों की वजह से वीर्य पतला हो जाता है या फिर वीर्य का नाश हो जाता है, वे पुरुष अपनी खोई हुई ताकत पा सकते हैं।

एक्सपर्ट्स की मानें चंद्रप्रभा वीर्य गाढ़ा करने की गोली का सेवन कुछ स्थितियों जैसे कमजोरी, बारंबार गर्भपात में महिलाएं भी कर सकती हैं लेकिन इसके लिए डॉक्टर की राय जरूरी है। शारीरिक कमजोरी, शीघ्रपतन, लो स्टेमिना की स्थिति में भी चंद्रप्रभा वटी लाभदायक सिद्ध होती है।

बीज गाढ़ा करने की दवा का सेवन कैसे करें

चंद्रप्रभा वटी का सेवन सामान्यतया सुबह और शाम दोनों ही समय किया जा सकता है। एक बार में आप जरूर के हिसाब से एक या दो गोलियां ले सकते हैं। उचित राय और खुराक के लिए डॉक्टर की राय लेना न भूलें।


धातु गाढ़ा करने की पतंजलि टैबलेट यौवनामृत वटी | Dhatu gadha karne ki ayurvedic dawa

यौवनामृत वटी धातु यानी गाढ़ा करने की बहुत असरकारी दवा है और साथ ही यह शीघ्रपतन की समस्या से भी निजात दिलाने में सक्षम है। वीर गाढ़ा करने की दवा यौवनामृत वटी में शिलाजीत और अकरकारा जैसी शक्तिशाली औषधियां होती हैं जो वीर्य गाढ़ा करने के अलावा वीर्य शोधन का कार्य भी करते हैं।

अक्सर यौन कमजोरी की वजह से पुरुष देर तक नहीं टिक पाते हैं और बहुत जल्दी उनका वीर्यपात हो जाता है जिसका असर उनके रिश्ते में भी दिखाई देने लगता है। इसमें पाई जानी वाली जड़ी बूटियां शारीरिक थकान को मिटाकर जोश बढ़ाती हैं और पुरुषों के देर तक टिकने की क्षमता यानी स्टैमिना को बढ़ाती हैं।

पतंजलि यौवनामृत वटी का सेवन कैसे करें -

इसकी एक एक टैबलेट आप रोजाना सुबह और शाम खाने के बाद गुनगुने दूध या पानी के साथ ले सकते हैं। कुछ डॉक्टर इसे केवल एक समय रात्रि में लेने की सलाह देते हैं। इसलिए डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श पर ही दवा का सेवन करें।

पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण

आपको बता दें कि वीर्य या स्पर्म को ही बीज कहा जाता है जिसे अश्वगंधा चूर्ण के रोजाना सेवन गाढ़ा किया जा सकता है। अश्वगंधा चूर्ण का प्रयोग पुरातन काल से मानव यौन कमजोरी को दूर करने और वीर्य बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा की तरह प्रयोग करता आ रहा है क्योंकि ये औषधि किसी कम्पनी या फैक्टिरी में नहीं बनाई जाती बल्कि प्राकर्तिक रूप से उपलब्ध रहती है।

अश्वगंधा चूर्ण अनेक प्रकार के पौरुष बिमारियों को दूर करने में भी कारगर है जैसे पेनिस का ढीलापन, शीघ्रपतन, यौन अनिच्छा, पतला वीर्य, इत्यादि। आप चाहे शारीरिक रूप से कमजोर हैं चाहे वह गलत आदतो की वजह से हो या फिर हस्तमैथुन की वजह से, आप इसके सेवन से अपनी मर्दाना ताकत वापिस पा सकते हैं।

अश्वगंधा का सेवन कैसे करें -

अश्वगंधा का सेवन बहुत ही आसान है, आपको एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण लेना है जिसे आप गुनगुने पानी या दूध में मिलाकर खा सकते हैं। यदि आप अधिक कमजोरी महसूस करते हैं तो डॉक्टर की राय पर रोजाना अधिक चूर्ण भी ले सकते हैं।

पतले वीर्य को गाढ़ा करने की दवा Patanjali सफेद मूसली चूर्ण

सफेद मूसली सामान्य तौर पर जंगलों में पाई जाने वाली जड़ी बूटी है जो बेहद ही शक्तिशाली होती है इसलिए इसे हर्बल वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है। मूसली चूर्ण को अश्वगंधा, गोखरू, हरीतकी, तेजपात, चित्रक, बंग भस्म, अकरकरा, इत्यादि अन्य असरकारी बूटियों से मिलाकर तैयार किया जाता है।

पतंजलि सफेद मूसली चूर्ण को वीय गाढ़ा करने की रामबाण दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा यह पुरुषों की सभी प्रकार की शारीरिक कमजोरी जैसे पेनिस का छोटा या ढीला होना, समय से पहले वीर्य गिरने से असंतुष्टि होना, स्वप्नदोष होना, इत्यादि में प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि यह सुरक्षित है फिर भी डॉक्टर की राय से पीछे नहीं हटना चाहिए।

सफेद मूसली चूर्ण पतंजलि का सेवन कैसे करें

सफेद मूसली चूर्ण का सेवन आपको अन्य चूर्ण की तरह ही करना है जिसमे आपको करीब एक चम्मच चूर्ण ले लेना है और इस गुनगुने पानी या दूध (जो भी उपलब्ध हो) के साथ सेवन कर लेना है। आप चाहे तो इसे फफकी मारकर (पहले चूर्ण लेना फिर पानी पीना) की तरह भी ले सकते हैं। इसका सेवन रोजाना रात को खाने के बाद ही करना चाहिए।

शिलाजीत कैप्सूल

हिमालय की चट्टानों में पाया जाने वाला शिलाजीत काला और चिपचिपा पदार्थ होता है जो आपके पेनिस और पुरुष दोनों को ही चट्टान की तरह मजबूत बनाने की क्षमता रखता है। शिलाजीत को यदि संतुलित आहार के साथ रोजाना लिया जाए तो यह पुरुषों की ताकत बढ़ाने और वीर्य बढ़ाने की सबसे शक्तिशाली दवा साबित होती है।

पतंजलि शिलाजीत पुरुषों में टेस्टेस्टोरॉन की मात्रा बढ़ाने और अन्य जरूरी हार्मोन में वृद्धि करने में उपयोग में लाया जाता है। ये हार्मोन न केवल वीर्य के उत्पादन को बढ़ाता है बल्कि पहले से मौजूद वीय के शोधन और क्वालिटी को बेहतर करने का काम भी करता है।

वीय को गाढ़ा करने की आयुर्वेदिक दवा का सेवन कैसे करें -

शिलाजीत कैप्सूल को आप गुनगुने या सादे पानी के साथ दिन में दो बार ले सकते हैं। इसकी बार में एक ही कैप्सूल लेना चाहिए और खाने के बाद लेना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक की सलाह लेना न भूलें।

नोट - हमें इस विषय में कोई मेडिकल विशेषज्ञता हासिल नहीं है और न ही हम किसी दवा के सेवन की सलाह देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ इंटरनेट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है।

वीर्य के पतलेपन का क्या कारण है ?

स्पर्म पुरुषों के शरीर का बहुत जरूरी द्रव्य है जो मुख्यतः पुरुषों की यौन और मर्दाना ताकत के लिए जिम्मेदार होता है। पुरुषों की प्रजनन क्षमता में भी वीर्य बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन वीर्य के पतले होने की वजह पुरुषों को नपुंसकता के साथ ही अनेक बीमारियां घेर लेती हैं।

जब आप वीर्य बढ़ाने की दवा या गाढ़ा करने की दवा की बात करते हैं तो आपको वीर्य के गाढ़ा न होने के निम्नलिखित कारण पता होना चाहिए - 

कम शुक्राणु संख्या: कम शुक्राणु संख्या के कारण शुक्राणु पतले हो सकते हैं, क्योंकि उनका समर्थन करने के लिए कम सेमिनल तरल पदार्थ होता है।

वैरिकोसेले: वैरिकोसेले अंडकोश की नसों में एक प्रकार का सूजन है और किसी को भी हो सकता है। यह वृषणों में रक्त के प्रवाह को कम कर सकता है, जो शुक्राणु उत्पादन और गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है।

जिंक की कमी: जस्ता यानी जिंक शुक्राणु उत्पादन के लिए और उसकी क्वालिटी के लिए एक आवश्यक खनिज है। जिंक की कमी से शुक्राणु की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में कमी आ सकती है।

प्रतिगामी स्खलन: प्रतिगामी स्खलन एक अजीब स्थिति है जिसमें स्खलन के दौरान वीर्य मूत्राशय में प्रवेश करता है बजाय कि वह पेनिस से बाहर निकलता है। यह शुक्राणु को बहुत पतला बना सकता है, क्योंकि वे मूत्र के साथ मिश्रित होते हैं।

हस्तमैथुन : हस्तमैथुन बहुत बड़ा कारण है वीर्य के पतले होने का और यह महिला या पुरुष दोनों में ही लागू होता है। मास्टरबेशन की वजह से क्वालिटी स्पर्म का नाश होता है और धीरे धीरे यह पतला होता जाता है। नीचे बताए गए कुछ वीर्य गाढ़ा करने के घरेलू उपाय के द्वारा इसे फिर से प्राप्त किया जा सकता है।

कुछ दवाएं: कुछ दवाएं, जैसे कि कुछ एंटीबायोटिक्स, एंटीडिप्रेसेंट्स और कीमोथेरेपी दवाएं, शुक्राणु उत्पादन और गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं।

वीय को गाढ़ा करने का उपाय घरेलु - बीज गाढ़ा कैसे करें

वीर्य को गाढ़ा करने या वीय को बढ़ाने के उपाय बहुत सरल हैं यदि आप लगातार इस पर काम करें तो। सबसे पहले आपको मास्टरबेशन जैसी गलत आदतों का त्याग करना होगा जो सबसे अधिक जिम्मेदार हैं। इसके लिए आपको अपने मन को मजबूत करना होगा कि आप ये अब नहीं करेंगे क्योंकि इससे भयंकर नुकसान हो सकते हैं।

धातु गाढ़ा करने और स्पर्म क्वालिटी बढ़ाने के लिए कई घरेलू उपाय हैं, जिनमें शामिल हैं:

✔ स्वस्थ आहार: एक स्वस्थ आहार जो विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हो, वह स्पर्म क्वालिटी में सुधार कर सकता है और वीर को गाढ़ा कर सकता है। कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका सेवन करने से स्पर्म क्वालिटी में सुधार हो सकता है, जिनमें शामिल हैं:
  • अनार
  • कद्दू के बीज
  • लहसुन
  • विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे संतरे, नींबू, ब्रोकोली, लाल मिर्च, टमाटर, इत्यादि।
  • विटामिन ई से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बादाम, अखरोट, पालक, अंडे, जैतून का तेल

✔ रोजाना व्यायाम: नियमित व्यायाम स्पर्म क्वालिटी में सुधार कर सकता है। व्यायाम टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जो शुक्राणुओं के उत्पादन के लिए आवश्यक है।

✔ तनाव कम करना: तनाव स्पर्म क्वालिटी को कम करने के साथ ही वीर्य को पतला भी कर सकता है। तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान या अन्य विश्राम तकनीकों का अभ्यास करें।

✔ धूम्रपान और शराब का सेवन कम करना: धूम्रपान और शराब का सेवन स्पर्म क्वालिटी को कम कर सकता है और यह वैज्ञानिकों द्द्वारा प्रमाणित है। यदि आप धूम्रपान या शराब का सेवन करते हैं, तो इसे कम करने या छोड़ने का प्रयास करें।

✔ पर्याप्त नींद लेना: पर्याप्त नींद लेना स्पर्म क्वालिटी में सुधार कर सकता है। पुरुषों को हर रात 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

✔ देर तक बैठे रहने और गंदी वीडियो देखने की बुरी आदतें जितने जल्दी छोड़ दें उतना बेहतर होगा।

आज आपने क्या सीखा ?

आज के आर्टिकल में आपने जाना वीय को गाढ़ा करने की दवा पतंजलि जो बेहद सुरक्षित और असरकारी मानी जाती हैं। हमने आपके 7 बेस्ट वीर्य गाढ़ा करने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali के बारे में जाना जो वीर गाढ़ा करने के साथ ही अन्य पौरुष कमजोरी को दूर करने में उपयोग की जा सकती हैं।

ध्यान रखें कि ये सभी दवाइयां पतंजलि आयुर्वेद कंपनी द्वारा निर्मित हैं जिनके साइड इफेक्ट्स की संभावना न के बराबर है लेकिन फिर भी आपको इनका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए। किस व्यक्ति को दवा की कितनी मात्रा की जरूरत है, इसका सटीक निर्धारण चिकित्सक द्वारा ही संभव है। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏

1 Comments

  1. Mam, apke article se bahut madad milti hai. Apko mail kiya hai, please reply kare

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post